Insurance

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917 LIC Single Premium Endowment Plan 917

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917 LIC Single Premium Endowment Plan 917 | Endowment Policy Details Hindi

Endowment Policy Details in Hindi :- जीवन बीमा पॉलिसी हैं जो जोखिम के खिलाफ कवर प्रदान करती हैं और रिटर्न की गारंटी भी देती हैं। जिसमें आम तौर पर बकाया राशि और बोनस राशि की वापसी शामिल होती है जिसे हर साल निर्दिष्ट किया जा सकता है। इसे पॉलिसी अवधि का रिवर्सनरी बोनस और टर्मिनल बोनस कहा जाता है।

स्टार हेल्थ पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पालिसी

पॉलिसी के विवरण और चयनित अवधि के आधार पर , राशि निर्धारित की जा सकती है। ये पॉलिसियां मूल रूप से लंबी अवधि के लिए होती हैं क्योंकि वे पॉलिसी कार्यकाल के अंत में एक व्यक्ति को मिलने वाले कुल रिटर्न में वृद्धि करने में मदद करते हैं। यदि उच्च राशि निर्धारित की जाती है तो सिंगल प्रीमियम पॉलिसी पर भी छूट होती है। Endowment Policy Details Hindi

LIC Single Premium Yojana के साथ साथ ये पॉलिसी पॉलिसीधारक को बीमा कवर भी प्रदान करती हैं। जिसका अर्थ है कि अगर बीमाधारक के साथ कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो परिवार को एकमुश्त राशि दी जाएगी। तो यदि कोई व्यक्ति परिवार का मुखिया है और कमाने वाला वही है , तो इस योजना का लाभ उठाने में कोई समस्या नहीं है। यहां तक कि LIC Single Premium Yojana द्वारा छूट भी दी जाती है। कोई भी इन योजनाओं पर ऋण का लाभ उठा सकता है। आयकर अधिनियम के तहत , इन नीतियों को लेने वाले लोगों के लिए कर लाभ होते हैं।

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for LIC Single Premium Endowment Plan 917 :-

  • पॉलिसीधारक का पता प्रमाण (Address Proof)  ,
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof) :- आधार कार्ड , पासपोर्ट और पैन कार्ड आदि ,
  • अन्य KYC सम्बंधित दस्तावेज ,
  • मेडिकल हिस्ट्री के साथ एक Application Form/Purposal Form  भरना होगा।

एलआईसी धन रेखा प्लान 863 LIC Dhan Rekha Plan 863 Details In Hindi

आपको इस बात का अवश्य ज्ञान होगा की कोई भी पालिसी या Insurance प्लान हो उसके अंदर बहुत सारी नियम व शर्तें दी हुयी होती है , जिनको पालिसी लेने वाले को सावधानी पूर्वक पढ़ लेना चाहिए जिस से की उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो क्योंकि कुछ मामलों में Sum Assured और LIC Policy लेने वाले व्यक्ति की आयु के आधार पर मेडिकल जांच की आवश्यकता होती है। इसके द्वारा कंपनी यह पहले ही जांच लेना चाहती है की जिसको पालिसी या प्लान दिया जा रहा है वह मानसिक और शारीरिक रूप में स्वस्थ है या नहीं |

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान की विशेषताएं

Features of LIC Single Premium Endowment Plan 917 :-

  • यह पॉलिसी 90 दिनों से 65 वर्ष के बीच के किसी भी व्यक्ति के लिए ली जा सकती है |
  • LIC का यह वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट प्लान असामयिक निधन के खिलाफ रिटर्न और सुरक्षा प्रदान करता है |
  • LIC Single Premium Yojana के तहत प्रीमियम का पॉलिसी की शुरूआत में लम-सम के रूप में भुगतान किया जाता है।
  • पॉलिसी टेन्‍योर के अंत तक जीवित रहने या जल्‍दी मृत्‍यु होने पर पालिसी होल्डर को , पूरे सम अश्‍योर्ड के साथ प्राप्‍त बोनस का भुगतान किया जाएगा आौर पॉलिसी टर्मिनेट हो जाती है |
  • यदि यह पॉलिसी LIC के मुनाफे में भागीदारी करती है , तो Simple Reversionary Bonus और Final Additional Bonus प्रदान करती है | Endowment Policy Details Hindi
  • LIC की इस Single Premium Endowment Policy के तहत सम अश्‍योर्ड रूपये 50,000 से शुरू होता है और राशि पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। न्यूनतम राशि के ऊपर कोई भी सम अश्‍योर्ड रुपये 5,000 के गुणक में होगा
  • LIC की इस Single Premium Endowment Policy के तहत न्यूनतम प्रवेश आयु 90 दिन है और अधिकतम 65 वर्ष है। यदि इन्‍श्‍योर्ड की ऐज 8 वर्ष से कम है, तो इस प्‍लान तहत रिस्‍क कवर पॉलिसी के शुरू होने के बाद 2 वर्ष की शुरूआत से या पॉलिसी की ऐनवर्सरी से या व्‍यक्ति के 8 वर्ष के होने के तुरंत बाद से शुरू होगा।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस आरोग्य सुप्रीम स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी- विशेषताएं और समीक्षा 

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एन्डाउमन्ट प्‍लान के बेनेफिट्स

Benefits of LIC Single Premium Endowment Plan 917 :-

  • सिंपल रिवर्जनरी बोनस को आमतौर पर हर साल LIC की इस Single Premium Endowment Policy के तहत सम अश्‍योर्ड के प्रतिशत के रूप में घोषित किया जाता है। इस प्‍लान में बोनस की राशि सम अश्‍योर्ड को बढ़ाती नहीं है (सिंपल रिवर्जनरी बोनस के रूप में और कंपाउंड रिवर्जनरी बोनस नहीं)
  • फाईनल एडीशन बोनस की घोषणा पॉलिसी टेन्‍योर के अंत में की जा सकती है यदि पॉलिसीहोल्‍डर ने अपनी प्रीमियम का समय प‍र भुगतान किया है। यह कंपनी द्वारा पॉलिसीहोल्‍डर्स को दिये जाने वाले रिवार्ड का एक रूप है।
  • मृत्यु लाभ (Death Benefit) :- यदि लाइफ इन्‍श्‍योर्ड की पॉलिसी टेन्‍योर में मृत्‍यु हो जाती है:
    • यदि लाइफ इन्‍श्‍योर्ड की रिस्‍क शुरू होने से पहले मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को केवल भुगतान किये गए सिंगल प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा Endowment Policy Details Hindi
    • रिस्‍क शुरू होने के बाद , प्राप्‍त बोनस के साथ सम अश्‍योर्ड का डेथ बेनेफिट के रूप में भुगतान किया जाएगा।

टॉप 5 एलआईसी प्लान 2022 में निवेश के लिए

  • LIC की इस Single Premium Endowment Policy में High Sum Assured Discount उपलब्‍ध है।
  • LIC की इस Single Premium Endowment Policy में प्‍लान के पहले सााल के बाद लोन उपलब्‍ध है।
  • सेक्‍शन 80C के तहत भुगतान किये गए प्रीमियम पर और इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 10(10D) के अनुसार प्राप्‍त क्‍लेम पर इनकम टैक्‍स के बेनेफिट मिलते हैं।
  • LIC की इस Single Premium Endowment Policy में Guaranteed Surrender Value है। यदि LIC की इस सिंगल प्रीमियम एन्डाउमन्ट पॉलिसी को पहले वर्ष के भीतर सरेंडर किया जाता है तो पॉलिसी होल्‍डर को भुगतान किये गए प्रीमियम का 70% प्राप्‍त होगा, और यदि दूसरे वर्ष से आगे सरेंडर किया जाता है तो भुगतान किये गए प्रीमियम का 90% भुगतान किया जाएगा। Insured Vested Reversionary Bonus की कुछ राशि भी पाने के पात्र होता है |

यदि आपको यह LIC Single Premium Endowment Plan 917 in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading