Last updated on December 4th, 2023 at 05:17 pm
15 ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडियाज इन इंडिया इन हिंदी Automobile Business Ideas Hindi
Auto spare parts business Hindi आप देख सकते है दिनों-दिन बिज़नेस का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बहुत से लोग तो जॉब करना पसंद नही करते हैकुछ अपने प्रेजेंट जॉब से खुश न होने के कारण बिज़नेस स्टार्ट करने के प्लानिंग में लगे है चाहे प्राइवेट MNC कंपनी का कोई एम्प्लोयी हो या फिर किसी आईटी कंपनी में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने में लगा हैऔर हो भी क्यों ना खुद का बिजनेस मतलब खुद ही बॉस’ और अनलिमिटेड एअर्निंग्स मौका है यहाँ तक की बेरोजगार लोग भी बिज़नेस की और अपने कदम बढ़ा रहे है पिछले कुछ सालो में बहुत से बेरोजगार लोगो ने अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट किया है
और बिज़नेस भी अलग अलग प्रकार के है और सभी को अलग अलग प्रकार का बिज़नस करना पसंद करते है तो यदि आप ऑटोमोबाइल बिज़नेस में अपनी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो बहुत ही अच्छा प्लान है क्योकि इंडिया के अंदर ओवरआल इकॉनमी के अंदर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बहुत इम्पोर्टेंस है क्योकि सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर के अनुसार Indian automotive sector आज $74 billion का बिजनेस कर रहा है और 2026 तक इस इंडस्ट्री का turnover $300 billion होगा
और Two Wheelers segment की 81% शेयर के साथ मार्केट लीडर है इसलिए इस field में भी बहुत से बिज़नेस है यदि आप करना चाहो तो और आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस कर सकते है और यदि आपके पास अच्छी इन्वेस्टमेंट है तो भी बहुत बड़े बड़े बिज़नेस भी है लेकिन आपके अंदर बिज़नेस करने की लगन होनी चाहिए. तो आज हम आपके के साथ कुछ अच्छी ऑटोमोबाइल बिज़नेस आइडियाज शेयर करुंगा यदि आपको पसंद आये तोह आप कर सकते है auto spare parts business Hindi
Automobile Business Ideas In Manufacturing Industry
Automobile Gaskets
Rubber gasket industry में बहुत इम्पोर्टेन्ट प्रोडक्ट है और गैस्केट का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स सिस्टम में फ्लूइड और एयर और के लीकेज को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसको डिफरेंट टाइप से इस्तेमाल किया जाता है. और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रबर की मेजर consumer है और इसका इस्तेमाल घरेलू काम में भी किया जाती है और ऑटोमोबाइल गास्केट्स गैस्केट शीट्स के प्रोडक्शन में भी रबर का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए रबर का प्रोडक्शन करना एक अच्छा बिज़नेस रहेगा क्योंकि आने वाले टाइम में इसकी बहुत डिमांड है आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिज़नेस चालू कर सकते हो.
Automobile Leaf Springs
ऑटोमोबाइल लीफ स्प्रिंग ऑटोमोबाइल व्हीकल के लिए एक मोस्ट इम्पोर्टेंट कंपोनेंट्स है. यह मोटर कार में रोड व्हील्स और बॉडी के बीच रखा जाता है.इसलिए यह भी एक मोटर कार का इम्पोर्टेन्ट पार्ट है और इसलिए इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि इसके बिना मोटर कार काम नहीं करती है. तो यदि आप इसके प्रोडक्शन का काम शुरू करो तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिज़नस कर सकते है. Automobile Business Ideas hindi
Brake Linings
Brake Linings भी किसी मोटर कार का इम्पोर्टेन्ट स्पेयर पर होता है और यह एक इम्पोर्टेन्ट आइटम है किसी भी light and heavy commercial vehicles, passenger cars, scooters की, speed reducing ya stopping के लिए यह किसी Vehicle के ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इम्पोर्टेन्ट पार्ट है. इस लिए ऐसे स्पेयर पार्ट की मोटर कार में जरुरत पड़ती है इसलिए आप इनका प्रोडक्शन कर सकते है यह आपके लिए थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में और हो सकता है
Kawasaki बाइक एजेंसी कैसे खोले
Clutch Plates
किसी भी मोटर कार का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है क्लच प्लेट्स क्योंकि किसी भी मोटर कार के ट्रांसमिशन सिस्टम का इम्पोर्टेन्ट पार्ट यही होता है. इसलिए ऑटोमोबाइल में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है और इसका प्रोडक्शन बिज़नेस बहुत चलता है तो यदि आप ऑटोमोबाइल में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो कर सकते हो.
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले
Fly Wheel Ring Gears
Fly Wheel Ring Gearव्हीकल के कुछ इम्पोर्टेन्ट कंपोनेंट्स में से एक है. स्टार्टर रिंग गियर्स ट्रांस्मिट पावर से स्टार्टर मोटर से इंजन तक करंट पहुंचाने का काम करता है. और इनकी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में बहुत डिमांड है इसलिए आप इनके प्रोडक्शन का बिज़नेस कर सकते है
King Pins & Shackle Pins
King Pins connect connecting rod piston को इंजन कनेक्ट करते है और इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल इंजिन्स के साथ stationary engines , power generation , lifting water ect. में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के साथ साथ इसकी बहुत सी जगह डिमांड है इसलिए इनका प्रोडक्शन भी एक low investment बिज़नेस है और आपके पास यदि थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट है तो आप यह बिज़नेस कर सकते है
Tie-Rod End Assembly And Gear Shafts
Tie-rod end assemblies और gear shafts किसी व्हीकल के 2 बहुत जरुरी पार्ट होते है स्टीयरिंग सिस्टम का इस्तेमाल तो व्हीकल को कंट्रोल करने के लिए और राइट और लेफ्ट करने के लिए किया जाता है और Tie-rod steering सिस्टम का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है. इसलिए मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री इसकी अच्छी डिमांड है. आप इसका प्रोडक्शन का बिज़नस कर सकते है.
U-CLAMPS
U-Clamp U के आकार के होता है. U-Clamp का इस्तेमाल सेवेरल लेयर्स लीफ स्प्रिंग्स को exle के ऊपर पकड़ने के लिए किया जाता है. leaf springs 2 में clamps होते है. इसलिए इनकी किसी भी व्हीकल एक इम्पोर्टेन्ट स्पेयर पार्ट्स है. इसलिए इनकी बहुत डिमांड है. इसलिए इनका बिज़नस भी एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस है.
Automobile Business Ideas In Retail Industry
Auto Accessories Store
Auto accessories store एक मोस्ट प्रॉफिटेबल ऑटोमोबाइल बिज़नेस में से एक है. क्योंकि आज व्हीकल इतने ज्यादा ख़रीदे जाते है. two-wheeler or four-wheeler,की कुछ न कुछ तो पार्ट उनका खराब हो ही जाता है इसलिए उन्हें एक्सेसरीज स्टोर तो जाना ही पड़ता है. इसलिए यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक ऑटो एक्सेसरीज स्टोरे ओपन कर ले तो बहुत चलता है. Automobile Business Ideas hindi
Automobile Workshop
Gross मार्जिन को देखे तो ऑटोमोबाइल वर्कशॉप भी प्रॉफिट देने वाला ऑटोमोबाइल बिज़नेस है.इस बिज़नेस की मार्किट में अच्छी Opportunities है. तो यदि आपके पास थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट है और आप एक अच्छा बिजनेस करना चाहते है तो आप ऑटोमोबाइल वर्कशॉप ओपन कर सकते है
Battery Dealer
आपको पता है की बैटरी की जरुरत तो सभी व्हीकल में होती है क्योंकि इसके बीने किसी भी व्हीकल को स्टार्ट करना बहुत मुश्किल है इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है. इसलिए इनका बिज़नेस आज मार्किट में बहुत successful है तो यदि आपको कोई छोटा और low investment बिज़नेस करना है तो आप यह बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट कर सकते है
Motorbike Dealership
Motorbike dealership भी एक बहुत ही सफल बिजनेस में से एक है क्योंकि आपको सेकंड हैंड मोटरबाइक की डीलरशिप लेते है आपको बहुत कमीशन मिलेगा और आज बहुत से लोग जिनके पास बजट कम होता है वो सेकंड हैंड मोटर बाइक को ज्यादा खरीदते है. लेकिन आप यदि यह बिज़नेस करना चाहते है तो आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. मार्किट के अंदर तभी आप यह बिज़नस कर सकते है.
कुबोटा ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले
Spare Parts Shop
Spare parts इंडस्ट्री की इंडिया के अंदर बहुत Opportunities है . क्योकि इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा व्हीकल दिन भर खरीदे है .और इनके स्पेयर पार्ट तो बहुत बड़ी खराब हो ही जाते है. इसलिए उनकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है . तोह इनका बिज़नस भी सक्सेस्फुल बिज़नेस में से एक है यदि थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक छोटी सी स्पेयर पार्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खोल सकते है.
Used Car Selling
Used car कीselling purchasing का बिज़नस भी बहुत ज्यादा सक्सेसफुल बिज़नेस है. और इसके अंदर अच्छा प्रॉफिट भी है. क्योंकि यदि कोई अच्छी कार थोडो पैसो में खरीद कर उनके ऊपर थोड़ा सा पैसा लगाके अच्छी कीमत पर बेच सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन आपको इसके लिए अच्छी कार ब्रांड की नॉलेज होनी चाहिए तभी आप इस मार्केट के अंदर काम कर सकते है. Automobile Business Ideas hindi
Washing Zone
यह एक मोस्ट प्रॉफिटेबल और अट्रेक्टिव ऑटोमोबाइल बिज़नेस में से एक है .क्योंकि इसके अंदर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है बस आपको वासिंग पंप मोटर और एक अच्छा वाटर टैंक की जरुरत पड़ती है.और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा वासिंग स्टेशन खोल सकते हो आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके बिज़नेस स्टार्ट कर लेते है आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके बिज़नेस स्टार्ट कर लेते है तो उसके बाद प्रॉफिट ही प्रॉफिट है क्योंकि आज के टाइम में व्हीकल की तो कमी नहीं है. और इसलिए यह बिज़नेस बहुत सक्सेसफुल बिज़नेस में से एक है.
यदि आपको यह Automobile Business Ideas Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.