Dealership

Dalmia सीमेंट एजेंसी कैसे खोले Dalmia Cement Agency Dealership Kaise Le Hindi

Dalmia सीमेंट एजेंसी कैसे खोले DalmiaCement Agency Dealership Kaise Le Hindi

Dalmia इंडिया की कुछ बड़ी सीमेंट कंपनी  में से एक है यह कंपनी 1939 में जयदयाल डालमिया द्वारा स्थापित की गयी थी और इसका Headquartered New Delhi के अन्दर है यह कंपनी Dalmia Bharat Limited की 100% सहायक कंपनी है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर सीमेंट का बिज़नेस करती है यह कंपनी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है, मुख्य रूप से पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिणी भारत में, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बहुत अपनी सीमेंट सेल करती है |

Tata Tea डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

यह कंपनी कई ब्रांड के नाम से अपनी सीमेंट सेल करती है जैसे ;Dalmia Cement, Dalmia DSP and Konark Cement. ऐसे कई  वेरिएंट में यह कंपनी अपनी सीमेंट सेल करती है और कुछ चुनिंदा मार्किट के अन्दर यह ब्रांड Portland Pozzalona Cement, Portland Slag Cement, Composite Cement and Ordinary Portland Cement. के नाम से उपलब्ध है इस कंपनी के पास आज इंडिया के नौ राज्यों में 13 cement plantsऔर 9 grinding units है इन सभी प्लांट के साथ यह कंपनी प्रति वर्ष 27 मिलियन टन  सीमेंट का प्रोडक्शन करती है तो कोई person यदि Dalmia Cement Agency Hindi लेकर सीमेंट का बिज़नेस करना चाहते है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है

Ambuja Cements डीलरशिप कैसे ले 

डालमिया सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) क्या है (Dalmia cement Agency Hindi )

Dalmia cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Dalmia भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है कोई भी कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नेस कर सकता है |

Dalmia सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जरुरी चीजे

Dalmia cement Agency Requirement :- यदि कोई भी Dalmia cement Agency लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Dalmia cement Agency  के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Employee requirement :- Dalmia cement Agency फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Dalmia cement Agency के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

मार्वल चाय डीलरशिप कैसे ले

Dalmia सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के लिए इन्वेस्टमेंट ( Dalmia cement Agency Cost)

Investment For Dalmia cement Agency Hindi इसके अन्दर Investment जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी Investment के साथ  एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है

तो ये दो चीज है जो एजेंसी की Investment सेलेक्ट करती है इसके बाद एक ऑफिस बनाना पड़ता है उसके बाद एक गोदाम और एक या दो vehicle खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Agency Office & Godown Cost = Around Rs.2 Lakhs To 5 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.1 Lakhs To 1.5 Lakhs (Depand On Company )

Working Capital

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
  • Staff Salery =  Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
  • Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs

Total Investment :- Around Rs.10 Lakhs To 12 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है )

Dalmia सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी जमीन ( Land For Dalmia Cement Dealership Hindi)

Land Requirement For Dalmia Cement Agency इसके अन्दर जमीन एजेंसी के ऊपर निर्भर करती है जितनी बड़ी एजेंसी उतनी ज्यादा जमीन और जितनी छोटी एजेंसी उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि एजेंसी के साथ  आप इसके साथ सेट्रिंग स्टोर या कंस्ट्रक्शन Raw Material  business करते है तो और भी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर जमीन एक ऑफिस और गोदाम के लिए चाहिए और कुछ vehicle पार्किंग के लिए चाहिए |

Total Space = 1500  Square Feet. To  2000 Square Feet

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Dalmia सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Document Dalmia Cement Dealership Hindi)

Document Requirement of Dalmia Cement Dealership Hindi :- यदि कोई व्यक्ति Dalmia Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 
  •  TIN No. & GST No.

Dalmia Cement Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

How To Online Apply For Dalmia Cement Dealership यदि Dalmia सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है  इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है निचे आपको स्टेप To स्टेप बताए गया है कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

  1. सबसे पहले Dalmia Cement की ऑफिसियल वेबसाइट ambujacement.com के ऊपर जाये |

2. Home पेज पर contact Us का option मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |.

5 . फॉर्म के अन्दर पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरे और सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करदे |

6.  अब आपकी सभी जानकारी कंपनी के पास चली गयी है यदि आपकी लोकेशन के उपर कंपनी को एजेंसी ओपन करनी है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |

MDH मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

Dalmia cement एजेंसी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Dalmia Cement Agency  यदि Dalmia cement agency kaise le  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |

Dalmia Dealership कस्टमर नंबर 

Dalmia cement head office यदि आप यदि आप Ambuja cement . से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 800 210 3311.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Customer Care 1800 2020

Website :- https://www.dalmiacement.com/about-dalmia-cement.html

Corporate Office 
New Delhi
11th & 12th Floor, Hansalaya Building, 15,
Barakhamba Road, New Delhi – 110001
Phone Number +91 11 2346 5100
East
West Bengal
16th floor, Merlin Acropolis, 1858, Rajdanga
Main Rd, Kolkata, West Bengal 700107
Phone Number+91 33 6701 2600

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Dalmia की डीलरशिप Expansion Location ( Dalmia की डीलरशिप  Dealership Hindi)

  • North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Dalmia Cement Agency Hindi in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading