Last updated on December 4th, 2023 at 02:19 pm
Royal Enfield बाइक डीलरशिप कैसे ले Royal Enfield Dealership Hindi
Royal Enfield Dealership Hindi रॉयल एनफील्ड एक भारतीय Motorcycle Manufacturing ब्रांड है दुनिया का सबसे पुराना Motorcycle ब्रांड है कंपनी Royal Enfield बुलेट, और अन्य सिंगल-सिलेंडर और ट्विन-सिलेंडर Motorcycle बनाती है यह ब्रांड 120 से अधिक वर्षों से existence में है कंपनी की शुरुआत 1890 में Albert ने अपने दोस्त Devalue. के साथ मिलकर की थी Royal Enfield भारत में 1949 में आया था, लेकिन 1955 में इस कंपनी का नाम Market में जाना जाता थायह कंपनी ब्रांड यूएई, जापान, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों में चलता है Royal Enfield Ki Agency Kaise Le
Exide Batteries डीलरशिप कैसे ले Exide Batteries Dealership Hindi
1994 में, Eicher Group ने Royal Enfield का अधिग्रहण किया और फिर इसका मुख्यालय Chennai में स्थापित किया गया भारत सरकार ने 1964 में सीमा और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले सैनिकों को रॉयल एनफील्ड बुलेट प्रदान किया और आज यह कंपनी आज बहुत ज्यादा ग्रोथ कर रही है क्योकि यह कंपनी नई नई सीरीज के नये नये बाइक मार्किट में लेके आ रही है और लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है तो इतनी बड़ी कंपनी के साथ बिज़नस करने में बहुत ज्यादा फायदा है और इस कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नस कर सकते है आज इस आर्टिकल में Royal Enfield Dealership के बारे विस्तार से जानकारी देंगे |Royal Enfield Ki Agency Kaise Le
Hero Bike Dealership कैसे ले How to Start Hero Moto Corp Dealership
Royal Enfield बाइक डीलरशिप क्या है Royal Enfield Dealership
What Is Royal Enfield Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Royal Enfield भी अपनी बाइक एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
Sony डीलरशिप कैसे ले Sony Dealership In India Hindi
Royal Enfield bike सेल और स्पेयर part और बाइक सर्विसेज के लिए डीलरशिप देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यदिकिसी के आस पास सिटी के अन्दर Royal Enfield की bike agency नही है तो Royal Enfield की bike agency खोल सकते है लेकिन इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए और अच्छी जमीन होनी चाहिए |
Royal Enfield बाइक डीलरशिप के लिए निवेश (Cost and Investment)
Investment Required to Start Royal Enfield Dealership यदि कोई भी व्यक्ति Royal Enfield Dealership लेकर एजेंसी ओपन करना चाहता है तो आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प फ्रेंचाइज डीलरशिप (Royal Enfield Dealership) शुरू करने की लागत जमीन (Land) और लोकेशन (Location) के उपर निर्भर करती है लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करना चाहते है तो वंहा जमीन भी महंगी मिलेगी और यदि जमीन किराये पर भी ली जाये तो भी बहुत ज्यादा किराया देना पड़ेगा Royal Enfield Ki Agency Kaise Le
और बात जमीन की करे तो इसके अन्दर सबसे ज्यादा इवेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है यदि किसी सिटी के अन्दर 5000 स्क्वायर फीट से 10000 स्क्वायर feet जमीन खरीदने में कितनी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है ये आपको अच्छे से पता होगा |
Samsung डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले || Samsung Distributorship Hindi
Fixed Investment :-
- Land Cost = Around Rs.50 Lakhs To 1 Crore
- Agency Building Cost = Around Rs. 20 Lakhs To 40 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.10Lakhs To 20 Lakhs
Variable Investment:-
- Stock = Depand On Your Budget minimum = Rs.30 To 50 Lakhs
- Staff Salery = Around Rs.5 Lakh To 10 Lakhs Per Month
- Other Charge = Minimum Rs. 10 Lakhs
Royal Enfield डीलरशिप के लिए Area Requirement
Royal Enfield Dealership Area Requirement Hindi कोई भी Royal Enfield Dealership लेना चाहता है तो उसके पास अच्छी जमीन सही लोकेशन के उपर होनी चाहिए क्योकि एजेंसी के अन्दर सब चीजो के लिए जमीन होनी चाहिए यदि अपने कभी कोई बाइक एजेंसी देखी है तो उसके अन्दर आपको सभी चीजो के लिए अलग अलग जगह दिखी होगी क्योकि कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा देती है और जब कोई भी कस्टमर एजेंसी में आये तो उसे कोई समस्या न आये तो यदि अच्छी जगह सही लोकेशन के उपर है तभी Royal Enfield Dealership मिल सकती है Royal Enfield Ki Agency Kaise Le
- Lounge = 500 Square Feet. To 1000 Square Feet
- Work Area = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
- Parking Area For Bikes = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
- Space For Performance Bikes = 500 Square Feet. To 1000 Square Feet
- Total Space = 5000 Square Feet. To 10000 Square Feet
JSW Steel डीलरशिप कैसे ले JSW Steel Dealership Hindi
जमीन से सबंधित Company Rule
- जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
- land On Road होनी चाहिए |
- गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है|
रॉयल एनफील्ड डीलरशिप के लिए जरुरी Document
Document Requirement of Royal Enfield Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Lazer Distributorship कैसे ले Lazer Distributorship Hindi
रॉयल एनफील्ड द्वारा डीलर की सहायता एजेंसी के लिए
Microtek डीलरशिप कैसे ले Microtek Distributorship Hindi
Royal Enfield Franchise Services And Training जब कोई हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप ली जाती है तो कंपनी अपने डीलर की बहुत सहायता करती है जैसे :-
- Royal Enfield showroom की डिजाइन और Establishment करने में अपने डीलर की में हेल्प करती है |
- Business की Development, में भी सहायता करती है |
- Company regional advertising.में हेल्प करती है |
- सभी Worker को ट्रेनिंग देती है और मालिक को भी ट्रेनिंग देती है |
- और बहुत सी सहायता कंपनी करती है |
Royal Enfield डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे
How can I apply for Royal Enfield dealership यदि कोई भी Royal Enfield dealership के लिए आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए वह कंपनी से सीधा कांटेक्ट करके भी अप्लाई कर सकता है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है यदि ऑफलाइन करना है तो हम आपको निचे एड्रेस प्रोवाइड करेंगे और ऑनलाइन के लिए निचे स्टेप to स्टेप बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन आपली कर सकते है | Royal Enfield Ki Agency Kaise Le
LG Electronics डीलरशिप कैसे ले LG Electronics Dealership Hindi
- सबसे पहले आप Royal Enfield की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.royalenfield.com/ पर जाये
2. उसके बाद निचे एक आप्शन मिलेगा Become a Dealer उसके उपर क्लिक करे
3. उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसके अन्दर जितनी भी जानकारी मागी जाएगी सभी भरे |
4. पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit करदे |
Royal Enfield डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Luminous डीलरशिप कैसे ले Luminous Distributorship Hindi
Profit margin in Royal Enfield dealership Hindi कोई Royal Enfield की एजेंसी लेता है तो इसके अन्दर कंपनी अलग अलग चीज के हिसाब से Profit देती है जैसे Bike Services के उपर अलग Profit margin देती है और bike सेल पर भी Profit margin देती है और स्पेयर part पर भी Profit margin देती है तो सभी चीजो पर अलग अलग Profit मिलता है और यह कंपनी की ROI के उपर निर्भर करती है तो कंपनी से कांटेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
Royal Enfield Dealership Contact Number Hindi
यदि आप Royal Enfield Ltd. से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 2100 007 .से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Website: https://www.royalenfield.com/
Royal Enfield Ltd.
- Contact number: 1800 2100 007 (customer care and roadside assistance)
- Email address: support@royalenfield.com
- For more information on Royal Enfield franchise dealership, click here
TATA Tiscon डीलरशिप कैसे ले TATA Tiscon Dealership Hindi
Royal Enfield की डीलरशिप Expansion Location ( Royal Enfield Dealership Hindi)
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |