Last updated on March 4th, 2024 at 12:03 pm
स्टेशनरी दुकान कैसे खोले Stationery Shop Kaise Khole Business Hindi
भारत में शिक्षा की तरफ लोगो की जागरूकता बढ़ रही है परिणामस्वरूप, हर साल स्कूलों और कॉलेजों की संख्या भी बढ़ रही है। इस विकास ने पूरे देश में स्टेशनरी वस्तुओं की भारी मांग पैदा की है और इस डिमांड के कारण आज बहुत सी कंपनी है जो Stationery प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का कारोबार कर रही है
और आने वाले समय में इसकी डिमांड कभी कम नही होगी क्योकि जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ेगी वैसे वैसे घर ,स्कूल ऑफिस के अन्दर स्टेशनरी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी इसलिए यदि कोई भी छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Stationery Shop Business शुरु कर सकते है और छोटी सी इन्वेस्टमेंट में बिज़नेस शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है |Stationery wholesale business plan
ये भी देखे :- हार्डवेयर शॉप कैसे खोले
Stationery Shop बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Stationery Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- Shop & Godown
- GST Number
स्टेशनरी आइटम के प्रमुख प्रकार stationery shop items list
Types of Stationary Items in Hindi :- Stationary Items को इनके उपयोग के आधार पर प्रमुख रूप से तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है। जिनका संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार से है।
सामान्य स्टेशनरी आइटम :- ऐसे स्टेशनरी आइटम से है जिनका उपयोग सामान्य इस्तेमाल में किया जाता है । इनमें मुख्य तौर पर पेन, पेन्सिल, इरेज़र, लिफाफे, नोटपैड इत्यादि शामिल हैं।
प्रिंटिंग स्टेशनरी आइटम :- प्रिंटिंग स्टेशनरी आइटम का इस्तेमाल प्रिंटिंग करने के लिए किया जाता है। इसमें A4 Size Paper, Bond Paper, Printer Cartridge, Printer Ink इत्यादि शामिल है।
कंप्यूटर स्टेशनरी आइटम :- कंप्यूटर स्टेशनरी आइटम से हमारा आशय ऐसे स्टेशनरी आइटम से है जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर में किया जाता है। इनमें मुख्य तौर पर पैन ड्राइव, सीडी, डीबीडी, माउस पैड इत्यादि शामिल हैं।
Stationery Shop बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Stationery Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Stationery Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Stationery Shop Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
- Shop & Godown Cost :-Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
- Other Cost :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs (यदि खुद की दुकान और गोदाम और साधन है )
Stationery Shop बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Stationery Shop Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Stationery Shop Business kaise kare ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर Stationery शॉप को करना चाहते है तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सके
Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Stationery Shop बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस
यदि Stationery Shop Business छोटे लेवल से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये business ideas hindi
Stationery Shop Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट रखे जायेंगे |
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
Stationery Shop शॉप बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Stationery Shop Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
Stationery Shop के लिए समान कहाँ से खरीदे?
Where to Buy Stationery item :- यदि आप Stationery item का बिज़नेस के लिए Stationery item खरीदना चाहते है तो इसके लिए सीधा फैक्ट्री से लाइट खरीदे और फैक्ट्री से न खरीदना चाहे तो इसके लिए आज Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप Stationery item बहुत सस्ते रेट में मिल जाते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से प्रोडक्ट खरीद सकते है
क्यों के अगर आपको सही दाम पे माल मिलेगा तभी आप ग्राहक सही दाम पे सामान उपलब्ध करा सकेंगे। इसलिए सही सप्लायर या होलसेलर का पता लगाने के लिए आप इस धंधे से जुड़े लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी लें Stationery wholesale business plan
Stationery Shop बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट stationery business profit margin
Profit Margin In Stationery item business :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है और जितनी ज्यादा सेल उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा इस कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये
स्टेशनरी शॉप बिज़नेस मार्केटिंग
Marketing of Stationery item Shop Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है Stationery itemकी मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है जिस से कस्टमर को आपकी दुकान के बारे में पता चले | bijli ke saman ka business
स्टेशनरी शॉप बिज़नेस के लिए लोन
Stationery item Business Loan यदि Stationery item Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Stationery item Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है
इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Staple Pin बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Stationery item business ideas
Stationery item Shop Business
Q. Stationery की दुकान में कितना मुनाफा होता है?
Ans. स्टेशनरी की दुकान में ब्रांडेड सामान की तुलना में अनब्रांडेड सामान बेंचने पर ज्यादा मुनाफा होता है. आप अपनी स्टेशरी की दुकान में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर 30% से 40% तक का मुनाफा कमा सकते है. लेकिन वहीं आप अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर दुगुने से तीन गुना लाभ भी कमा सकते है.
Q. Stationery की दुकान में क्या क्या होता है?
Ans. स्टेशनरी के बिजनेस में आप पेन पेंसिल, A4 साइज पेपर, नोटपैड जैसी स्टेशनरी के साथ-साथ ग्रीटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड जैसे सामान भी रख सकते हैं. साथ ही आप कुछ गिफ्ट आइटम भी रख सकते हैं, जो स्टूडेंट्स को पसंद आते हों. अपनी स्टेशनरी की दुकान में ब्रांडेड सामान के साथ-साथ लोकल सामान भी रखें.
Q. Stationery की दुकान खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
Ans. स्टेशनरी व्यवसाय खोलने की लागत आपके चुने हुए व्यवसाय मॉडल पर निर्भर करती है। एक छोटी स्टेशनरी की दुकान की कीमत आपको लगभग 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये तक हो सकती है । हालाँकि, एक मध्यम से बड़ी खुदरा दुकान को 6.5 लाख से 9.5 लाख रुपये की आवश्यकता हो सकती है। एक ऑनलाइन व्यवसाय के लिए, आपको 3-4 लाख रुपये की आवश्यकता हो सकती है।
Q. Stationery की दुकान खोलने की प्रक्रिया क्या है?
Ans. अपने उत्पादों की बिक्री शुरू करने से पहले अपने स्टेशनरी व्यवसाय को सरकार के साथ पंजीकृत करना और एक प्रमाणपत्र प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, यह आपके व्यवसाय की वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। तदनुसार, आप अपने स्टेशनरी व्यवसाय को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत कर सकते हैं।
Q. क्या Stationery का बिजनेस अच्छा है?
Ans. अगर सही तरीके से किया जाए तो स्टेशनरी व्यवसाय काफी लाभदायक साबित हो सकता है । बस यह सुनिश्चित कर लें कि आप दुकान स्थापित करने से पहले अपना शोध कर लें ताकि आपको इसमें शामिल सभी लागतों के बारे में पता हो। इसके अलावा, हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों का स्टॉक रखना याद रखें ताकि आपके ग्राहक आपके पास वापस आते रहें।
यदि आपको यह Stationery Shop Business ideas की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये