Last updated on July 24th, 2024 at 03:08 pm
Best Discount Broker In India In Hindi 2024 पूरी जानकारी
यदि किसी भी इन्वेस्टर को शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करनी है तो स्टॉक ब्रोकर के बिना शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है ब्रोकर ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करवाते है और स्टॉक ब्रोकर कोई भी इंडिविजुअल व्यक्ति या कोई भी कंपनी हो सकती है और आज इंडिया के अंदर बहुत से स्टॉक ब्रोकर कंपनी है जो ब्रोकरेज का काम करती है लेकिन कुछ ही कंपनी अच्छी ट्रस्ट वाली और ओल्ड कंपनी है जो अच्छे डिस्काउंट प्रोवाइड करती है
और आज इंडिया के अंदर इतनी ब्रोकरेज कंपनी है कि कोई भी कस्टमर को कोई अच्छी कंपनी को सेलेक्ट करने में बहुत मुश्किल होती है और कस्टमर कोई ऐसे कंपनी देखते है जिसके अंदर अच्छी ब्रोकर काम करते हो और ट्रेडिंग में इन्वेस्टर की हेल्प कर सके क्योंकि जब भी कोई इन्वेस्टर मार्किट के अंदर जाता है तो स्टॉक मार्किट की इतनी नॉलेज नहीं होती है तो उसे थोड़ी स हेल्प की जरुरत होती है.
और बहुत से ट्रेडर्स डिस्काउंट ब्रोकर्स को देखते है क्योंकि बहुत से ब्रोकर बहुत कम फीस के ऊपर अच्छी brokerage फैसिलिटीज प्रोवाइड करते है.आज इंडिया के अंदर बहुत सी ऐसी कंपनी है जो ब्रोकरेज में बहुत अच्छा डिस्काउंट ऑफर प्रोवाइड करती है.आज हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनी के बारे में बताएं जो अच्छी डिस्काउंट ऑफर प्रोवाइड करती है
ये भी देखे :- Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है
Best Discount Broker In India In Hindi 2024
Zerodha
डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी का नाम आता है तो सबसे ऊपर Zerodha का नाम आता है यह कंपनी और अन्य बहुत अच्छी आफर प्रोवाइड करती है Zerodha साल 2010 में top डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकरेज फर्म थी.और इस कंपनी ने इन्वेस्टर को Zero brokerage अकाउंट ओपनिंग का ऑफर प्रोवाइड किया और इसका एक दिन का 7000 करोड़ का टर्नओवर है जिस से मार्किट टर्नओवर में 2% से ज्यादा का contributes रखती है | इसके अंदर अकाउंट ओपनिंग चार्ज Rs.200 रुपया लगता है और मेंटेनेंस चार्ज Rs . 300 रुपया लगता है इसके अंदर Rs 20 per executed आर्डर चार्ज लिया जाता है.
Penny स्टॉक क्या है Penny Stock में इन्वेस्ट कैसे करे Penny Stocks Meaning In Hindi
Tradejini
TradeJini एक नई ब्रोकरेज कंपनी है थोड़े टाइम पहले ही यह कंपनी मार्केट में आई थी और अच्छे रेट पर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करवाती है इसके अन्दर अकाउंट ओपनिंग चार्ज Rs. 200 aur account maintenance चार्ज Rs. 300 रुपया एक साल के लिए है और थोड़े से टाइम में इस कंपनी ने बहुत अकाउंट ओपन किये है और लोगों के बीच विश्वास बनाया है.
SAS Online
SAS Online equity broker 1995 में incorporated की गयी थी और साल 2013 में डिस्काउंट ब्रोकरेज ऑपरेशन स्टार्ट किया गया था इसका headquarter नई दिल्ली में है.और यह 2 young entrepreneurs द्वारा स्टार्ट की गई है.
यह Equity, commodity(MCX) and currency ट्रेडिंग को सपोर्ट करती है इसके अन्दर ट्रेडर ट्रेडिंग प्लेटफार्म को सेलेक्ट कर सकता है जैसे ;desktop, mobile and web versions etc. SAS Online में Monthly अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान्स मिलते है Rs.499 और Rs.999 में.
Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi
Upstox (RKSV Securities)
RKSV भी एक स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है .और यह कंपनी भी मार्किट के अन्दर नई नई है और थोड़े से टाइम अच्छे अकाउंट हैइस कंपनी के पास और यह भी एक पॉपुलर ब्रोकिंग हाउस है जिसके अंदर कोई भी ट्रेडर ट्रेडिंग कर सकता है यह जीरो ब्रोकरेज प्लान के साथ बेस्ट ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट प्रोवाइड करती है
TradePlusOnline
Tradeplus ऑनलाइन भी एक पॉपुलर डिस्काउंट ब्रोकर है Tradeplus Online शेयर ब्रोकर Navia Markets Ltd. and Navia Commodities Broker Pvt. Ltd का एक नया ब्रांड है tradeplusonline में कोई भी ट्रेडर Rs 99/month के हिसाब से अनलिमिटेड ट्रेडिंग कर सकता है.
Tradeplus Online Discount brokerage services provide करते है और कोई भी ट्रेडर इसके अंदर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है इसके अन्दर किसी भी ट्रेडर को डिस्काउंट मिलता है इसके अंदर एक फिक्स रेट पर अनलिमिटेड ट्रेडिंगऑफर मिलते है
TradeSmartOnline
Trade Smart Online VNS Finance & Capital Services Ltd. की subsidiary कंपनी है.और VNS एक traditional brokerage कंपनी है और इस कंपनी का इंडियन Share Market good track record है trade Smart Online बहुत सी स्कीम ऑफर करती है इसके अंदर percentage based, fixed charge based and monthly अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लान्स ऑफर किये जाते है
Trade Smart Online कम्पनीज के अंदर कोई भी ट्रेलर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है वर्तमान ,में TradeSmartOnline में अकाउंट ओपनिंग फीस और पहले महीने ब्रोकरेज फीस पर 50% ऑफ मिलता है
Best Discount Broker In India In Hindi 2024
MyValueTrade
यह कंपनी Master Trust Group की subsidiary कंपनी है. इसको year 1985 में incorporated किया गया था और incorporated MyValueTrade ने August 2014 में डिस्काउंट ब्रोकरेज सर्विस स्टार्ट की थी और आज इसे कंपनी का 4500+ Crores per day से भी ज्यादा का टर्नओवर है.
MyValueTrade में Rs 10 पर executed आर्डर चार्ज लिए जाता है चाहे कस्टमर BSE, NSE and MCX exchanges in equity, currencies, derivatives and commodities segment etc के लिए ट्रेडिंग करे.MyValueTrade Rs200 अकाउंट ओपनिंग फीस लगती है
Bonanza Online
यह भी एक बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है. Bonanza Online भी सर्विसेज की वाइड रेंज प्रोवाइड करती है इसमें ब्रोकरेज रेट Rs 18 Per Order है और इस कंपनी की 560 citiesके अंदर इसकी ब्रांच है और यह कंपनी 5 मेगा ग्रुप कम्पनीज के साथ मिलकर अच्छी ग्रोथ कर रही है. और अच्छी डिस्काउंट फीस के ऊपर ट्रेडर को अच्छी ब्रोकरेज सर्विसेज प्रोवाइड करती है.
CompositEdge
CompositEdge एक शेयर ब्रोकिंग कंपनी है यह कर्नाटक की कंपनी है इसको year 1995में बैंगलोर में इंकॉर्पोरेटेड किया गया इसके अंदर नये ट्रेडर्स को अच्छे डिस्काउंट मिलते है इसके अन्दर ट्रेडर्स को पहली1000 treading pe Rs. 10 rupee पर आर्डर का चार्ज लगता है और उसके बाद Rs. 15 ruper पर ऑर्डर के हिसाब से लगते है.
RK Global
RK Global एक रिटेल ब्रोकिंग कंपनी है और इसने साल 2004 में कोलकाता में रिटेल ब्रोकिंग बिजनेस स्टार्ट किया था और RK Globalलोवेस्ट ब्रोकरेज ऑफर करती है. इसमें पर आर्डर के लिए Rs.9 चार्ज लिया जाता है. इस Rs 999 monthly unlimited प्लान प्रोवाइड भी किया जाता है और मार्किट कम्पटीशन को देखते यह कंपनी अच्छा डिस्काउंट प्रोवाइड कर रही है.
तो यदि आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है और एक अच्छी डिस्काउंट ब्रोकेरको देख रहे है तो आप इनमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है.हमने इस पोस्ट में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे;best discount broker in india
Pingback: Nifty In Hindi Nifty Kya Hota Hai In Hindi Nifty क्या होता है पूरी जानकारी