Franchise

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi

Hindustan Unilever Limited (HUL) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) Unilever PLC की भारतीय subsidiary कंपनी है। इसका Headquartered भारत के मुंबई में है यह कंपनी बहुत से सिग्मेंट के अन्दर बिज़नस करती है और अलग अलग सिग्मेंट के प्रोडक्ट बनती है जैसे foods, beverages, cleaning agents, personal care products, water purifiers और consumer goods आदि आज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अंडर 35 ब्रांड के प्रोडक्ट और प्रोडक्ट की 20 categories है आज कंपनी के अन्दर 21,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे |

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

यह कंपनी 190 से ज्यादा देशो के अन्दर Food, Home Care, Personal Care और Refreshment products एक्सपोर्ट करती है और  2019 में € 52 बिलियन का वार्षिक बिक्री का कारोबार किया था और आज यह कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है और तो यदि कोई भी person  Hindustan Unilever Distributorship लेकर business किया जाये तो यह बिलकुल सही business है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छी कंपनी के साथ business करने का मौका मिलेगा आज इस artical में हम आपको Hindustan Unilever Distributorship Hindi के बारे में विस्तार से बताया है |

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले 

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ( What Is HUL Dealership Hindi)

Hindustan Unilever Distributorship Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह HUL भी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है

 

यह कंपनी सभी सिग्मेंट के प्रोडक्ट के लिए अलग अलग Distributorship  देती है जैसे Food, Home Care, Personal Care और Refreshment products आदि तो कोई भी यदि कोई भी person किसी भी सिग्मेंट के अन्दर बिज़नेस करना चाहता है तो Hindustan Unilever Distributorship ले सकता है |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश ( HUL Distributorship Hindi )

HUL Distributorship Hindi हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) Dealership के लिए लागत की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन ,लोकेशन और फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इसके अन्दर खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और कंपनी सभी सिग्मेंट की डीलरशिप के लिए अलग अलग Distributorship फ़ीस लेती है और इसके अन्दर अच्छा सा ऑफिस और अच्छी स्टोरेज की जरुरत पड़ती है सभी के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे :

  • Land Cost :-  Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 1  Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 5 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन ( Land Required For  HUL Distributorship Hindi )

Land Required For  HUL Distributorship Hindi यदि कोई भी Hindustan Unilever Distributorship लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए और जमीन business के ऊपर निर्भर करती है जितना बड़ा बिज़नेस उतनी  ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा business उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और इसमें सभी काम के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है जैसे ऑफिस के लिए अलग से जमीन और ,Storage/Godown  के लिए अलग से जमीन की जरुरत पड़ती है

  • Office :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
  • Other Space :- 200 Square Feet To 400 Square Feet

ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

Hindustan Unilever Distributorship  के लिए  जरुरी  Document Hindi

Document Requirement for HUL Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

HUL Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How To Online Apply For HUL Distributorship )

How To Online Apply For HUL Distributorship यदि Hindustan Unilever Distributorship के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

  1. सबसे पहले Hindustan Unilever की ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.hul.co.in/पर जाये
  2. Home पेज पर contact Us का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. Contact Us पर क्लिक करने के बाद एक न्य पेज ओपन होगा उसके ऊपर contact india का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

4. Contact India पर क्लिक करने के बाद इ contact us का फॉर्म ओपन होगा उसके अन्दर अन्दर सबसे पहले आपको Your message सेलेक्ट करना है उसके अन्दर Other सेलेक्ट करे

5. अब सभी पूछी गयी डिटेल्स की ध्यान से भरे जैसे :-

  • First name – अपना नाम भरे
  • Last name – अपना नाम भरे
  • Email address – अपनी ईमेल भरे |
  • Comment – यंहा आपको कंपनी के बारे में बताना है
  • Your message – यंहा बताना है की आप किस लिए कंपनी से कांटेक्ट करना चाहते है

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi

5.  सभी जानकारी भरने के बाद Send Message पर क्लिक कर दे |

6. अब कंपनी के पास आपकी इनफार्मेशन चली जाएगी कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |

HUL प्रोडक्ट के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

 HUL Distributorship Profit Margin इस  कंपनी के अन्दर डीलर का प्रॉफिट मार्जिन  प्रोडक्ट के हिसाब से होता है और जिस भी सिग्मेंट के अन्दर बिज़नस करते है उसके हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और उनके अन्दर भी प्रोडक्ट के हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है  यदि सभी प्रोडक्ट का एवरेज निकले तो सभी के अन्दर 5% से 8% प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गये टोल फ्री नंबर से कॉल कर सकते है |

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

Hindustan Unilever Limited  Distributorship Contact Number Hindi

Hindustan Unilever Limited,
Unilever House,
B. D. Sawant Marg,
Chakala, Andheri (E),
Mumbai – 400 099.

  • Mumbai Head Office: 022 5043 3000
  • Delhi Regional Office: 0124 5094101
  • Chennai Regional Office: 044 71206150
  • Kolkata Regional Office: 033 71113500

Hindustan Unilever Distributorship Hindi Company Expansion Location 

UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading