Earn Money

Bitcoin Mining क्या है Bitcoin Mining कैसे शुरु करे Bitcoin Mining Details Hindi

Bitcoin Mining क्या है Bitcoin Mining कैसे शुरु करे Bitcoin Mining Details Hindi

Bitcoin के बारे में तो आज  कौन  नही जानता है क्योकि ये सबसे फेमस डिजिटल करेंसी है जिसने लोगो को करोड़ रुपये कमा के दिया है क्योकि  दिन प्रतिदिन Bitcoin का rate धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन बहुत से लोगो के मन में बहुत से सवाल है की Bitcoin करेंसी कैसे बनती है यह कैसे Operate होती है

या फिर Bitcoin से कैसे पैसे कमा सकते है ऐसे बहुत से सवाल बनते है आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे की Bitcoin Mining क्या होती है यह कैसे कर सकते है इसके अन्दर कितना खर्चा आता है या फिर इसके अन्दर कितने रुपये कमा सकते है |

क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं

Bitcoin Mining क्या है बिटकॉइन कैसे बनता है ?

What is Bitcoin Mining in Hindi :- Bitcoin Mining की बात करते है तो  सबसे पहले यही दिमाग में आता है की जिस प्रकार से सोने चांदी की Mining होती है वैसे ही Bitcoin Mining होती होगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है Bitcoin Mining  इस से बिलकुल अलग है Bitcoin के public Ledger में किसी ट्रांजेक्शन (अंतरण) को अपडेट करने की Process को Bitcoin माइनिंग कहा जाता है

Bitcoin Mining  में दो चीजे आत्ती है एक  नयी transaction को Block chain में add करता है और नए तैयार हुए Bitcoin को भी release करता है Bitcoin Mining में सबसे प्रमुख काम  recent transactions को compile कर block तैयार करना होता है और इस से सोल्व करना होता है क्योकि बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजैक्शन पुरे तब होते हैं जब कोई दूसरा User बिटकॉइन माइनिंग करके इन Blocks को Solve करता है।

इसमें  जब कोई User अपने कंप्यूटर और हार्डवेयर इक्विपमेंट(Hardware equipment)  Blocks को Solve करता है तो उसे ये मौका मिलता है की वो next block को place करे फिर वह यूजर Block Chain में अपना अवार्ड क्लेम कर सकता है और अवार्ड के रूप में यूजर को Bitcoin  मिलते है

और Bitcoin को दुनिया में transaction  के लिए Bitcoin Mining बहुत ज्यादा जरुरी है क्योकि बिटकॉइन माइनर (Bitcoin Miner) की मदद से बिटकॉइन माइन करता है तब बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन पूरे होते हैं

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 

Bitcoin Mining कैसे काम करती है ? Bitcoin Mining Details Hindi

How To Work Bitcoin Mining process :- जैसे पहले बताया की Bitcoin के public Ledger में किसी ट्रांजेक्शन (अंतरण) को अपडेट करने की Process को Bitcoin माइनिंग कहा जाता है इस  Process में Computing Power का इस्तेमाल करके Transaction को process किया जाता है

यह एक  Bitcoin Data Center का काम करता है जंहा से Bitcoin Mining की जाती है और Transaction को process किया जाता है लेकिन यह एक  Decentralized system है जिसे की दुनिया भर में स्थित Miners control करते हैं क्योकि यह किसी एक  माइनर के बस की बात नही है  Bitcoin mining के लिए दुनिया भर में  Miners बैठे है जो लाखो रुपये कमाते है

Bitcoin mining के अन्दर बहुत से काम आते है जैसे  Bitcoin को तैयार करना , Bitcoin को एक wallet से दुसरे wallet में  भेजना आदि इसलिए last Bitcoin के Mine होने के बाद भी Bitcoin mining चलती रहेगी.

Mx Takatak से पैसे कैसे कमाए

बिटकॉइन माइनिंग के प्रकार Bitcoin Mining Types 

बिटकॉइन माइनिंग आप दो प्रकार से कर सकते हैं-  बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग  और बिटकॉइन हार्डवेयर महीने के द्वारा।

Bitcoin Mining कैसे करे और इस से पैसे कैसे कमाए 

How Bitcoin mining works? :- आज बहुत से लोग Bitcoin miner बनाना चाहते है और अच्छे पैसे कमाना चाहते है इसलिए Bitcoin mining  करना चाहते है तो इसके लिए आपको बता दे की miner बनाना कोई बड़ा काम नही है आसानी से बन सकते है लेकिन इसके लिए  आपको एक specialized Hardware और एक Bitcoin Mining Software.की जरुरत है

क्योकि इसके अन्दर बहुत स्ट्रोंग हार्डवेअर सिस्टम की जरुरत पड़ती है और Bitcoin Mining Software.से Mining की जाती है और  bitcoin के transaction को process करते है सभी Miners  इसलिए काम करते है ताकि उन्हें अच्छी फीस मिल जाये  क्योकि वे अगर इस Transaction को complete कर दें तो ही  यूजर ही उन्हें  Transaction Fees देते है

जब एक Transaction पूरी हो जाती है तो दूसरी Transaction  confirm होने के लिए उन्हें एक block में शामिल करना पड़ता है और इसके साथ Work का  एक Mathematical Proof देना पड़ता है और Mathematical Proof आसान नही होता है  क्यूंकि इसे generate करने का एक ही तरीका है जिसमे आपके system को Billions of Calculation per Second लग जाता है उस Transaction को confirm करने के लिए.

