Wholesale Business

दिवाली पर करे ये 5 बिज़नेस Business Ideas for Diwali In India Hindi 2024

दिवाली पर करे ये 5 बिज़नेस Business Ideas for Diwali In India Hindi

Business Ideas for Diwali In India :- अब त्‍योहारों का सीजन शुरु हो चुका है और बहुत से त्यौहार आने वाले है और इस त्यौहार के सीजन में चारो तरफ ऑफरों और डिस्काउंट की बरसात आई हुई मिलेगी और बहुत से लोग इस सीजन के अन्दर अच्छी कमाई करेंगे क्योकि बहुत से ऐसे छोटे छोटे बिज़नेस है जो त्यौहार सीजन में अच्छे चलते है इन बिज़नेस के अन्दर ज्यादा पैसे की जरुरत नही पड़ती थोड़े से पैसे के साथ शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

स्टील बर्तन का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे  

इया आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बतायेंगे जो इस त्यौहार सीजन के ऊपर अच्छे चेलेंगे और  त्‍योहारों में भी सबसे खास होता है दिवाली का त्‍योहार, इस अवसर पर कई तरह के कारोबार कर सकते हैं जिससे   थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के कुछ दिन के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है Diwali Business Ideas Hindi

ये भी देखे :- पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करे

पूजा के सामान का बिज़नेस

अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे  

Items For Worship (Puja Samagri) :- दिवाली के ऊपर लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते है इसलिए दिवाली के समय में लक्ष्‍मी-गणेश की मूर्तियां, डेकोरेटिव कैंडल्‍स, लक्ष्‍मीजी के पैर, झालर, कैंडल , रंगोली, सजावटी दीए, कैंडल बहुत ज्यादा खरीदते है इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है

और बहुत से रिटेलर है जो इन चीजो को बहुत ज्यादा रेट पर बेचते है और बहुत ज्यादा रुपये कमाते है इसलिए आप लक्ष्‍मी-गणेश की मूर्तियां, डेकोरेटिव कैंडल्‍स, लक्ष्‍मीजी के पैर, झालर, कैंडल , रंगोली, सजावटी दीए, कैंडल का बिज़नेस कर सकते है इनका होलसेल बिज़नेस भी कर सकते है और इनका रिटेल का बिज़नेस भी कर सकते है |

  • Investment :- Around Rs. 5000 To Rs.10000

पटाखे का बिजनेस

 Green Firecrackers Business :-  हमारे देश में  हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली है और इस दिन सभी पटाखे फोड़ते है और खुशियां मनाते है  पटाखों cracker (Fireworks)के बिना दीवाली पूरी नहीं होती इसलिए दीवाली के कुछ दिनों में पूरे देश में पटाखों का करोड़ों-अरबों का कारोबार होता है लेकिन आज के समय दीपवाली के साथ कोई भी शादी हो या कोई भी ख़ुशी का मौका हो पटाखों फोड़ते है इसलिए पटाखों  की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और इनका बिज़नेस बहुत अच्छे लेवल पर हो रहा है और लोग करोड़ों रुपये कमा रहे है ये एक सीजन का बिज़नेस है जिसके अन्दर थोड़े से पैसे लगा कर मात्र 15 दिनों में लाखों रुपए का बिज़नेस कर सकते है

अगर आप 100 किलो से 600 किलो तक का र्स्‍पाकल के अलावा आवाज वाले पटाखे बेचना चाहते हैं तो राज्‍य की पुलिस से टेंपररी लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस के लिए फॉर्म पुलिस की वेबसाइट से मिल जाएगा। यह लाइसेंस डिस्ट्रिक डेप्‍युटी कमिश्‍नर जारी करता है। टेपरेरी लाइसेंस मिलने पर आप चाइनीज और भारतीय कंपनियों के पटाखे बेच सकते हैं। साथ ही आपको सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा।

  • Investment :- Around Rs. 50,000 To Rs. 60,000

Mobile Accessories होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे 

सजावटी लाइट्स का बिजनेस

Decorative Lights Business :- दिवाली के ऊपर सभी अपने अपने घर को सजाते है  उस समय Decoration Lights का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है आज बहुत सी प्रकार की फेंशी Decoration Lights आती है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और इनकी डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी Decoration Lights  बनाती है और इन बड़ी कंपनी के साथ बहुत सी ऐसी लोकल कंपनी भी है जो Decoration Lights बनाती है क्योकि पहले दिवाली पर चाइनीज लाइटिंग की सेल सबसे ज्‍यादा होती है लेकिन अब चाइना का सामान बंद है और इंडिया लाइट मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा है

और दिल्‍ली के थोक मार्केट सदर बाजार के थोक कारोबारियों से भारतीय लाइटिंग खरीदी जा सकती हैं Diwali Business Ideas Hindi और वंहा से लाइट खरीदकर इनका बिज़नेस किया जा सकता है लेकिन सदर बाजार से बल्क में माल खरीदना पड़ता तभी आप सजावटी लाइट का बिज़नेस कर सकते है |

  • Investment :- Around Rs. 30,000 To Rs. 40,000

बेकरी का सामान बेचकर

Bakery / Sweet Shop Business :- दिवाली के ऊपर लोग एक दुसरे को मिठाई बांटते है और बहुत से उपहार देते है इसलिए दिवाली के समय मिठाइयां, चॉकलेट, फ्रूटी, कोल्‍ड ड्रिंक के डब्‍बे सबसे ज्‍यादा बिकते हैं और बहुत से लोग ये चीजे बेचकर अच्छे पैसे कमाते है क्योकि कॉरपोरेट कंपनियां भी कर्मचारियों के लिए ये गिफ्ट खरीदती हैं और बहुत ज्यादा गिफ्ट खरीदते है इसलिए इनकी डिमांड अच्छी रहती है |

पटाखों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे  

और डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी जैसे बीकानेर, हल्‍दीराम, प्रियागोल्‍ड, पेप्‍सी, कोका-कोला, फ्रूटी, चॉकलेट कंपनियों फेस्टिव पैक निकालती हैं तो आप भी ये बिज़नेस कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है ये बिज़नेस थोड़े से रुपये में कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकत है |

  • Investment :- Around Rs. 50,000 To Rs. 70,000

ड्राइ फ्रूट के डेकोरेटिव पैक

Decorative Dry-Fruits Boxes :- दिवाली के ऊपर लोग ड्राइ्र फ्रूट के डब्बे बहुत ज्यादा खरीदते है एक तो इनको पूजा में रखे जाते है और दूसरा बहुत से लोग इनको गिफ्ट के रूप में देते है इसलिए इनकी अच्छी डिमांड रहती है और यदि थोक में ड्राइ्र फ्रूट खरीदकर अच्छी पैकिंग कर सकते है तो इनको मार्किट के अन्दर अच्छे रेट पर बेच सकते है और दिल्‍ली सदर बाजार से सजावटी ड्राइ्र फ्रूट के डब्‍बे और खारी बावली से ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते हैं

दोनों में कंही से ड्राइ्र फ्रूट खरीद सकते है और इनकी अच्छी से पैकिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है ये बिज़नेस अपने बजट के हिसाब से शुरु कर सकते है और दिवाली पर अच्छे पैसे कमा सकते है | Diwali Business Ideas Hindi

  • Investment :- Around Rs. 20,000 To Rs. 30,000

दीया या मोमबत्ती का बिज़नेस

Diya or candle business :- दिवाली प्रकाश का त्योहार है और लोग अपने घर को रोशन करने के लिए सामान खरीदते हैं। Diwali Business Ideas Hindi दीये या मिट्टी के दीये सबसे पुरानी वस्तु है जिसका उपयोग आपके घर में रोशनी के लिए किया जाता है। इसका उपयोग धार्मिक प्रदर्शनों के लिए भी किया जाता है; इसलिए दीयों की मांग है। दूसरी ओर, आजकल मोमबत्तियाँ भी लोकप्रिय हैं, और अब बाज़ार में विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ उपलब्ध हैं। बाजार में अलग-अलग आकार और आकार में मोमबत्तियाँ उपलब्ध हैं |

Decoration Lights होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे  

आप अच्छी डिजाईन की मोमबत्तियाँ का बिज़नेस भी कर सकते है आप मोमबत्तियाँ बना सकते और इनका होलसेल का बिज़नेस भी कर सकते है इसके अन्दर थोड़ी सी सी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |

  • Investment :- Around Rs. 1 0,000 To Rs. 20,000

Diwali Business Ideas पर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. दिवाली में सबसे ज्यादा मांग वाले उत्पाद कौन से हैं?
Answer.। दीवाली के दौरान सबसे लोकप्रिय उत्पादों में दीया, सजावटी सामान, मिठाई, नमकीन स्नैक्स, रंगोली आइटम, पूजा की चीजें, बेकरी आइटम, पटाखे और सूखे मेवे शामिल हैं।

Q. दिवाली के कारोबार में औसत निवेश कितना है?
Answer.। कच्चे माल खरीदने और कुछ शुरुआती लागतों को कवर करने के लिए अधिकांश व्यवसाय INR 10,000- 30,000 के औसत निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।

Q. हरे पटाखे क्या होते हैं?
Answer.। ग्रीन पटाखे भारत सरकार के एक निर्देश द्वारा निर्मित पारंपरिक पटाखों का एक विकल्प हैं। इसमें कम हानिकारक उत्पाद होते हैं और पारंपरिक पटाखों की तुलना में बहुत कम वायु और ध्वनि प्रदूषण होता है। ग्रीन क्रैकर्स सबसे अच्छे दिवाली बिजनेस आइडिया में से एक हो सकते हैं।

Q. महामारी का दिवाली कारोबार पर क्या असर पड़ा है?
Answer.। महामारी ने दिवाली के कारोबार को सकारात्मक रूप से बढ़ावा दिया है, लोग खुदरा या थोक की तुलना में घरेलू व्यवसायों से खरीदना पसंद करते हैं। रुझान बताते हैं कि बिक्री 2021 तक बढ़ेगी, जब महामारी के प्रभाव को निहित माना जा सकता है।

Q. वर्चुअल गिफ्टिंग क्या है?
Answer.। वर्चुअल गिफ्टिंग ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उत्पाद खरीदने का एक उपहार देने का विकल्प है। कुछ लोकप्रिय उदाहरण ओटीटी सब्सक्रिप्शन, शॉपिंग वाउचर, गिफ्ट कार्ड, ऑनलाइन कोर्स या वेलनेस प्रोग्राम सब्सक्रिप्शन या ई-बुक्स हैं।

यदि आपको यह Diwali Business Ideas Hindi 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading