टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन Term policy Ulip Endowment plan Hindi

Last updated on December 4th, 2023 at 03:06 pm

टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन Term policy Ulip Endowment plan Hindi

लाइफ इंश्योरेंस सभी के लिए जरूरी क्योंकि भविष्य का कुछ पता नहीं है कब क्या हो जाये इसलिए अपने और अपने परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए इंश्योरेंस बहुत जरुरी है लेकिन लाइफ इंश्योरेंस भी बहुत प्रकार के होते है  लेकिन कोई भी लाइफ इंश्योरेंस करवाए करवाना चाहिए ताकि यदि भविष्य में यदि कोई भी अनहोनी हो जाये तो आपके परिवार को कुछ सहायता मिल जाये क्योकि यदि परिवार के अंदर कमाने वाला एक है और उसके कुछ हो जाये तो बहुत मुश्किल हो जाती है इसी लिए आज लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरुरी है ताकि यदि बीमाधारक के कुछ हो जाये तो कंपनी की तरफ से बीमाधारक के परिवार को कुछ सहायता दे सके |

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi

और बहुत सी कं

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान रिटायर स्मार्ट डिटेल हिंदी SBI Life Pension Plan Retire Smart Detail Hindi

पनी है जो लाइफ इंश्योरेंस देते है लेकिन बहुत ऐसी बाटे होती है जो कंपनी का एजेंट नहीं बताता है और बाद में यदि इन्शुरन्स के पैसे लेने हो तो बहुत समस्या खड़ी करते है इसीलिए सोच विचार करके कोई अच्छी सी कंपनी से लाइफ इन्शुरन्स करवाए जैसे हमने बताया की लाइफ इंश्योरेंस कई प्रकार के होते है जैसे मनी बैक पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान इन सभी में अंतर होता है और एजेंट आपको वही प्लान ऑफर करता है जिसमे उसको ज्यादा कमिशन मिलता है इसलिए आप खुद अच्छे से सभी प्लान के बारे पढ़े और उसके बाद ही कोई प्लान सेलेक्ट करे आज हम यंहा आपको मनी बैक पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान के अंतर बताएंगे और आपको बताएंगे की आपके लिए कोण सी पालिसी बेस्ट है| term policy Hindi

ये भी देखे :- लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान में क्या अंतर है

टर्म इंश्योरेंस (term-policy)

Term policy Hindi टर्म इंश्‍योरेंस को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है और लोग लोगो को पता है की टर्म इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है जो  कम  प्रीमियम में एक समय की अवधि के लिए जीवन कवर प्रदान करता है यदि उस समय के दौरान बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के किसी व्यक्ति को जो नॉमिनी होता है उसे बीमा राशि दे दी जाती है और कवर अवधि के दौरान बीमाधारक को कुछ नहीं हुआ तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन आपको बता दे पहले ऐसा होता था आज मार्केट में ऐसे भी टर्म प्लान कंपनी दे रही है जिनके अंदर प्रीमियम थोड़ा अधिक होता है लेकिन कवर अवधि के दौरान आपको कुछ भी नहीं हुआ तो कंपनी आपसे ली हुई कुल प्रीमियम की राशि आपको लौटा देगी और इन प्लान को टर्म प्लान को टर्म इंश्योरेंस प्लान विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम (TROP) कहा जाता है

एंडोमेंट प्लांस (Endowment Plan)

Endowment Plan hindi एंडोमेंट प्लांस लाइफ इंश्योरेंस का सबसे बेस्ट प्लान है क्योकि इसके अंदर दो दो लाभ मिलते है इसमें लाइफ इंश्योरेंस के साथ साथ इन्वेस्टमेंट भी होती है और इसके अंदर सालाना 4% के करीब रिटर्न मिलता है और निश्चित टाइम के बाद एक मुश्त रकम मिलेगी यह समय पालिसी लेते समय निश्चित किया जाता है और एक खास बात इस प्लान के अंदर बीमा की राशि कम और प्रीमियम ज्यादा दिया है तो यदि आप चाहते है की आपको इंश्योरेंस के साथ इन्वेस्टमेंट भी चाहिए और एक टाइम के बाद अच्छी राशि मिल जाये तो यह सबसे बेस्ट प्लान है

ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी

Endowment Plan hindi

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेन्स प्लान (ULIP)

इस प्लान के अंदर इन्शुरन्स के साथ साथ इन्वेस्टमेंट भी मिलती है इस प्लान के प्रीमियम का कुछ हिस्सा लाइफ इंश्योरेंस में जाता है और बचा हुआ हिस्सा शेयर बाज़ार में निवेश करता है इस प्लान के अंदर इक्विटी और डेट दोनों में से किसी में भी निवेश कर सकते है लेकिन यूलिप, एंडोमेंट प्लान की तरह लाभ में बोनस या कोई अन्य भागीदारी नहीं करते हैं और इसमें प्रीमियम महीने या सालाना किसी भी तरह भर सकते है और 5 साल की लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद आंशिक राशि निकल सकते है term policy Hindi

मनी बैक पॉलिसी (Money back policy)

Money back policy hindi मनी बैक पॉलिसी के अंदर एक तय समय के बाद एक निश्चित राशि मिल जाती है और पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर पूर्ण बीमा राशि जीवन-भर के लाभों के साथ नॉमिनी को भुगतान किया जाता है और सालाना 4% के करीब रिटर्न मिलता है भारतीय ग्राहकों के बीच यह स्कीम खूब पसंद की गई क्योकि इसके अंदर ज्यादा रिस्क नहीं होता है और आप लगातार किस्त दे रहे हैं, तो 5, 10 और 15वें, 20वें साल तक आपके पास नियमित अंतराल में रिटर्न आता रहेगा। यह रिटर्न की गारंटी देने वाली बीमा पॉलिसी है Money back policy hindi

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान Postal Life Insurance Plan Hindi

टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान अनुमानित प्रीमियम

पॉलीसी प्रकार वार्षिक प्रीमियम मासिक प्रीमियम    टर्म PAYOUT
एंडोमेंट प्लांस 1,80,000 15,000 40 YEARS 1 Crore
टर्म प्लांस 10,800 900 40 YEARS 1 Crore
ULIP 3,60,000 30,000 30 YEARS 1.5 Crore

बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Best Life Insurance Company)

भारत में कुल 24 जीवन बीमा कंपनियां हैं इनमें से, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है अन्य सभी  बीमा कंपनियां हैं इनमें से कई सार्वजनिक / निजी क्षेत्र के बैंकों और राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय बीमा-वित्तीय कंपनियों के बीच संयुक्त उपक्रम हैं

List of Life Insurance Companies Claim Settlement Ratio
AEGON Life Insurance  97.11%
Aviva Life Insurance  90.60%
Bajaj Allianz Life Insurance  91.67%
Bharti AXA Life Insurance  92.37%
Birla Sun Life Insurance  94.69%
Canara HSBC OBC Life Insurance  94.95%
DHFL Pramerica Life Insurance  90.87%
Edelweiss Tokio Life Insurance  93.29%
Exide Life Insurance  96.40%
Future Generali India Life Insurance  89.53%
HDFC Standard Life Insurance  97.62%
ICICI Prudential Life Insurance  96.68%
IDBI Federal Life Insurance  90.33%
India First Life Insurance Company Ltd – India First  82.65%
Kotak Life Insurance  91.24%
Life Insurance Corporation of India (LIC)  98.31%
Max Newyork Life Insurance  97.81%
PNB MetLife Insurance  87.14%
Reliance Life Insurance  94.53%
Sahara Life Insurance  90.21%
SBI Life Insurance  96.69%
Shriram Life Insurance  63.53%
Star Union Dai-ichi Life Insurance  84.05%
Tata AIA Life Insurance  96.01%

 

एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर प्लान Aegon Life ITerm Forever Insurance Plan

हमने इस पोस्ट में आपको features of endowment policy disadvantages of money back policy types of endowment policy lic endowment plan best endowment policy lic endowment money back policy difference between endowment plan and money back plan endowment plan vs term plan Insurance Money Back Policy and 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम टर्म इन्शुरन्स lic पॉलिसी बाज़ार इंडिया 1 करोड़ टर्म इंश्योरेंस सबसे सस्ता टर्म प्लान पोलिसी बाज़ार टर्म इन्शुरन्स इन हिंदी टर्म इन्शुरन्स क्या है इन हिंदी मैक्स टर्म प्लानलीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी  के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

2 thoughts on “टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन Term policy Ulip Endowment plan Hindi”

  1. Pingback: SBI Mutual Fund Hindi SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2020 - 2021

  2. Good day,

    My name is Eric and unlike a lot of emails you might get, I wanted to instead provide you with a word of encouragement – Congratulations

    What for?

    Part of my job is to check out websites and the work you’ve done with investkare.com definitely stands out.

    It’s clear you took building a website seriously and made a real investment of time and resources into making it top quality.

    There is, however, a catch… more accurately, a question…

    So when someone like me happens to find your site – maybe at the top of the search results (nice job BTW) or just through a random link, how do you know?

    More importantly, how do you make a connection with that person?

    Studies show that 7 out of 10 visitors don’t stick around – they’re there one second and then gone with the wind.

    Here’s a way to create INSTANT engagement that you may not have known about…

    Talk With Web Traffic is a software widget that’s works on your site, ready to capture any visitor’s Name, Email address and Phone Number. It lets you know INSTANTLY that they’re interested – so that you can talk to that lead while they’re literally checking out investkare.com.

    ==> to try out a Live Demo with Talk With Web Traffic now to see exactly how it works.

    It could be a game-changer for your business – and it gets even better… once you’ve captured their phone number, with our new SMS Text With Lead feature, you can automatically start a text (SMS) conversation – immediately (and there’s literally a 100X difference between contacting someone within 5 minutes versus 30 minutes.)

    Plus then, even if you don’t close a deal right away, you can connect later on with text messages for new offers, content links, even just follow up notes to build a relationship.

    Everything I’ve just described is simple, easy, and effective.

    ==> to discover what Talk With Web Traffic can do for your business.

    You could be converting up to 100X more leads today!

    Eric
    PS: Talk With Web Traffic offers a FREE 14 days trial – and it even includes International Long Distance Calling.
    You have customers waiting to talk with you right now… don’t keep them waiting.
    ==> to try Talk With Web Traffic now.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top