Last updated on December 4th, 2023 at 02:15 pm
Delhivery फ्रैंचाइज़ी किसे ले Delhivery Logistics Franchise Hindi
E-Commerce बिज़नेस बढ़ने के साथ Delivery Companies की डिमांड बहुत ज्यादा है जिस से Logistics कंपनी का बहुत अच्छा बिज़नेस बन चूका है और इंडिया के अन्दर बहुत अच्छी अच्छी Logistics कंपनी बन चुकी हुई उनमे से एक Delhivery भी है यह कंपनी भी इंडिया के अन्दर बहुत अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है यह थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनी है |
Shree Cement एजेंसी (डीलरशिप) कैसे ले Shree Cement Dealership Hindi
हाल ही में कंपनी ने सऊदी लॉजिस्टिक आर्मेक्स इंडिया के संचालन को संभाला और शुरु में इस कंपनी की सुरुआत एक छोटे से ऑफिस से दिल्ली में हुई थी जून 2011 तक, कंपनी ने अपना पहला ई-कॉमर्स क्लाइंट हासिल कर लिया था। लेकिन आज यह कंपनी बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है तो कोई भी person यदि Logistics का बिज़नेस करना चाहता है तो Delhivery Franchise लेकर बिज़नेस कर सकता है |
Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Delhivery फ्रैंचाइज़ी क्या है (Delhivery Franchise In India Hindi)
Delhivery Logistics Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह EKART भी अपनी courier Delivery services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है
इसके अन्दर कंपनी की logistic आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक Courier Delivery services देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है और कोई भी जो Delhivery Pvt. Ltd के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Delhivery Logistics Franchise Hindi ले सकता है |
हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi
Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए क्या क्या अवश्यकता (What Are The Requirements to Start An Delhivery Franchise)
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनान पड़ता है उसेक बाद कंप्यूटराइज्ड वर्किंग स्पेस की आवश्यकता होती है |
- Documentation required :- Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जैसे कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट और कुछ प्रॉपर्टी से रिलेटेड डॉक्यूमेंट चाहिए |
- Equipment required :- इसके अन्दर कुछ उपकरण की जरुरत भी पड़ती है जैसे ; vehicles, barcode scanners, stickers, printers etc.
- Employee requirement :- Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 10 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है जिसके अन्दर ड्राईवर से क्लीनर सभी होने चाहिए
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Delhivery फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट (Delhivery Franchise Cost)
Investment For Delhivery Franchise Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें Investment ऑफिस के लिए करनी पड़ती है उसके बाद vehicle खरीदने पड़ते है फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसमें Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ जाएगी
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले? Electric Car Charging Station Kaise Khole
- Land Cost :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये पैसे नही लगेंगे )
- Franchise Fees:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs
- Office Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs
- Other Charges:- Around Rs. 5 Lakhs To Rs.7 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs.25 Lakhs
Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन( Land For Delhivery Logistics Franchise )
Land For Delhivery Logistics Franchise इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक Office चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने Vehicle पार्किंग के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Office :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
- Other Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
Total Space :- 800 Square Feet To 1200 Square Feet
JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले JK Lakshmi Cement Dealership Hindi
Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़ (Documents For Delhivery Logistics Franchise )
Documents For Delhivery Logistics Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Jockey Franchise India Hindi
Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे
How To Apply For Delhivery Logistics Franchise :- यदि की भी person Delhivery Logistics Franchise लेना चाहते ही तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और इनके Regional Office से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Delhivery Logistics फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin In Delhivery Logistics Franchise Hindi:- Delhivery Logistics के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर Services पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
Delhivery Logistics Franchise Hindi Contact Number
customer.support@delhivery.com
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले Tata Power Electric Vehicle Charging Station
Delhivery Logistics Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Delhivery Logistics Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Delhivery frenchege applying office address
Franchisee chahiye
I have to take franchisee