Franchise

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

डेयरी उत्पाद में Amul ( Anand Milk Unions Limited ) एक लोकप्रिय ब्रांड है और इंडिया के अन्दर सबसे भरोसेमंद डेरी प्रोडक्ट कंपनी है “अमूल ने भारत की White Revolution को बढ़ावा दिया, जिसने देश को दूध और दूध उत्पादों का दुनिया का सबसे बड़ा Producer बना दिया Butter Market में अमूल का 85 % हिस्सा है (Amul Parlour Franchise Hindi)

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi

Image Source – Google | Images By- amul.com

और Cheese मार्किट में यह कंपनी लीडर है आज इस कंपनी के उपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते है इस कंपनी का फेमस स्लोगन The Test of India है और आज कंपनी के इंडिया में लगभग 7200 आउटलेट और 800 पार्लर हैं और कंपनी का कुछ साल का टारगेट बताए तो कंपनी के  आने वाले कुछ साल के अन्दर 10,000  आउटलेट ओपन करने जा रही है तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करने का सबसे बाद मौका है तो कोई भी इस कंपनी की फ़्रेंचाइज़िंग लेकर अपना बिज़नस शुरु कर सकता है आज इस artical में हम आपको Amul Franchise के बारे में बतायेंगे |

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi

अमूल फ्रेंचाइजी क्या है (Amul Parlour Franchise Hindi)

What IsAmul Parlour Franchise Hindi Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है  बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसके बदले पैसे लेती है

Image Source – Google | Images By- amul.com

जिस से इनका नेटवर्क भी बढ़ता है और ज्यादा कमाई भी होती है  इसे Franchise कहते  है इसी तरह अमूल भी अपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपनी Franchise देती है और Amul Franchise के अन्दर कंपनी अपने प्रिफेयरड आउटलेट ओपन करवाती है जिसके अन्दर amul के सभी प्रोडक्ट बेचे जाते है या आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की Franchise देती है उसके अन्दर सिर्फ ice cream बेचीं जाती है तो कोई भी Franchise ले सकते है |

Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi

अमूल फ्रेंचाइजी के प्रकार (Type Of Amul Franchise Hindi)

Type Of Amul Franchise Hindi अमूल कंपनी के प्रोडक्ट बहुत है इसलिए कंपनी 2 प्रकार की  Franchise देती है जिसके अन्दर इन्वेस्टमेंट भी अलग अलग करनी पड़ती है जैसे :-

  • Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk
  • Amul Ice-Cream Scooping Parlour

  1. अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क:-  इस प्रकार की Franchise के अन्दर सभी आउटलेट्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट बेचे जाते है और यह आउटलेट्स रेलवे स्टेशन या किसी मार्किट के अन्दर ओपन कर सकते है इसमें बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
  2. Amul आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर:-  इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर ice cream पार्लर ओपन कर सकते है इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और किसी मार्किट या कंही भी ice cream पार्लर ओपन कर सकते है |

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए निवेश  (Amul Franchise Cost Hindi)

Amul Franchise Cost Hindi यदि अमूल फ्रेंचाइजी के अन्दर निवेश की बात करे तो वह फ्रैंचाइज़ी के उपर निर्भर करती है अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है एक एक करके दोनों की बात करते है

KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India

Image Source – Google | Images By- amul.com

अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की लागत ( Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk):- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इन्वेस्टमेंट ब्रांड फीस और जगह के उपर निर्भर करती है यदि जमीन खुद की है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जमीन खुद की नही और जमीन खरीदनी पद जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पद जाएगी |

  • Break up = Non-Refundable Brand Security – Rs 25,000 /
  • Renovation – Rs 100,000 (approx.) /
  • Equipments – Rs 70,000 (approx.) plus incidental cost.

Total Investment :- Rs. 2 Lakh To 3 Lakh

आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर ( Amul Ice-Cream Scooping Parlour ):- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ice cream के लिए अच्छे Equipment की जरुरत पड़ती है और इसमें इसके अन्दर जगह की भी ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर कस्टमर बैठकर ice cream का आनंद लेंगे

  • Break up = Non-Refundable
  • Brand Security – Rs 50,000
  • Renovation – Rs 4,00,000 (approx.)
  • Equipments – Rs 1,50,000 (approx.) plus incidental cost.

Total Investment :- Rs. 5 Lakh To 8 Lakh

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए जमीन  ( Land For Amul Franchise Hindi)

यदि कोई भी अमूल की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है उसके लिए अच्छी जमीन अच्छी लोकेशन के उपर होनी चाहिए क्योकि कंपनी लोकेशन और जगह देखती है उसके बाद franchise देती है तो दोनों प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के लिए अलग अलग जगह की डिमांड होती है |

Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi

Amul प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क के लिए जगह :- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कई प्रोडक्ट रखने पड़ते है लेकिन कम जमीन की जरुर पड़ती है इसके कम से कम 200 square feet से 400 स्क्वायर feet जगह की जरुरत पड़ती है लेकिन जितने ज्यादा प्रोडक्ट रखेंगे उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी |

Amul आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर:-इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके ice cream पार्लर ओपन करना पड़ता है और वंहा कस्टमर बैठकर सभी चीजे खायेंगे तो उसके लिए अच्छी जगह की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर कम से 500 square feet से 600 square feet तक जमीन होनी चाहिए लेकिन इसके अन्दर आप दुसरे प्रोडक्ट भी रख सकते है जैसे कूल ड्रिक या कोई और खाने की चीजे तो इतनी जमीन होनी चाहिए की आप अच्छे से बिज़नस कर पाए |

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए  जरुरी  Document (Amul Parlour Franchise Hindi Document )

Document Requirement of Amul Franchise:-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi

Amul Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Apply Online For Amul Franchise यदि Amul Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है

  1. सबसे पहले Amul की ऑफिसियल वेबसाइट https://amul.com/ के उपर जाये |
  2. Home पेज पर  B2B का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे उसके ऊपर क्लिक करे

3. B2B  क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन आएंगे |

4. अब Amul Parlours के ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने कुछ आप्शन और दिखाई देंगे |

5 . दिए आप्शन में से आप Online Form for Amul Parlour के उपर क्लिक करे |

6. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |

7. Form के अन्दर मांगी गयी सारी जानकारी भरे सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करे |

8. सभी जानकारी भरने के बाद Submit करे |

9.अब आपकी सारी जानकारी कंपनी के पास चली जाएगी और यदि कंपनी को आपकी लोकेशन सही लगी तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |

GoMechanic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले GoMechanic Franchise Hindi India

Amul Franchise के अन्दर रिटर्न

यदि amul फ्रैंचाइज़ी के अन्दर रिटर्न की बात करे तो अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क के अन्दर अलग से रिटर्न मिलेगा और अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर के अन्दर अलग से रिटर्न मिलेगा जैसे :-

अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क :- यदि amul अपने अमूल प्रिफेयरड आउटलेट रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क से अपने प्रोडक्ट बेचता है तो उसके अन्दर सबी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है जैसे MRP पर एवरेज returns 2.5% मिलेगा. milk products पर आपको MRP. पर एवरेज returns 10%, दिया जाएगा. इसके अलावा Amul कंपनी की आइसक्रीम पर आपको एमआरपी पर एवरेज return 20% दिया जाता है |

  • Pouch Milk – 2.5%,
  • Milk Products – 10%,
  • Ice Cream – 20%

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर :- यदि आप amul की आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर ओपन करना चाहते तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है जैसे जैसे Pre-Packed आइसक्रीम बेचने पर आपको 20 % एवरेज Returns ऑन MRP पर मिलेगा. Amul company की आइसक्रीम बेचने के अलावा अगर आप इस कंपनी द्वारा बनाए गए अन्य products. को इस पार्लर में बेचते हैं. तो आपको उन उत्पादों पर एवरेज Returns ऑन MRP 10% दिया जाएगा.

अगर आप shakes, pizzas, sandwiches, burgers, hot chocolate drinks, coffee, बेचते हैं. तो आपको इन समानों की बिक्री पर 50% Returns मिलेगा.

  • Pre Packed Ice Cream 20%
  • Other products of the company 10%
  •  Shakes, Pizzas, Sandwiches, Burgers, Hot Chocolate Drinks, Coffee
    and etc. 50%

Hitachi का एटीएम कैसे लगवाए Hitachi ATM Franchise Apply 2021

 अमूल की ओर से की जाएगी मदद- (Amul Parlour Franchise Hindi Company Help)

यदि कोई भी amul की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहता है तो कंपनी इसमें पूरी पूरी सहायता करता है इसमें कंपनी पार्लर बनाने और उसके डेकोरेशन के लिए हेल्प करती है और पार्लर के लिए उपकरण खरीदने में भी कंपनी हेल्प करती है और पार्लर के प्रमोशन में भी कंपनी पूरी पूरी हेल्प करती है

अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद (Amul Products)

आज amul बहुत से  product बाजार में बेचे जा रहे हैं और इन उत्पादों का लोगों द्वारा काफी अधिक इस्तेमाल भी किया जाता है. इस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले कुछ प्रोडक्ट के नाम इस प्रकार हैं.

  • अमूल दूध,
  • ब्रेड स्प्रेड,
  • चीज़,
  • बेवरेजेज
  • आइसक्रीम,
  • पनीर,
  • दही,
  • घी,
  • मिल्क पाउडर,
  • चॉकलेट्स
  • पाउच मिल्क ,
  • फ्रेश क्रीम और इत्यादि.

Amul Company Franchise Contact Address & Contact Number

Head Office Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation,
PO Box 10, Amul Dairy Road, Anand 388 001, Gujarat, India
Phone nos (+91) (2692) 258506, 258507, 258508, 258509
Fax no. (+91) (2692) 240208, 240185
Email: Corporate: gcmmf@amul.coop
Exports: export@amul.coop
Customer Care: customercare@amul.coop
Consumer Helpline: 1800-258-3333

V – Bazaar शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले V – Bazaar Franchise Hindi

FAQs on Amul Parlours

Q.1 . अमूल पार्लर बनाने के लिए मुझे क्या करना होगा?
Ans.

  • 100-300 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए
  •  2. से 2.5 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए

Q.2 . अमूल फ्रैंचाइज़ी लेने से मुझे कितना मार्जिन मिल सकता है?
Ans. 1. आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर प्रॉफिट मार्जिन :-

  • प्री पैक्ड आइसक्रीम 20%
  • कंपनी के अन्य उत्पादों पर 10%
  • शेक्स, पिज़्ज़ाज़, सैंडविचेज़, बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक,कॉफी और इत्यादि 50%

2. अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क

  • मिल्क प्रोडक्ट्स 10%
  • आइसक्रीम 20%
  • पाउच मिल्क 2.5%

Q.3 . क्या अमूल फ्रैंचाइज़ी लाभदायक है?
Ans. हा थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा बिज़नस है

Q.3 . अमूल पार्लर के लिए franchise की लागत क्या है?
Ans.

  1. Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk

Break up = Non-Refundable
Brand Security – Rs 25,000
Renovation – Rs 100,000 (approx.)
Equipments – Rs 70,000 (approx.) plus incidental cost.

2. Amul Ice-Cream Scooping Parlour

Break up = Non-Refundable
Brand Security – Rs 50,000
Renovation – Rs 4,00,000 (approx.)
Equipments – Rs 1,50,000 (approx.) plus incidental cost.

Q.4 . क्या अमूल आइसक्रीम वितरण प्राप्त करना लाभदायक है?
Ans. हा थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा बिज़नस है

Q.5 . अमूल फ्रैंचाइज़ी में निवेश और लाभ क्या है?
Ans. 1. आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर प्रॉफिट मार्जिन :-

  • प्री पैक्ड आइसक्रीम 20%
  • कंपनी के अन्य उत्पादों पर 10%
  • शेक्स, पिज़्ज़ाज़, सैंडविचेज़, बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक,कॉफी और इत्यादि 50%

2. अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क

  • मिल्क प्रोडक्ट्स 10%
  • आइसक्रीम 20%
  • पाउच मिल्क 2.5%

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading