Last updated on March 27th, 2024 at 03:57 am
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले hyper supermarket franchise Hindi
Hyper Supermarket Grocery Franchise हाइपर सुपरमार्केट और हाइपर मार्ट Online Grocery Store Chain है जो इंडिया के अन्दर एक बहुत बड़ा सुपरमार्केट रिटेल बिज़नस कर रहे है आज इंडिया के अन्दर 60 से अधिक सिटी के अन्दर Hyper Supermarket Grocery आउटलेट्स ओपन की गयी है और धीरे धीरे और भी नई नई ओपन की जा रही है Hyper Supermarket market में एक बढ़ता हुआ ब्रांड है इस कंपनी के सुपर मार्किट अभी southern region चल रहे है लेकिन कुछ समय के बाद पूरे इंडिया के अन्दर इनके आउटलेट्स होंगे |
यह कंपनी दो प्रकार फ्रैंचाइज़ी मॉडल के अनुसार फ्रैंचाइज़ी देती है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है और इसी तरह आज Hyper बहुत से लोगो को रोजगार दे रहा है तो कोई भी यदि अपना सुपरमार्केट ओपन करना चाहता है तो Hyper Supermarket Grocery Franchise लेकर बिज़नस कर सकता है आज इस artical में हम आपको Hyper Supermarket Grocery Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे
- Website – http://hypersupermarkets.com/
- Industries – Retail
- Company size – 51-200 employees
- Headquarters – Noida, Uttar Pradesh
- Type – Public Company
- Founded – 2007
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
Hyper Supermarket फ्रैंचाइज़ी क्या है ? ( Hyper Supermarket Franchise Hindi)
हाइपर सुपरमार्केट Hyper Supermarket Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Hyper Supermarket भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है
Hyper Supermarket दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है
हाइपर सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी के प्रकार (Type Of Hyper Supermarket Franchise Hindi)
Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi
हाइपर सुपरमार्केट के अंदर कई प्रकार की फ्रैंचाइज़ी मिलती है जिनके अन्दर इन्वेस्टमेंट और जमीन की अलग अलग जरुरत पड़ती है | जैसे
- Hyper Everyday – ( GROCERY, FROZEN, BAKERY, DAIRY, STAPLES, KITCHEN ITEMS, )
- हाइपर सुपरमार्केट Hyper Supermarket –
- Hyper Digital World – ( MOBILE, LAPTOP, ELECTRONICS ITEM FREEZ, AC, LED, ETC)
- Hyper Stationery – ( Office Stationery, Schools Stationery, Colleges Stationery )
हाइपर सुपरमार्केट के लिए निवेश ( Hyper Supermarket Franchise Cost )
Investment In Hyper Supermarket Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो investment फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे |
FOCO MODEL
- Franchise Fee = 3,00,000 (Franchise Fee)
- Bulding Cost = Rs. 30 Lakhs To Rs. 40 Lakhs
- Other Expenses = Rs. 30 Lakhs
Total investment = Rs. 70 Lakhs To Rs. 80 Lakhs
FOFO MODEL
- Franchise Fee = 5000 (Per Sqft)
- Bulding Cost = Rs. 40 Lakhs To Rs. 50 Lakhs
- Other Expenses = Rs. 50 Lakhs
Total investment = Rs. 1 Core To Rs. 1.5 Crore
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India
हाइपर सुपरमार्केट के लिए जमीन ( Land For Hyper Supermarket Franchise )
Land For Hyper Supermarket Franchise यदि हाइपर सुपरमार्केट के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है जैसे सभी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर अलग अलग जमीन की जरुरत होती है जैसे :-
- हाइपर सुपरमार्केट Hyper Everyday – 200 SFT TO 1000 SFT ( GROCERY, FROZEN, BAKERY, DAIRY, STAPLES, KITCHEN ITEMS, )
- Hyper Supermarket – 1000 SFT TO 20000 SFT
- Hyper Digital World – 200 SFT TO 3000 SFT ( MOBILE, LAPTOP, ELECTRONICS ITEM FREEZ, AC, LED, ETC)
- हाइपर सुपरमार्केट Hyper Stationery – 200 SFT TO 1000 SFT ( Office Stationery, Schools Stationery, Colleges Stationery )
हाइपर सुपरमार्केट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online For Hyper Supermarket Franchise यदि हाइपर सुपरमार्केट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए निचे स्टेप to स्टेप बताया गया है
1. सबसे पहले Hyper Supermarket की ऑफिसियल वेबसाइट hypersupermarkets.com के ऊपर जाये |
2. Home Page पर FRANCHISE का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le
3.FRANCHISE के आप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से ONLINE APPLY के आप्शन पर क्लिक करे |
4. ONLINE APPLY पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
5. फॉर्म के अन्दर मांगी गयी जानकारी अच्छे से और सही भरे उसके बाद submit करे
6. अब आपकी इनफार्मेशन कंपनी के पास चली जाएगी यदि कंपनी को आपकी लोकेशन सही लगी तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi
Franchise terms and conditions agreement
Hyper Supermarket Franchise के अन्दर अग्रीमेंट 5 साल तक होता है उसके बाद renewable करवाना पड़ता है जैसे
FOCO model franchise – Franchise Owned Company Operated
- Hyper Supermarket FOCO model super market franchise, the agreement period = 5 years
- FOCO model smart market franchise, the agreement period = 5 years
Hyper Supermarket FOFO model franchise – Franchise Owned Franchise Operated
- FOFO model super market franchise, the agreement period = 5 years
- Hyper Supermarket FOFO model smart market franchise, the agreement period = 5 years
- FOFO model shop from home franchise, the agreement period = 5 years
Hyper Supermarket Franchise Contact Number
Head Office Address
- #E-29, 1st Floor, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh 201301
- #1 SLN Terminus, Survey No.133, Kondapur, Gachibowli – Miyapur Rd, Jayabheri Enclave, Gachibowli, Hyderabad, Telangana 500032
- Phone : +91-9667961820
- Email : Info@Hypersupermarkets.Com
नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi
Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
फ्रेंचाइजी कैसे ले
Pingback: Car Charging Station Hindi इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले?
Pingback: JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे JioMart Distributor Registration Hindi - Invest Kare
9634519867 meerut