Last updated on July 25th, 2024 at 03:54 pm
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे ले सकते है Poultry Farming Loan Kaise Le Hindi
Poultry farm loan subsidy :- आज बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नस करना चाहते है क्योकि आज लोग किसी के निचे काम करना पसंद नही करते है और खुद का काम करना चाहते है इस लिए कोई ऐसा बिज़नस देखते है जिसके अन्दर काम कम पैसे लगे और जल्दी से कामयाब हो जाये और सरकार भी लोगों को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करती है इसके लिए द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है ताकि लोग अपना बिज़नस करे और देश में रोजगार मिले और बेरोजगारी कम हो जाये लेकिन अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या पैसों की होती है। msme loan for poultry farm
और पैसे की कमी के कारण न तो व्यवसाय स्थापित किया जा सकता है और यदि किसी तरह स्थापित कर भी लिया जाये तो व्यवसाय चलाया नही जा सकता है तो यदि कोई ऐसा बिज़नस सोच रहा तो एक बार मुर्गी पालन के बारे में भी सोचे क्योकि यह एक ऐसे ऐसा बिज़नस जो कम पैसे में स्टार्ट किता जा सकता है आज हम यंहा आपको मुर्गी पालन के बारे में बतायेंगे की आप कैसे यह बिज़नस क्र सकते है और कैसे इस बुसिनेस के लिए लोन ले सकते है | Poultry Farming Loan Hindi
ये भी देखे :- HDFC कार लोन कैसे ले
मुर्गी पालन क्या है Poultry Farming Hindi
What Is Poultry Farming Hindi :- मुर्गी पालन एक ऐसा बिज़नस है जो मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करता है इस बिज़नस को Poultry Farming भी कहते है और यह एक ऐसा बिज़नस जिसमें सरकार भी पूरा सपोर्ट करती है। सरकारी एजेंसी (नाबार्ड नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा पॉल्ट्री बिजनेस का पूरा सपोर्ट किया जाता है
एक और खास बात इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी डिग्री अथवा विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको थोड़ी पूंजी और मेहनत की आवश्यकता होती है और कोई भी यह बिज़नस स्टार्ट कर सकता है और आज इस बिज़नस को इतना ज्यादा महत्व दे रहे है की हर वर्ष सकल घरेलू उत्पाद में 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा का योगदान दे रहे हैं इसलिए इस बिज़नस में कामयाब होने बहुत ज्यादा अवसर है | msme loan for poultry farm
बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले
Poultry Farming का काम के लिए ऋण (Poultry farming subsidy)
Poultry farm loan scheme :- आपको बता दे मुर्गी पालन के लिए सरकार बहुत ज्यादा सपोर्ट करती है। सरकारी एजेंसी (नाबार्ड नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा पॉल्ट्री बिजनेस का पूरा सपोर्ट किया जाता है इसलिए लिए पोल्ट्री फॉर्म के लिए सरकार आंशिक रूप से ऋण देती है मान लीजिए पोल्ट्री फॉर्म के लिए आप एक लाख रूपया लगाना चाहते है तो सरकार जनरल कैटेगरी वालों को 25% प्रतिशत यानि 25000 रू की सब्सिडी और यदि आप ST/ SC कैटेगरी के हों, तो 35% प्रतिशत रू 35000 की सब्सिडी देती हैं. ये सब्सिडी NABARD और एमएएमसई द्वारा दी जाती है
आईडीबीआई बैंक पोल्ट्री फार्म लोन कैसे
Poultry Farming के लिए कितना लोन मिल सकता है Poultry Farming Loan Hindi
Kukut palan yojana online form :- मुर्गी पालन के लिए अलग अलग बैंक अलग अलग शर्तो के हिसाब से लोन देते है आज हम आपको यंहा बतायेंगे की मुर्गी पालन के लिए आपको कितना लोन मिल सकता है और कैसे मिल सकता है भारतीय स्टेट बैंक की तो यह बैंक मुर्गी पालन के व्यवसाय की स्थापना करने के लिए आपको कुल लागत का 75% तक का लोन देता है
यानी बैंक आपको 5000 मुर्गियों के पालन के लिए फॉर्म ओपन करना है तो बैंक आपको 3 लाख तक का लोन देगा और उस से ज्यादा बड़ा प्रोजेक्ट चलाना है तो बैंक आपको 9 लाख तक का लोन दे सकता है लोन लेने के लिए बैंक प्रोजेक्ट प्लान और सब उपकरण देखता है उसके बाद लोन देता है और लोन का भुगतान के लिए बैंक आपको 5 साल का समय देता है यदि इतने दिन में भी नही भुगतान किया जाता है तो 6 महीने का समय और मिलेगा |
पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले
लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लोन देने से पहले बहुत कुछ चेक करता है कुछ आवश्यक दस्तावेजों को चेक करता है उसके बाद लोन देता है |
- पहचान प्रमाण पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
- पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ्स
- एड्रेस प्रूफ जैसे – राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, लीज एग्रीमेंट आदि
- Bank की स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
- अपने प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा अथवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे
मुर्गी पालन के लिए कौन कौन से बैंक लोन देते है
- State Bank of India
- IDBI Bank
- Federal Bank
- Punjab National Bank
- Bank of India
- ICICI Bank HDFC Bank
लेयर फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरु करे
मुर्गी पालन का काम से लाभ (Farming business benefits)
- इस बिज़नस के किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरुरत नही पड़ती है |
- यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें सरकार भी पूरा सपोर्ट करती है। सरकारी एजेंसी (नाबार्ड नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा पॉल्ट्री बिजनेस का पूरा सपोर्ट किया जाता है
- बैंक के द्वारा कम ब्याज दर पे लोन देते है है |
- मुर्गी पालन व्यवसाय की स्थापना से कई अन्य बेरोजगारों को भी विभिन्न प्रकार का काम मिल जाता है।
- भारत में यह व्यवसाय व्यवस्थित और बृहद स्तर पर अभी नहीं शुरू हो सका है इसलिए सरकार इस बिज़नस के लिए बहुत योजना का लाभ दे रही है |
हमने इस पोस्ट में आपको मुर्गी पालन के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे