Reliance Petrol Pump Kaise Khole रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोले [Advertisement 2024]

Last updated on July 25th, 2024 at 03:58 pm

Reliance Petrol Pump Kaise Khole रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 Reliance Petrol Pump Dealership

Reliance Petrol Pump Dealership भारत एक विकासशील देश तेज़ी से विकास हो रहा है जिसके कारण  देश अत्यधिक उत्पादक व्यवसाय में निवेश कर रहा है,Petrol Pump का बिज़नस पूरे देश में व्यापक रूप से फैल रहा है क्योंकि कई Entrepreneur इस आकर्षक बिज़नस में investment कर रहे हैं क्योकि भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा है

जो एक वाहन या मोटरसाइकिल रखते है तो इसलिए कोई भी पेट्रोल पंप खोलना चाहता है उसके लिए अच्छा बिज़नस है आज हम इस आर्टिकल में आपको Reliance Petrol Pump Dealership के बारे में  बताएँगे |

Shell पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले 2024

Table of Contents

 Reliance Petrol Pump Dealership

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) भारत की कुछ पेट्रोलियम कंपनी में से एक है और आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के लगभग 2000 से 2500 पेट्रोल पंप है और अब यह कंपनी ब्रिटिश पेट्रोल कंपनी BP के साथ मिलकर काम करेगी और इंडिया के अन्दर लगभग 5500 पेट्रोल पंप लगाने जा रही है

इन दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी किया है और जब ये दोनों कंपनी मिलकर एक कंपनी बनाएंगी उसमे  रिलायंस की हिस्सेदारी 51% रहेगी। बाकी 49% हिस्सेदारी BP के पास रहेगी और कुछ दिनों के अन्दर कंपनी काम शुरु करने वाली है तो कोई व्यक्ति जो Reliance Petrol Pump ओपन करना चाहता है उसके लिए सही समय है लेकिन कुछ रूल होते है कंपनी के उनको फॉलो करना पड़ता है तभी डीलरशिप मिल सकती है |

Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 

रिलायन्स इण्डस्ट्रीज पेट्रोल पंप के लिए लोकेशन कैसे सेलेक्ट करता है

रिलायन्स इण्डस्ट्रीज Reliance Petrol Pump Dealership वाणिज्यिक केंद्रों में पेट्रोल पंप लगाती है, चाहे वो ग्रामीण या शहरी केंद्रों में हों जहां बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकें कंपनी के पास intelligent professional होते है जो रिसर्च करते है और अच्छी लोकेशन का पता लगाते है उसके बाद कंपनी उस लोकेशन के उपर सर्वे किया जाता है उसके बाद उस लोकेशन के लिए विज्ञापन दिया जाता है |

Essar Oil पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले 2024

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

नए नियमों के तहत Petrol pump dealership/पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2020 में SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही Security Deposit में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है और इसके अलावा महिलाओं को 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है लेकिन स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है |

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इंडियन सिटीजन होना जरुरी है
  • कम से काम 10th यानी मेट्रिक होना चाहिए और सिटी में पेट्रोल पंप के लिए 12th पास होना चाहिए |

हिंदुस्तान बायोडीजल पंप डीलरशिप 2024 

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए जमीन (Reliance Petrol Pump Dealership)

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,200 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है |

SBI ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज

  • जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
  • संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
  • जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको non-agricultural. परिवर्तन करना होगा।
  • अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
  • अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
  • अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

इंडिगो पेंट्स डीलरशिप कैसे ले

 Reliance Petrol Pump Dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • The application form -Expression of Interest (EOI)
  • Land Documents including 7/12 extract and sale deed
  • Circle Rate Circular
  • Site Plan
  • Photographs of the site
  • Specific documents needed to establish financial and business capability
  • DD for the application fee

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।

  • CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
  • एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
  • PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
  • अंतिम CCOE लाइसेंस
  • राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
  • अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
  • retail license जो optional
  • वजन और माप मुद्रांकन।

बिजनेस के लिए क्रेडिट कार्ड इंडिया में 2023 

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप इन्वेस्टमेंट (निवेश )

पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 1 करोड़ से 1.50 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे और इन्वेस्टमेंट आपकी लोकेशन जमीन के ऊपर निर्भर करती है और पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी एंजेसी से कानूनी मंजूरी लेनी पड़ेगी। कानूनी मंजूरी के तौर पर आपको रिटेल में पेट्रोल बेचने के लिए लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिट्रेशन कराना होगा सभी के लिए बहुत खर्चा करना पड़ेगा कुल

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप में  डीलर कमीशन? (रिटर्न क्या हैं)

