Last updated on December 4th, 2023 at 02:15 pm
Bata फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Bata Showroom Franchise Hindi
Bata एक इंडियन Favorite फुटवियर ब्रांड है यह Bata Shoe Organization.का part है जो 1931 में शुरु की गयी थी यह दुनिया की सबसे पुरानी जूता निर्माण कंपनी में से एक है कंपनी 88 वर्षों से भारत में मौजूद है यह देश का सबसे बड़ी फुटवियर कंपनी है आज इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; हैंड बैग, बेल्ट, क्लच और स्कार्फ शामिल हैं, और पुरुषों के लिए, जिनमें शू केयर उत्पाद, पर्स और बेल्ट शामिल हैं। इसके ब्रांडों में बाटा, बाटा कॉम्फिट, बबलगमर्स, हश पप्पीज, पावर, वेनब्रेनर और नेचुरलाइज़र शामिल हैं |
Shree Cement एजेंसी (डीलरशिप) कैसे ले Shree Cement Dealership Hindi
Image Source – Google | Images By- https://www.justdial.com/यह कंपनी 70 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इस कंपनी ने आज 5300+ स्टोर ओपन करवा रखे है और लगभग 30,000 डीलरों के माध्यम से यह अपने कस्टमर की डिमांड को पूरा करती है और अब कंपनी अपने अपने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाने और अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपने स्टोर ओपन करवा रही है तो कोई भी person जो Bata Franchise लेकर बिज़नेस करना चाहता ई तो बिलकुल सही बिज़नेस है और इसमें अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Bata फ्रैंचाइज़ी क्या है ? (Bata Franchise in India Hindi)
Bata Franchise in India Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है
इसी तरह Bata अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए Franchise देती है (Bata Showroom Franchise Hindi ) Bata सभी प्रकार के प्रोडक्ट के लिए अलग अलग शोरूम ओपन करवाती है |
हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi
Bata फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Bata Franchise Cost )
Investment For Bata Franchise in Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और शोरूम के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है और खुद की जमीन के अन्दर शोरूम ओपन करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और शोरूम की बात करे तो जितना बड़ा शोरूम ओपन करते है उसके अन्दर उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा शोरूम ओपन करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इनके ऊपर ही इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है की इसके अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी इसके बाद कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती है और बिल्डिंग बनानी पड़ती है और कुछ और खर्चे हो जाते है तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
- Franchise Fees:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
- Storage/Godown Cost :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Showroom Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Other Charges:- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 25 Lakhs To Rs. 30 Lakhs
Bata फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन ( Land For Bata Franchise in Hindi)
Land For Bata Franchise in Hindi :- इसके अन्दर जमीन एक शोरूम के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जितना बड़ा शोरूम ओपन किये जाता है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि छोटा स्टोर ओपन करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Showroom :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
- Godown :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet
Total Space :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले? Electric Car Charging Station Kaise Khole
Bata Showroom Franchise के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents For Bata Showroom Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Bata Showroom फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online Registration For Bata Showroom Franchise यदि कोई भी Bata Showroom Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे
1. सबसे पहले Bata Showroom Franchise की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले JK Lakshmi Cement Dealership Hindi
2. Home page पर Become Our Franchise Partner का आप्शन मिलेगा |
3. Become Our Franchise Partner पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे उसके बाद फॉर्म को Submit पर क्लिक करे फिर पूरी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी |
5. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |
Bata Showroom Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin In Bata Showroom Franchise Hindi Bata Showroom Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Bata Showroom Franchise Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Bata Franchise India Hindi
Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Jockey Franchise India Hindi
Bata Showroom Franchise Contact Number
Email: in-customer.service@bata.com
TOLL FREE Number: 1800-419-2282
Bata Showroom Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले Tata Power Electric Vehicle Charging Station
यदि आपको यह Bata Showroom Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
This is an interesting take on Management Education in India. Completely agree about the thics part, however a little confounded by “the teaching of these should be applicable to the realities and needs of Indian society and not a simple reproduction of western theories”. While that is universally true for Education or in fact any other aspect of development, I believe Indian Management Schools could borrow a leaf or two from the western management school curricula – especially the practices and activities concerning real leadership simulation, people management and such. There is definitely more focus on theory than practice in general across the Indian education system.