Last updated on April 22nd, 2024 at 11:54 am
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2024 Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024
Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024| Farmer Credit Card Scheme For Animal Loan | हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना | Apply Online Pashu Kisan Credit Card 2024
Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 :- हरियाणा के अन्दर बहुत से लोग खेती पर आधारित है आर बहुत बड़े लेवल पर खेती करते है और जितने भी किसान खेती करते है सभी पशु पालन करते है क्योकि खेतो में आसानी से चारा मिल जाता है और दूसरा एक अच्छा इनकम का साधन है जिस से अच्छी कमाई की जा सकती है
पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2024
और सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और किसानो की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है उनमे से एक योजना पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन लोगो के पास एक गाय है उन किसानो को एक गाय पर 40783 रूपये का ऋण राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा और भैंस रखने वाले किसानो को 60249 रूपये तक का ऋण दिया जायेगा जिस से किसान आसानी से पशु खरीद सके और अच्छी कमाई कर सके |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2024 क्या है ? (Pashu Kisan Credit Card Yojana)
पशु क्रेडिट कार्ड योजना शुभारम्भ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा की गयी थी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है जिस से कोई भी किसान भाई पशु पालन के लिए loan ले सकता है Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत एक गाय पर 40783 रूपये का loan और भैंस रखने वाले किसानो को 60249 रूपये तक का loan मिल सकता है इसके तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस योजना के तहत गाय पर दिया जाने वाला 40783 रूपये का loan को 6 किस्तों में वापिस किया जायेगा और इसके उपर 4% वार्षिक ब्याज लगेगा और इतना ही ब्याज भैंस के लिए दिए जाने वाले loan पर दिया जाना है जिस से आसानी से किसान भाई पशु खरीद सके और अपने आये के साधन बना सके जिस से एक तो पशु पालन को बढ़ावा मिलेगा और दूसरा किसानो की आय भी बढ़ेगी |
निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लेटेस्ट अपडेट Pashu Kisan Credit Card Latest Update
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्दर सरकार द्वारा कुछ बदलाव किये गये है जिस से ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकेंगे नई अपडेट के अनुसार 15 अगस्त 2020 तक 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है उसके बाद 7 लाख और क्रेडिट कार्ड दिए जायेंगे क्योकि जब योजना शुरु की गयी थी उस टाइम केवल 6 लाख किसानो को कार्ड देने की घोषणा की गयी थी लेकिन अब 7 लाख से ज्यादा किसानो को इसका लाभ दिया जायेगा क्योकि हरियाणा राज्य में 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारू पशु है इसलिए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ देने की कोसिस की गयी है
अब नई अपडेट के अनुसार इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 3 लाख तक का लोन ले सकते है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है और भी बहुत से बदलाव इसके अन्दर किये गये है जिस से ज्यादा से ज्यादा किसानो को इसका लाभ दिया जा सके और सभी किसान भाइयो को इसका लाभ मिले |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लाभ
Benefits of Pashu Kisan Credit Card Scheme 2024
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
- इस योजना के तहत 7 लाख किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दिए जायेंगे |
- Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022के तहत कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना गारंटी के ले सकते है |
- इस योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा loan लेने पर 12% से ज्यादा इंटरेस्ट लगेगा |
- इस योजना से loan लेकर अच्छे पशु पाल सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत मिलने वाला loan को आसानी से 1 साल में भर सकते है वो भी 4 % ब्याज के हिसाब से
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for Animal Farmers Credit Card Scheme 2024 :- पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2022 के लिए लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये जिनको पूरा करना पड़ेगा तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है
योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
- Pashu Kisan Credit Card yojana के लिए आवेदक हरियाणा का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए |
- आवेदक के पास वह पशु होने चाहिए जिनके ऊपर वह loan लेना चाहता है
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2024 में आवेदन कैसे करे
How to Online Apply fo Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 :- पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा |
- इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाना पड़ेगा |
- बैंक में जाकर इस क्रेडिट कार्ड का फॉर्म मिल जायेगा वंहा से Application Form ले
- फिर फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
- आवेदन फॉर्म के Verifying करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024
यदि आपको यह Pashu Kisan Credit Card Scheme 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.