पेट्रोल और डीजल के उपर प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग होता है पेट्रोल के उपर 2.5 से 3 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है डीजल के उपर 1.80 से 2.40 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है |

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2020

निचे दी गयी विडियो में आवेदन करके दिखाया गया | Official Website : https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए10 महत्वपूर्ण बातें

  • जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उस जमीन के सभी डॉक्यूमेंट पूरे और साफ सुथरे होने चाहिए और उनके उपर एड्रेस और टाइटल लिखा होना चाहिए
  • आपके पास सभी डिपार्टमेंट की NOC होनी चाहिए जो हमने उपर आपको बताए है |
  • यदि आपके पास पूरी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एक या दो पार्टनर मिलकर भी पेट्रोल ओपन कर सकते है |
  • आपकी जमीन रोड के उपर होनी चाहिए तभी आप डीलरशिप ले सकते है |

ऑटोटेक ऑटोमोबाइल सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

रिलायंस पेट्रोल पंप खोलें के लिए लोन कैसे ले सकते है

कुछ कंपनी और बैंक है जो  पेट्रोल पंप के लिए लोन प्रोवाइड करने लगी है तो आप उन कंपनी और बैंक से कांटेक्ट करो और अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है लेकिन आजकल पेट्रोल के उपर रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं तो उनके लिए बिज़नस लोन ले सकते है  |

रिलायंस डीलरशिप लेने के लिए डीलर की क्या सहायता करती है

  • पेट्रोलियम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता।
  • कंपनी रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
  • कई ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करने के लिए वे मोबाइल ऐप जैसी सुविधा प्रदान करती है |
  • ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है |
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है |

पीएसयू पेट्रोल पंप डीलरशिप – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q . मैं पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कब शुरू कर सकता हूं?
Ans. जब इसके लिए कंपनी विज्ञापन देती है उस टाइम आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

Q . Individual Category से पीएसयू पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कौन पात्र है?
Ans. कोई भी निवासी भारतीय जिसने 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन 60 वर्ष से अधिक नहीं और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वह व्यक्तिगत categories के लिए पात्र है।

Q . PSU Petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप https://www.petrolpumpdealerchayan.in साइट पर जा सकते हैं

Q . क्या हम PSU Petrol Pump Dealership के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?
Ans. नहीं, हम इसे ऑफ़लाइन आवेदन नहीं कर सकते है |

Q . रिटेल आउटलेट डीलरशिप संचालित करने के लिए किन बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है?
Ans. बुनियादी सुविधाएं जैसे boundary wall, tank, distribution unit, signage, automation, sales office, store room, toilet, electrical room, yard lighting, generator/inverter etc.

ख) ग्राहकों के लिए सुविधाजनक सुविधाएं जैसे drinking water, maintenance of clean toilets, telephone etc.

Q . क्या तेल Marketing Companies पेट्रोल पंप डीलरशिप खोलने के लिए सभी कानूनी मंजूरी प्रदान करती हैं?
Ans. नहीं, डीलर को अपने क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए सभी कानूनी और वैधानिक मंजूरी लेनी होगी।

Q .मेरे परिवार के सदस्यों के पास पेट्रोल पंप डीलरशिप है, क्या मैं आवेदन करने के लिए पात्र हूं?
Ans. नहीं, यदि परिवार के किसी सदस्य के पास पहले से ही एक पेट्रोल पंप है, तो व्यक्ति दूसरा पंप नहीं खोल सकते है।

Q . मेरे पास पहले एक पेट्रोल पंप डीलरशिप थी, लेकिन वह रद्द हो गई, क्या मैं अब दोबारा आवेदन कर सकता हूं?
Ans. यदि इसे पहले किसी गलत व्यवहार या रखरखाव न होने के कारण रद्द कर दिया गया था, तो कोई दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है।

Q . मेरे खिलाफ आपराधिक मामला है जो या तो समाप्त हो गया है या अभी समाप्त नहीं हुआ है, क्या मैं पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूं?
Ans. नहीं, यदि किसी व्यक्ति पर आपराधिक मामला है, तो वे पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Q . मैं तकनीकी समस्याओं के कारण ऑनलाइन जमा करने में विफल रहा हूं, क्या मैं ऑफ़लाइन जमा कर सकता हूं?
Ans. आवेदन पत्र को सरल बनाया गया है और वेबसाइट को बिना किसी तकनीकी समस्या के बनाए रखा गया है। यदि आप किसी चुनौती का सामना कर रहे हैं, तो आप थोड़ी देर बाद प्रयास कर सकते हैं।

Note:- उम्मीद है हमारे द्वारा इ गयी जानकारी आपके काम आयेगी यदि आपका इसके बारे में सवाल है निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे

Scroll to Top