Last updated on April 17th, 2024 at 04:07 pm
Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे ले Reliance Cement Agency Dealership Kaise Le Hindi
Reliance Cement Company Private Limited (Reliance Cement), एक इंडियन सीमेंट कंपनी है जिसको 2004 में Established किया गया था जो Reliance Group Company की 100% subsidiary कम्पनी है इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्ष के अन्दर बहुत ज्यादा growth की है इस कंपनी के पास आज 2 grinding units है जंहा से यह कम्पनी बहुत ज्यादा प्रोडक्शन करती है
यह कंपनी इंडिया के साथ कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और नेपाल की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है और इसके साथ बहुत से देशो के अन्दर सीमेंट एक्सपोर्ट की जाती है तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल बिज़नेस करती है इस आर्टिकल में हम आपको Reliance Cement Dealership के बारे में बतायेंगे की Reliance Cement एजेंसी कैसे खोल सकते है और इसके अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और कितना इसके अन्दर प्रॉफिट हो सकता है|
ये भी देखे :- JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले
Reliance सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) क्या है (Reliance cement Agency Hindi )
Reliance cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Reliance भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है कोई भी कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नेस कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है |
Reliance सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जरुरी चीजे
Reliance cement Agency Requirement :- यदि कोई भी Reliance cement Agency लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Reliance cement Agency के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Employee requirement :- Reliance cement Agency फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Reliance cement Agency के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Reliance सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के लिए इन्वेस्टमेंट ( Reliance cement Agency Cost)
Investment For Reliance cement Agency Hindi इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी Investment के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी और दूसरी बात बिज़नेस की तो यदि सीमेंट एजेंसी के साथ कंस्ट्रक्शन रो मटेरियल का बिजनेस करते हैं तो थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और सिर्फ सीमेंट का बिज़नेस करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
तो ये दो चीज है जो एजेंसी की Investment सेलेक्ट करती है इसके बाद एक ऑफिस बनाना पड़ता है उसके बाद एक गोदाम और एक या दो vehicle खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
Cost and Investment
- Land Cost = Around Rs.50 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
- Agency Office & Godown Cost = Around Rs.2 Lakhs To 5 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.1 Lakhs To 1.5 Lakhs
Working Capital
- Stock = Equivalent to one month’s sale = Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
- Staff Salery = Around Rs.20 000 To 30,000 Per Month
- Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs
Total Investment :- Around Rs.10 Lakhs To 12 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है )
Reliance एजेंसी के लिए जरुरी जमीन ( Land For Reliance Cement Agency Hindi)
Land Requirement For Reliance Cement Agency यदि Reliance Cement के लिए जमीन की बात करे तो जितनी ज्यादा जमींन होगी उतना अच्छे से बिज़नेस कर सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना बिज़नेस करने में परेशानी हो सकती है और Reliance Cement एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए अच्छी जगह और सही लोकेशन पर होनी चाहिए क्योकि यदि थोड़ी जगह होगी तो स्टॉक कम रखना पड़ेगा और कस्टमर को टाइमर पर cement प्रोवाइड नही कर सकेंगे और ज्यादा जमीन है तो अपने कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करेंगे Reliance Cement Agency Kaise Le
तो इसके लिए अच्छी खासी जगह होनी चाहिए जंहा कम से कम 4000 से 5000 बोरी का स्टॉक रखा जा सके और जमीन On रोड होनी चाहिए और ऐसी लोकेशन पर होनी चाहिए जंहा बड़े साधन आसानी से आ सके और आसानी से जा सके |
Total Space = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
Reliance सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Document For Reliance Cement Dealership Hindi)
Document Requirement of Reliance Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति Reliance Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- TIN No. & GST No.
Reliance सीमेंट एजेंसी के लिए के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Reliance Cement Agency Online यदि आप Reliance cement एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले Reliance Cement की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.birlacorporation.com/index.html के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Enquiry का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म निकलेगा |
3. फॉर्म के अन्दर सभी जानकारी भरने के बाद Send पर क्लिक कर दे |
4. अब आपकी सारी इनफार्मेशन कंपनी के पास चली जाएगी और फिर कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
Reliance सीमेंट एजेंसी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन (Reliance cement dealership profit)
Profit Margin In Reliance Cement Agency यदि Reliance cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
Reliance डीलरशिप कस्टमर नंबर Reliance Cement Dealership Hindi Customer Care
Reliance cement head office यदि आप यदि आप Reliance cement से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 123 1117.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
CORPORATE OFFICE
Birla Corporation Limited
1, Shakespeare Sarani (2nd Floor),
Kolkata – 700 071
- Mr. B. Matilal (Corporate Communication)
- +91 33 6603 3300 to 3302
- +91 33 2288 4426
- biswajit.matilal@birlacorp.com
REGISTERED OFFICE
Birla Corporation Limited
Birla Building (3rd & 4th Floors),
9/1, R.N. Mukherjee Road, Kolkata – 700 001
- +91 33 6616 6745 / 6826
- +91 33 2248 2872 / 7988
INVESTORS’ CELL
- Mr N K Burman (6616 6729)
- +91 33 2248 2872 / 7988
- investorsgrievance@birlacorp.com
DELHI OFFICE
No. 1106, Suryakiran Building
K. G. Marg, Connaught Place , New Delhi – 110 001
- +91 11 2371 5174 / 7399
- bcldel@birlacorp.com
MUMBAI OFFICE
INDUSTRY HOUSE
159, Churchgate Reclamation, Mumbai – 400 020
- +91 22 4343 5400 / 2204 8467
- +91 22 2204 3615
- vgvyas@birlacorp.com
Reliance की डीलरशिप Expansion Location ( Reliance की डीलरशिप Dealership Hindi)
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Reliance Cement Agency Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.