इसलिए Miners सभी Calculation उनके Block network के द्वारा accept होने के पहले ही कर लें, तो उसको बहुत से फायदे होते है जैसे उन्हें अपने काम के लिए सही वक़्त में पुरस्कृत किया जा सके |

बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग क्या होता है ? Bitcoin Cloud Mining

आज इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो क्लाउड माइनिंग की सर्विसेज प्रदान करती हैं उन वेबसाइट पर कुछ पैसे इन्वेस्ट करके बिटकॉइन माइंन करवा सकते हैं। उन वेबसाइट पर आपको MH/s, GH/s, TH/s की स्पीड मिलती है जो बिटकॉइन माइन करते हैं और माइन करने के बाद आपके ऑनलाइन वॉलेट में बिटकॉइन जमा हो जाते हैं।

बिटकॉइन हार्डवेयर माइनिंग क्या होता है? Bitcoin Hardware Mining

जिस बिटकॉइन माइनिंग में हार्डवेयर का इस्तेमाल होता है उसे ​हार्डवेयर माइनिंग इसलिए कहा जाता है इसके लिए आपको बिटकॉइन माइनर खरीदना पड़ता है जिसे आपको बिटकॉइन माइनिंग पूल के साथ कनेक्ट करके आप बिटकॉइन माइन कर सकते हैं। अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे हैं तो बिटकॉइन माइनर खरीदना आपके लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि आप घर बैठे इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

बिटकॉइन माइनर कहां से खरीदें? How to Buy Bitcoin Miner

आज के दिन में जो सबसे बेहतरीन बिटकॉइन माइनर है वह है Bitman का Antminer s9 जिसकी स्पीड लगभग 11-13 TH/s है।

क्या आप भी Bitcoin Mining कर सकते हैं?

वैसे तो कोई भी Bitcoin mining कर सकता है  लेकिन शुरु में लोगो को इसके बारे में इतना पता नही था तो  Miners मेह्जुद नहीं थे जिस कारण कोई भी अपने personal Computer के CPU से नए नए block आसानी से मिल जाते थे लेकिन आज  Bitcoin famous इतना ज्यादा है की दुनिया  Bitcoin mining कर रही है इसलिए नए Block को खोजना बहुत मुस्किल हो गया है

और आज advanced Specialized Hardware सिस्टम मार्किट में आये हुए है जिस से बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है तो Bitcoin mining थोडा सा मुस्किल होता जा रहा है  |

बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके 

Bitcoin Mining संबंधित प्रश्न :

प्रश्न:- Bitcoin Mining  किसे कहते  है ?
उत्तर:- Bitcoin के public Ledger में किसी ट्रांजेक्शन (अंतरण) को अपडेट करने की Process को Bitcoin माइनिंग कहा जाता है

प्रश्न:- बिटकॉइन माइनिंग के प्रकार बताएं :
उत्तर:- बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग  और बिटकॉइन हार्डवेयर महीने के द्वारा।

प्रश्न:- बिटकॉइन माइनिंग से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर:- बिटकॉइन माइनिंग या तो शक्तिशाली कंप्यूटर और माइनिंग रिग या पूल माइनिंग के माध्यम से किया जा सकता है। बिटकॉइन माइनिंग नया सोना खोजने के समान है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कितना भारी लगता है, बिटकॉइन माइनिंग वास्तव में बिटकॉइन लेनदेन का सत्यापन है।

प्रश्न:- बिटकॉइन हार्डवेयर माइनिंग क्या होता है ? 
उत्तर:- जिस बिटकॉइन माइनिंग में हार्डवेयर का इस्तेमाल होता है उसे ​हार्डवेयर माइनिंग इसलिए कहा जाता है इसके लिए आपको बिटकॉइन माइनर खरीदना पड़ता है जिसे आपको बिटकॉइन माइनिंग पूल के साथ कनेक्ट करके आप बिटकॉइन माइन कर सकते हैं। अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे हैं तो बिटकॉइन माइनर खरीदना आपके लिए लाभदायक हो सकता है

प्रश्न:- बिटकॉइन माइनर कहां से खरीदें ? 
उत्तर:- आज के समय में जो सबसे बेहतरीन बिटकॉइन माइनर है वह है Bitman का Antminer s9 जिसकी स्पीड लगभग 11-13 TH/s है।

यदि आपको यह Bitcoin mining Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading