Last updated on July 25th, 2024 at 04:46 pm
खरगोश पालन बिज़नेस कैसे शुरु करे Rabbit Farming Business In Hindi
Rabbit Farming Business In Hindi :- खरगोश एक पालतू पशु है जिसको लोग घर के लिए पालते है लेकिन आज खरगोश पालन का बिज़नेस बहुत बड़े लेवल पर किया जाता है क्योकि आज खरगोश के चिकन की बहुत ज्यादा डिमांड है यह कैस्ट्रोल फ्री चिकन होता है जिसको बहुत सी बीमारी में डॉक्टर द्वारा बताया जाता है और बहुत से बड़े बड़े होटल में Special dish के तौर पर दी जाती है और Rabbit से बहुत दवाई भी बनाई जाती है |
इसलिए आज Rabbit Farming बहुत अच्छा बिज़नेस है और इस बिज़नेस की और जा रहे है ये एक ऐसा बिज़नेस जिसके अन्दर थोड़े से पैसे में शुरु किया जा सकता है और इस बिज़नेस के लिए सरकार द्वारा भी पूरी सहायता की जाती है और इस बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है और इस बिज़नेस को शुरु कर सकते है (khargosh palan ka business ) यह Low Investment Business जो थोड़े से पैसे में शुरु किया जा सकता है तो कोई भी person छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Rabbit Farming Business Hindi शुरु कर सकता है यह बिज़नेस थोड़े से पैसे में आसानी से शुरु किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Rabbit Farming Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Rabbit Farming Business Hindi
ये भी देखे :- सेवई और नूडल्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Rabbit Farming Business In Hindi के मार्किट अवसर
Rabbit Farming Business Market Scope :- इस बिज़नेस का आज मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा स्कोप है क्योकि जिस तरह से खरगोश के चिकन डिमांड बढ़ रही उस हिसाब से आने वाले समय में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड होगी और इस बिज़नेस के सफल होने के चांस भी बढ़ेंगे तो कोई भी person Rabbit Farming Business शुरु करके अच्छे पैसे कम सकता है |
खरगोश पालन बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Rabbit Farming Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Rabbit Farming Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- फार्म (Farm)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- Feed
यदि यह Business छोटे लेवल पर शुरु करते है तो जल्दी से इस बिज़नेस को शुरु किया जा सकता है और इतनी बड़ी प्रोसेस की जरुरत नही पड़ती है | khargosh palan ka business
खरगोश पालन के लिए नस्ल के चुनाव
- इंडिया में खरगोश पालन के लिए लाई जाने वाली नस्लो में
- सफ़ेद खरगोश (white giant)
- भूरा खरगोश (Grey giant)
- फ्लेमिश
- न्यूजीलैंड सफ़ेद
- न्यूजीलैंड लाल
- कैलिफ़ोर्नियन खरगोश
- डच
- सोवियत चिंचिला
खरगोश पालन का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Rabbit Farming Business :- इस बिज़नेस के अन्दर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट फार्म के ऊपर ही करनी पड़ती है और ज्यादा खर्चा नही करना पड़ता है लेकिन इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि ये Business छोटे लेवल पर भी शुरु किया जा सकता है और बहुत बड़े लेवल के ऊपर भी शुरु किया जा सकता है तो जितना बड़ा business उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा business उतनी कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
- Farm Cost :- Around Rs. 1.5 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
- Feed Cost :- Around Rs. 20,000 To Rs. 50,000
- Other Charges :- Around Rs. 20,000 To Rs. 50,000
Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
Rabbit Farming का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Rabbit Farming Business इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है (khargosh palan ka business) क्योकि इसके अन्दर farm के लिए चाहिए और जितना बड़ा फार्म उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है | Rabbit Farming ka business
- Farm :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet
खरगोश पालन व्यापार कैसे आरम्भ करें
How to Start Rabbit Farming Business In Hindi :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए कुछ चीज का ध्यान रखना पड़ता है और इस बिज़नेस को शुरु करने की बहुत आसान है |
1. नस्ल का चुनाव (Breed Selection) : – सबसे पहले नस्लों का चयन करे क्योकि Rabbit की बहुत सारी नस्लों का पालन किया जाता है । और इनमे से कुछ नस्लें Business तौर पर पालन करने के लिए बहुत ही अच्छी हैं जैसे ;
- सफ़ेद खरगोश (white giant)
- भूरा खरगोश (Grey giant)
- फ्लेमिश
- न्यूजीलैंड सफ़ेद
- न्यूजीलैंड लाल
- कैलिफ़ोर्नियन खरगोश
- डच
- सोवियत चिंचिला ।
2. खरगोश की संख्या सेलेक्ट करे :- नस्लों का चयन करने के बाद Rabbit की संख्या का चयन किया जाता है इस फार्म को आरम्भ करने के लिए कम से कम 10 यूनिट खरगोश होने आवश्यक हैं. एक यूनिट में 10 खरगोश होते हैं, अतः इस तरह से किसी खरगोश फार्म खोलने के लिए कुल 100 खरगोशों की आवश्यकता होती है. इन 100 खरगोशों में लगभग 65-70 मादा और 30- 35 नर खरगोशों की आवश्यकता होती है
3. भोजन का प्रबंध (Feeding): खरगोश सभी प्रकार के भोजन, अनाज खाते हैं फार्म में पाले गये खरगोश को औसतन 2 बार भोजन दिया जाता है, जिसमें से एक समय हरी चीज़े और एक समय खरगोश के खाने के अन्य सामान दिए जाते हैं.हमेशा अपने जानवरों को पौष्टिक और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन खिलाने की कोशिश करें khargosh palan ka business
khargosh palan ka business
4. फार्म स्थापित करने के स्थान : खरगोश की नस्ल संख्या सेलेक्ट करने के बाद अपना फार्म स्थापित करे खरगोश पालन के लिए फार्म आम तौर पर ऐसे स्थानों पर स्थापित करें जहाँ पर प्रदूषण और शोर कम हो और 2 खरगोश पालने के लिए 2*2 का एक जालीनुमा स्ट्रक्चर बनाया जाता है तो मान लीजिये यदि आप 20 खरगोश के लिए फ्रेम बनवाते है तो आपको 10*4 का फ्रेम बनवाना पड़ेगा, और इसी तरह 100 खरगोश के लिए 25*15 या इससे बड़े गोदाम की आवश्यकता होगी
5. फार्म के अन्दर पिंजरे सेट करे :- जब फार्म बनकर रेडी हो जाये उसके बाद उसके अन्दर पिंजरे सेट करे और और फार्म शुरु करे |
6. देखभाल (care) :- खरगोश अन्य जानवरों की तुलना में रोगों के शिकार कम होते हैं । फिर भी आपको इनकी health का ध्यान रखना पड़ेगा इसके लिए उनके खान पण को समय समय पर देखना पड़ता है |
खरगोश फार्मिंग व्यापार की सावधानियाँ
Rabbit Farming Business Precaution :- इस बिज़नेस के लिए भुत सी चीजो का ध्यान रखना चाहिए
- खरगोश पालन बिज़नेस के अंतर्गत स्थापित फार्म में सबसे पहले साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है
- खरगोशों को समय समय पर चारा और जल देना बहुत ज़रूरी होता है और उनके खाने से सम्बंधित चीज़ों का भी विशेष ध्यान रखना होता है.
- इनका समय समय परर चेक उप करना जरुरी है और यदि किसी खरगोश को किसी तरह की बीमारी होती है, तो उसके लिए उसे दवाएं देनी आवश्यक है.
- जिन बर्तनों में खरगोशों को खाना दिया जाता है, उसकी साफ़ सफ़ाई समय समय पर जरुर करे
- ग्रीष्म काल के समय खरगोश का ध्यान अधिक रखना पड़ता है. यदि आपके फार्म में गर्मियों में तापमान 38 डिग्री से अधिक जाता है, तो उसे संतुलित करने की आवश्यकता होती है.
- अपने खरगोशों को आवश्यक वैक्सीनेशन दिलाने की भी आवश्यकता होती है.
खरगोश पालन में आने वाली समस्याएं:
- Quality वाले खाने का उचित दामों में उपलब्ध न होना ।
- खरगोश पालन के लिए सही समय पर उपकरणों जैसे पिंजरे, Feeders, पानी पिलाने वाले बर्तनों का local market.में नही मिलते है
- equipment का उचित दामों पर उपलब्ध नही होते है
- जरुरत पड़ने पर animal medical services नही मिलती है
- बिज़नेस के लिए समयानुसार लोन नही मिलता है
- Rabbit farming में उपर्युक्त problems के बावजूद भी बहुत सारी संभावनाएं हैं khargosh palan ka business । इसलिए सरकार ने भी इस व्यवसाय को प्रोत्साहित करने हेतु IDSRR जैसी subsidy scheme की शुरुआत की है |
खरगोश फार्मिंग बिज़नेस से प्राप्त लाभ
Rabbit Farming Business Benefits :-यदि फार्म के अन्दर 70 मादा है तो वह 70 मादा खरगोश लगभग 45 दिनों में 350 खरगोशों को जन्म देती है. इन नवजात खरगोशों को पूरी तरह से तैयार होने में कुल चार महीने का समय लगता है. इन 350 खरगोशो को यदि ध्यान से पाला जाए तो 4 महीने बाद इनकी कीमत कुल 1 लाख 20 हज़ार रूपए की होती है. इस समय नवजात खरगोशों की देख रेख में 80 से 90 हज़ार रूपए कम खर्च आता है इस हिसाब से शुरु के बेच में लगभग 25 से 35 हजार का मुनाफा होगा |
Rabbit Farming Business के लिए लोन Rabbit Farming Business ke liye Loan
Loan for Rabbit Farming Business यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Rabbit Farming Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Rabbit Farming बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Rabbit Farming Business Hindi
यदि आपको यह Rabbit Farming Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Rabbit Farming ka business
Pingback: kirana Store business Hindi किराना स्टोर बिज़नेस शुरु करे
Pingback: Straw Making Business Hindi स्ट्रॉ बिज़नेस बनाने का बिज़नेस