Business

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप कैसे शुरू करें Automobile Spare Parts Business Hindi

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप कैसे शुरू करें Automobile Spare Parts Business Hindi

Automobile spare parts business franchise Automobile मोबाइल इंडस्ट्री में कार स्पेयर पार्ट की शॉप का बिज़नस भी बहुत अच्छा बिज़नेस है यह एक low investment और रिस्क फ्री बिज़नेस है.यदि कोई बिज़नेस करना पसंद है और उसका ऑटोमोबाइल industry में इंट्रेस्ट है तो वही एक कार स्पेयर पार्ट शॉप खोल सकता है क्योंकि आज के टाइम में आपको हर जगह कार, मोटरसाइकिल देखने को मिलती है क्योकि यह हमारी जरुरत बन गयी है हमे कही भी जाना हो जैसे शॉपिंग ,जॉब तो हम कार या बाइक का यूज़ करते है.क्योंकि आज की इस बिजी लाइफ में टाइम की कमी सभी के पास है और सभी अपना काम जल्दी करना चाहते है. इसलिए वह किसी भी मोटरबाइक या कार का इस्तेमाल करते है इसलिए यदि इंडिया के अंदर रोड के ऊपर देखे तो एक सेकंड भी खली नहीं रहते है

इंडिया में व्हीकल की इतनी आबादी है की आप Automobile कार’स स्पेयर पार्ट बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है आप इस बात का बेनेफिट्स ले सकते है एक स्पेयर पार्ट्स की शॉप ओपन करके लेकिन स्पेयर पार्ट की शॉप ऐसे ही नही कर सकते है इसके लिए कार के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए .तभी आप कार के पार्ट को सेल कर सकते है और आप को बता दे की कोई भी कस्टमर को संतुस्ट करना बहुत मुश्किल है उसको जो भी पार्ट सेल किया जाता है उसके बारे अच्छी टिप्स दे तो वह दुबारा आएगा वरना तो वह प्रोडक्ट और दूसरी शॉप से भी खरीद सकता है.तो आज आपको बताएँगे की आप कैसे एक ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप स्टार्ट कर सकते है और ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितनी करनी पड़ती है कार मेंटेनेंस टिप्स भी देंगे | Automobile Spare Parts Business Hindi

ये भी देखे :- सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर शॉप बिज़नेस  के लिए जरूरी चीजे

Automobile Spare Parts Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत  पड़ती है और यदि Local Products Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर शॉप बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Automobile Spare Parts Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Automobile Spare Parts Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Automobile Spare Parts Shop Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

  • Shop & Godown Cost :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5  Lakhs  
  • Other Cost :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5   Lakhs To Rs. 10 Lakhs

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर शॉप बिज़नेस के लिए जमीन

Land For Automobile Spare Parts Shop Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Automobile Spare Parts Shop Business kaise kare ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है  लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर Automobile Spare Parts Shop   शॉप  को करना चाहते है तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सकेAutomobile  ke  saman wholesale

Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर शॉप बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Automobile Spare Parts Shop Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स प्रोडक्ट लिस्ट

  • Battery
  • Brakes
  • Axle
  • Fuel Injector
  • Piston
  • A/C Compressor
  • Radiator
  • Engine Fan
  • Clutch
  • Car Jack
  • Spare Tire
  • Transmission
  • Shock Absorbers
  • Air Filter
  • Spark Plug
  • Catalytic Converter
  • Muffler
  • Tire Pressure Gauge
  • Alternator
  • Power Steering Fluid

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप के लिए समान कहाँ से खरीदे?

Where to Buy Automobile Spare Parts Shop item  :- यदि आप Automobile Spare Parts Shop का बिज़नेस के लिए Automobile Spare Parts Shop  खरीदना चाहते है तो इसके लिए सीधा फैक्ट्री से लाइट खरीदे और फैक्ट्री से न खरीदना चाहे तो इसके लिए आज Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप Automobile Spare Parts Shop बहुत सस्ते रेट में मिल जाते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से प्रोडक्ट खरीद सकते है  क्यों के अगर आपको सही दाम पे माल मिलेगा तभी आप ग्राहक सही दाम पे सामान उपलब्ध करा सकेंगे। इसलिए सही सप्लायर या होलसेलर का पता लगाने के लिए आप इस धंधे से जुड़े लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी लें |

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप बिज़नेस  के अन्दर प्रॉफिट Electronic Shop Business ideas

Profit Margin InAutomobile Spare Parts item business :- इस बिज़नेस के अन्दर 30 % से 50% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है और जितनी ज्यादा सेल उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा इस कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये |

ऑटोमोबाइल कार स्पेयर पार्ट्स शॉप कैसे स्टार्ट करे Automobile Spare Parts Business Hindi

1. सबसे पहले आप को अपने स्टेट में यह जानकारी पता करनी होगी कि Automobile कार स्पेयर पार्ट्स आइटम होलसेल रेट पर कहा मिलते है जैसे दिल्ली में कश्मीरी गेट पर कार स्पेयर पार्ट होलसेल मार्किट है और सेकंड हैंड कार’स स्पेयर पार्ट्स हमे जामा मस्जिद और मायापूरी में मिल जाता है
यह मैंने दिल्ली का बताया है और आपको अपने स्टेट का पता करना होगा.यह पता करने का सबसे तरीक है आप कार वर्क शॉप पर जाये और मैकेनिक से जानकारी हासिल कर सकते है हर मैकेनिक को पता होता है की उनके स्टेट में कार स्पेयर पार्ट्स की होलसेल मार्किट कहा है

2. उसके बाद आपको वंहा उस एरिया की ऑटोमोबाइल शॉप जाकर मैकेनिक से बात करनी होगी और उनको बताना चाहिए की आप उस एरिया में स्पेयर पार्ट की शॉप कर रहे है . और ध्यान दे की आप शॉप के मालिक से बात न करे आप उसके अंदर काम करने वाले मैकेनिक से बात करे. और उस से अच्छे रिलेशन बनाये.

3. उसके बाद आपको एक अच्छा सा काम करने वाला और एक्सपीरियंस वाला सर्वेंट चाहिए आप चाहे तो शॉप सर्वेंट को सैलरी पर रख सकते है और या आप उससे कमिशन पर भी रख सकते है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है.

4. अब आप को एक शॉप की जरूरत है अगर आप के पास शॉप स्पेस है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो आपको एक शॉप रेंट पर लेनी होगी तभी आप उसके अंदर अपना समान रख सकते है

5. उसके बाद आपको अपनी शॉप की थोड़ी बहुत मार्केटिंग करनी होगी और आप कस्टमर के साथ अच्छा रेलशन रखे और ये मत सोचें कि एक दम सेअच्छे कस्टमर आने लगेंगे आप थोड़े दिन तक थोड़े कस्टमर से काम चलाये आपका मार्किट में रिलेशन अच्छा होगा तो कस्टमर की लाइन अपने आप लग जाएगी

कम से कम कितने पैसे में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जब आप Automobile कार’ स्पेयर पार्ट्स शॉप की स्टार्टिंग करते है तो आपको अपनी शॉप के अंदर कम से कम 1.50 से 2.50 लाख तक का आइटम्स डालने पड़ते है
जैसे deisel car patrol car engine ole, break ole, coolate, nut bult, break sho, piston ring, 7 se 10 bumpper alag alag car ke, head gas kit, packing kit, water pump, car battery, male female copler , Car’s engine se related items इस तरीके की कई आइटम ऐड करने पड़ते है.

ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिजनेस के लाभ

Automobile Spare Parts Ke Benefits

1. ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिज़नेस में आपको हर दिन कुछ नया सिखने को मिलता है क्योंकि आपके पास हर दिन नए कस्टमर आते है जिससे आपको उनसे कोई न कोई अलग बात सुने को मिलती है ..

2. Automobile Spare Parts Business  एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा ही बढ़ता है क्योंकि कभी कार और मोटरबाइक की डिमांड कम नहीं हो सकती है आने वाले टाइम में यह ज्यादा ही होगी.

3. ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिज़नेस में आप loss में नही जा सकते है यदि आपको कुछ स्पेयर पार्ट का काम आता है तो आप साथ एक दो अच्छे मैकेनिक रखकर साथ कार सर्विसेज का काम भी कर सकते है

4. Automobile Spare Parts Business से आप अपना और अपनी फॅमिली का फ्यूचर भी बना सकते है और साथ मैं अपने रिलेटिव को अपने साथ शॉप पर रख कर काम कर सकते है और अपने बिज़नेस को लार्ज बना सकते है .

5. Automobile Spare Parts Business  में इनकम बहुत अच्छी है यदि आपकी शॉप पर अच्छे कस्टमर है तो आपकी शॉप से आपको अच्छे प्रॉफिट होगा.

ऑटोमोबाइल कार’स स्पेयर पार्ट्स बिज़नेस को सक्सेसफुल कैसे करे Automobile Spare Parts Business Hindi

यदि आपको अच्छी ऑटोमोबाइल शॉप ओपन कर रहे है और आपको अपना बिज़नेस सक्सेस करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि कोई भी बिज़नेस ऐसे ही सक्सेस नहीं होता उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है तभी आप कोई बिज़नस को सक्सेस कर सकते है तो यदि अपने ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट का शॉप का बिज़नेस किया है तो आप अपनी Automobile स्पेयर पार्ट्स शॉप ऐसे प्लेस पर ओपन करे जंहा रोड है.

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस कैसे शुरु करे

और एक बात का ध्यान रखें की आपकी शॉप ऑटो मार्केट के पास होनी चाहिए और इस बात का ध्यान रखे और एक बात का ध्यान रखें की आपकी शॉप ऑटो मार्केट के पास होनी चाहिए और इस बात का ध्यान रखे Automobile Spare Parts Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading