Loan क्या है Loan कितने प्रकार के होते हैं Loan Detail In Hindi

Last updated on April 9th, 2024 at 03:37 pm

लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं Loan Type Detail In Hindi

Bank Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain :- आज सभी को Loan की जरुरत है क्योकि बहुत सी ऐसी जरुरत होती है जो खुद के कमाए हुए पैसे से पूरी नहीं हो पाती है ऐसी जरुरत के लिए Loan की जरुरत पड़ती है जैसे कोई शादी के लिए Loan  ले रहा है तो कोई गाड़ी खरीदने के के लिए Loan  ले रहा है तो कोई घर बनाने के लिए लोन ले रहा है तो कोई बिज़नस Loan ले रहा है तो ऐसे सभी अपनी जरुरत को पूरा करते है इसलिए आज बहुत से बैंक लोन की सुविधा देते है जैसे  SBI, PNB, HDFC, Bank of India, Axis bank etc. आपको आपके जरुरत के हिसाब से Loan देते है

पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन कैसे ले PNB Personal Loan Process Hindi

और ये Loan के अन्दर बहुत सी छुट भी देते है समय पर इंटरेस्ट देते रहे और अपना रिकॉर्ड अच्छा रखे तो बैंक से समय समय पर कितना भी Loan ले सकते है आज यंहा हम आपको बतायेंगे की Bank Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain  और किस किस काम के लिए Loan  ले सकते है और लोन लेने के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ती है Bank Se Loan Kaise Lete Hain.  सब जानकारी देंगे | Loan type Hindi

Loan क्या है  What Is a Loan?

जब कोई पर्सन अपनी किसी जरुरत को पूरा करने के लिए किसी बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से पैसे लेते है जिसके ऊपर ब्याज देते है उसे Loan  कहते है लोन देने से बैंक या कंपनी बहुत सारी चीज कन्फर्म करते है जैसे उस Loan  के लिए प्रति वर्ष इंटरेस्ट कितना % लगेगा और राशि कितने समय के अंदर चुकानी है

Loan  देने के पहले ही बैंक इस बात के लिए सनतुष्ट संतुष्ट होता है की वो जिसे भी लोन दे रहा है, क्या वो Loan  की रकम वापस करने के काबिल है या नहीं.और बैंक लोन देने से पहले सब देखता है की लोन लेने वाले के पास कितनी प्रॉपर्टी है  उसके बाद लोन दिया जाता है |

Loan Provider Bank List

  • Axis Bank Ltd.
  • Bandhan Bank Ltd.
  • CSB Bank Limited
  • City Union Bank Ltd.
  • DCB Bank Ltd.
  • Dhanlaxmi Bank Ltd.
  • Federal Bank Ltd.
  • HDFC Bank Ltd
  • ICICI Bank Ltd.
  • IndusInd Bank Ltd
  • IDFC FIRST Bank Limited
  • Jammu & Kashmir Bank Ltd.
  • Karnataka Bank Ltd.
  • Karur Vysya Bank Ltd.
  • Kotak Mahindra Bank Ltd
  • Nainital bank Ltd.
  • RBL Bank Ltd.
  • South Indian Bank Ltd.
  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
  • YES Bank Ltd.
  • IDBI Bank Limited

  जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले

अवधि के अनुसार Loan  के प्रकार Types Of Loans By Term

टाइम पीरियड के मुताबिक़ लोन  तीन प्रकार का होते है

  • अल्पकालिक लोन (Short term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक साल से कम
  • मध्यकालिक लोन (Medium term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक से तीन साल के बीच
  • दीर्घकालिक लोन (Long term loan): पैसे लौटाने की अवधि तीन साल के ऊपर

एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें?

भारत में लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं (Types Of Loan In India)

  1. पर्सनल लोन (Personal Loan)
  2. गोल्ड लोन (Gold Loan)
  3. सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन  (Loan against Securities)
  4. प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
  5. होम लोन (Home Loan)
  6. एजुकेशन लोन (Education Loan)
  7. वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
  8. कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2021

पर्सनल Loan (Personal Loan)

Personal Loan अगर आपको अपने किसी निजी काम के लिए पैसे चाहिए और आपको बैंक से Loan चाहिए तो बैंक आपको पर्सनल Loan  देगा  पर्सनल Loan का पैसे सीधे लोन लेने वाले व्यक्ति के अकाउंट में डाल दिया जाता है जिसके बाद वह अपनी ज़रूरत और सहूलियत के हिसाब से उसे कैसे भी खर्च कर सकता है जैसे चाहे वह शादी में करे , या गाड़ी खरीदने में करे , या बिज़नस में करे , या पढने के लिए करे लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज की दर बहुत ज्यादा होती है और हर बैंक की अपनी-अपनी ब्याज दर तय रहती है…जैसे अभी के डेट में पर्सनल Loan के लिए SBI 17.65% वार्षिक ब्याज दर वसूल रहा है तो बैंक ऑफ़ इंडिया 17.25%.है ऐसे ही सभी बैंक की अलग अलग होती है यह Loan बैंक अस्सानी से दे देता है क्योकि बैंक ज्यादा ब्याज की दर लेता है | Loan type Hindi

एचडीएफसी मुद्रा लोन कैसे ले

गोल्ड लोन (Gold Loan)

Gold Loan अगर आप Loan लेना चाहते है और आपके पास पर्याप्त मात्रा में गोल्ड है तो आप इस गोल्ड के बदले Loan को ले सकते है इसमें बैंक आपको गोल्ड की कीमत के 80% तक का लोन देता है आपको गोल्ड Loan बैंक के अलावा कुछ कंपनी भी देती है जैसे मुथुट फाइनेंस गोल्ड Loan देने वाली एक मशहूर कंपनी है इस लोन में ब्याज की दर बहुत कम होती है लेकिन आपको गोल्ड बैंक के locker में रखना पड़ता है बैंक सिक्यूरिटी के ऐसा करता है |

सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन  (Loan against Securities)

Loan against Securities सिक्यूरिटी के बदले में भी Loanले सकते है जैसे यदि अपने पहले कंही इन्वेस्ट किये है जैसे DEMAT share, mutual funds, insurance schemes, bonds आदि और आपके पास security papers हैं जिसके बदले में आपको बैंक Loan  देगा लेकिन यदि आप लोन नही भरते है तो तो बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को जब्त कर लेता है और बाज़ार में बेच देता है इसके अन्दर बैंक आपको एक निश्चित राशी ओवर ड्राफ्ट के तौर पर देता है यानी अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे न हो तो भी आप पैसे निकाल सकते है |

प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)

Property Loan आपके पास कोई मकान या प्रॉपर्टी है, उसको गिरवी रख कर आप बैंक से Loan ले सकते हैं इसमें आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 40-60% तक Loan  मिल सकता है अगर Loan का भुगतान नहीं कर पाए, तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी बेच सकता है| और भुगतान करने पर बैंक प्रॉपर्टी वापिस क्र देगा |

होम लोन (Home Loan)

Home Loan घर खरीदने या बनाने के लिए Loan लिया जाता है उसे होम Loan कहलाता है इसके अन्दर आप घर बनाने की कीमत, मकान का रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी आदि के व्यय को जोड़कर बैंक से लोन उठा सकते हैं. बैंक आपके खर्च की कुल राशि का 75 से 85% तक Loan  दे सकता है लेकिन इतनी राशि लेने के लिए पहले पहले प्रॉपर्टी का 10 से 20 फीसदी बैंक में जमा कराना पड़ता है इसके बाद आपको बैंक पैसे देगा लेकिन लोन देने से पहले बैंक बहुत कुछ चेक करता है जैसे पहले वह लोन लेने वाले की आय के बारे में पता कर्केगा उसके बाद यह चेक करेगा की जो लोन ले रहा है वह अपनी आय का 50 फीसदी लोन के लिए दे सकता है या नहीं सब कुछ चेक करके तभी लोन पास करेगा |

एजुकेशन लोन (Education Loan)

Education Loan जब कोई स्टूडेंट कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहता है और उसके पास इतने पैसे नही की वह पढाई कर सके तो तो वह स्टूडेंट बैंक से Loan ले सकता है उसे एजुकेशन लोन कहते है और एजुकेशन Loan के भुगतान पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं लेकिन बैंक एजुकेशन Loan देते समय बहुत सी चीजे चेक करते है और उन्ही स्टूडेंट को Loan देते जो Loan  चूका Loan type Hindi

सके इसके लिए वह Loan लेने वाले स्टूडेंट के परिवार का आय का साधन चेक करते है क्योकि बैंक Loan देने से पहलें पहले उसकी रिपेमेंट सुनिश्चित करता है और Loan देते समय गारंटर मांगता है और गारंटर Loan लेने वाले का अभिभावक या फिर रिश्तेदार हो सकते हैं उसके बाद Loan पास होता है यदि कोई स्टूडेंट एजुकेशन Loan  लेना चाहता है तो अभी SBI 7.50 lac से ऊपर student loan के लिए 11.15% p.a. और 7.50 lacs के लिए  10.85% p.a. interest rate चार्ज कर रहा है और स्टूडेंट पढाई पूरी होने के बाद आप Loan का भुगतान शुरू कर सकते हैं|

एलआईसी होम लोन कैसे ले

वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)

Vehicle or Car Loan गाड़ी खरीदने के लिए गये Loan को कार Loan कहते है क्योकि यदि आप कोई भी गाड़ी खरीदना चाहते है और आपके पास एक साथ इतने पैसे नही तो आप बैंक से Loan  ले सकते है लेकिन बैंक आपको Loan  देने से पहले आपको में अपनी सैलरी स्लिप (salary slip)और पिछले दो या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न (income-tax return) जमा करनी पड़ेगा

तभी बैंक आपको Loan  देगा और लोन (Car Loan) के लिए अप्लाय करने से पहले कुछ शर्त हैं, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है. इसमें उम्र, कम से कम वेतन, नौकरी का प्रकार और रेजिडेंस के बारे में जानकारी शामिल हैं इसलिए सब कुछ चेक करके ही Loan  के लिए अप्लाई करे और जब तक लोन का भुगतान नही कर देते तब तक कार का अधिकार बैंक के पास होता है क्योकि यदि लोन लेने वाले भुगतान नही कर पाते है बैंक कार बेच भी सकता है

एसबीआई होम लोन कैसे ले

कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)

Corporate Loan जब बैंक कुछ बड़े बड़े लोग जैसे रतन टाटा, विजय माल्या, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा बिरला जैसे बड़े लोगों को जब Loan देता है तो वह कॉरपोरेट Loan कहलाते हैं और बैंक के अभी के नियम अनुसार अपनी कोर कैपिटल का 55 प्रतिशत तक किसी एक बड़ी कंपनी को Loan दे सकता है. मगर हाल में हुए defaulter cases में बढ़ोतरी के कारण RBI ने रूल्स बदल दिए है  अब बैंक अपनी कोर कैपिटल का केवल 25% ही दे सकते है क्योकि बैंक अब इतना रिस्क नही लेते है और Loan  देने बहुत कुछ चेक करता है | Loan type Hindi

लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित प्रश्न

प्रश्न :- क्या ऋण लेना फायदेमंद है या हानिप्रद ? 

प्रश्न :- ऋण देते समय ऋणाधार के रूप में बैंक किन-किन चीजों को मान्यता देता है ?

प्रश्न :- व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और ब्याज दर कितनी रहती है ?

प्रश्न :- किसी व्यक्ति को कितना ऋण लेना चाहिए कि उसे भविष्य में ऋण के कारण तकलीफ न हो ?

प्रश्न :- स्वर्ण ऋण न चुका पाने पर बैंक क्या कार्रवाई करती है ?
प्रश्न :- ऋण लेते समय देखा जाने वाला CIBIL क्या है? क्या आम आदमी अपना CIBIL चेक कर सकता है ?

हमने इस पोस्ट में आपको  personal loan information in hindi bank loan detail in hindi bank se loan kaise le in hindi loan kya hai in hindi sbi personal loan in hindi personal loan kya hota hai in hindi home loan kaise le in hindi sbi 10th marksheet loan hindi Loan  कितने प्रकार के होते है बिजनेस Loan  कितने प्रकार का होता है Loan कितने प्रकार की होती हैं होम Loan  के प्रकार बैंक का Loan न चुकाने पर क्या होता है लोन चाहिए अर्जेंट लोन लेने का तरीका हिंदी में पर्सनल लोन अप्लाई के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

4 thoughts on “Loan क्या है Loan कितने प्रकार के होते हैं Loan Detail In Hindi”

  1. Pingback: ELSS Details In Hindi टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड क्या है ELSS Kya Hai

  2. YOU NEED QUALITY VISITORS for your: investkare.com

    My name is Jayson Deboer, and I’m a Web Traffic Specialist. I can get:
    – visitors from search engines
    – visitors from social media
    – visitors from any country you want
    – very low bounce rate & long visit duration

    CLAIM YOUR 24 HOURS FREE TEST

  3. Good day,

    My name is Eric and unlike a lot of emails you might get, I wanted to instead provide you with a word of encouragement – Congratulations

    What for?

    Part of my job is to check out websites and the work you’ve done with investkare.com definitely stands out.

    It’s clear you took building a website seriously and made a real investment of time and resources into making it top quality.

    There is, however, a catch… more accurately, a question…

    So when someone like me happens to find your site – maybe at the top of the search results (nice job BTW) or just through a random link, how do you know?

    More importantly, how do you make a connection with that person?

    Studies show that 7 out of 10 visitors don’t stick around – they’re there one second and then gone with the wind.

    Here’s a way to create INSTANT engagement that you may not have known about…

    Talk With Web Visitor is a software widget that’s works on your site, ready to capture any visitor’s Name, Email address and Phone Number. It lets you know INSTANTLY that they’re interested – so that you can talk to that lead while they’re literally checking out investkare.com.

    It could be a game-changer for your business – and it gets even better… once you’ve captured their phone number, with our new SMS Text With Lead feature, you can automatically start a text (SMS) conversation – immediately (and there’s literally a 100X difference between contacting someone within 5 minutes versus 30 minutes.)

    Plus then, even if you don’t close a deal right away, you can connect later on with text messages for new offers, content links, even just follow up notes to build a relationship.

    Everything I’ve just described is simple, easy, and effective.

    You could be converting up to 100X more leads today!

    Eric
    PS: Talk With Web Visitor offers a FREE 14 days trial – and it even includes International Long Distance Calling.
    You have customers waiting to talk with you right now… don’t keep them waiting.

  4. Hi,

    We’d like to introduce to you our explainer video service which we feel can benefit your site investkare.com.

    All of our videos are in a similar animated format as the above examples and we have voice over artists with US/UK/Australian accents.

    They can show a solution to a problem or simply promote one of your products or services. They are concise, can be uploaded to video such as Youtube, and can be embedded into your website or featured on landing pages.

    Our prices are as follows depending on video length:
    0-1 minutes = $189
    1-2 minutes = $269
    2-3 minutes = $379

    *All prices above are in USD and include a custom video, full script and a voice-over.

    If this is something you would like to discuss further, don’t hesitate to get in touch.
    If you are not interested, simply delete this message and we won’t contact you again.

    Kind Regards,
    Barbara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top