Last updated on July 25th, 2024 at 04:50 pm
सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Sanitary Napkin or Pads Making Business Hindi
Sanitary Napkin or Pads Making Business Hindi :- सैनिटरी पैड महिलाओं की स्वच्छता से जुड़े सबसे जरुरी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल महिलाओं द्वारा उनके पीरियड्स के समय में किया जाता है और हर महीने इनकी जरुरत पड़ती है इसलिए बहुत ज्यादा जरुरी प्रोडक्ट है और इसकी मार्किट के अन्दर अच्छी डिमांड है Sanitary pads banane ka business kaise kare
इसलिए बहुत सी कंपनी है जो सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस करती है और बहुत अच्छी क्वालिटी के सैनिटरी पैड बनाती है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसको थोड़े से रुपये में शुरु कर सकते है और इसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है इस आर्टिकल में हम आपको सैनिटरी पैड बनाने के बिज़नेस Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके अन्दर कितनी खर्चा करना पड़ता है और इसमें कितनी कमाई की जा सकती है |
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
Sanitary Napkin or Pads Making Business के मार्किट स्कोप
Sanitary pads business plan pdf Market Scope :- एक सर्वे के मुताबिक 2021 तकस्वच्छता उत्पादों की मार्केट 34.68 बिलियन रुपए का आंकड़ छूने वाला है क्योकि इंडिया में औरतों की स्वच्छता को लेकर काफी अभियान चलाए जा रहें हैं और ऐसा होने से औरतों के बीच स्वच्छता उत्पादों को लेकर काफी जागरूकता बढ़ रही है और सैनिटरी पैड स्वच्छता उत्पादों में आता है इसलिए इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है और इनका बिज़नेस एक सफल बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है | Sanitary pads banane ka business kaise kare
सैनिटरी Napkin or Pads Making बनाने का Business के लिए जरूरी चीजे
Sanitary Napkin or Pads Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Sanitary Pads Banane Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है | Sanitary Pads Banane ka Business
सैनिटरी पैड बनाने में इस्तेमाल होने वाली रॉ मटेरियल Sanitary Pads Banane Ka Saman
Raw material for Sanitary Napkin or Pads Making business :- Sanitary Pads के बिज़नस के अन्दर बहुत सी सामग्री की जरुरत पड़ती है Sanitary Pads को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके मूल्य के साथ निचे दिए गये है Sanitary Pads Making Business Hindi
- सेलूलोज़ पल्प (Cellulose Pulp) :- 50 रुपए प्रतिकिलो
- सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर (Absorbent polymer) :- 10 रुपए प्रति किलो
- नॉन वोवन फैब्रिक (Non-Woven Fabric) :- 40 से लेकर 60 रुपए प्रति मीटर
- पोलीप्रोपलीन बैक शीट (Polypropylene Back Sheet) :- 300 रुपए प्रति किलो
- सिलिकॉन पेपर (Silicon Paper) :- 40 रुपए प्रति किलो
- हॉट मेल्ट सील (Hot melt seal)
सामान को ऑनलाइन यंहा से खरीद सकते है :- https://dir.indiamart.com
सैनिटरी पैड बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन
Machine For Sanitary Napkin or Pads Making Business :- Sanitary Pads को बनाने के लिए दो प्रकार की machine आती हैं, जिनमें से पहली मशीन Semi-automatic नैपकिन मेकिंग मशीन है और दूसरी Automatic नैपकिन मेकिंग मशीन है अपने बजट और प्रोडक्शन के हिसाब से कौन सी भी मशीन खरीद सकते है मशीन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है |
- https://www.indiamart.com/nifoundation/sanitary-napkin-making-machine.html
- https://www.indiamart.com/proddetail/sanitary-napkin-making-machine-2366750812.html
Sanitary Pads बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस Sanitary Pads Ka Business Kaise Shuru Kare
यदि Sanitary Pads बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Sanitary Pads banane ka business
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है ( Sanitary Pads Making Business Hindi) और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये Sanitary Pads banane ka business
Sanitary Pads Ka Business Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए | Sanitary Pads banane ka business
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Sanitary Pads Manufacturing करके एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |
Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
पैड बनाने की प्रक्रिया
Pad Making Process :-
- सबसे पहले पुल्वेरीज़ेर (pulverisers) मशीन से सॉफ्ट पल्प तैयार किया जाता है
- उसके बाद नैपकिन प्रेस मशीन से इस सॉफ्ट पल्प को प्रेस कर पैड का आकार दिया जाता है.
- फिर नैपकिन सीलिंग मशीन से पैड को सील किया जाता है
- फिर उनके पीछे गोंद लगाने वाली मशीन से गोंद लगाई जाती है
- गोंद लगाने के बाद उस पर सिलिकॉन पेपर चिपकाया जाता है
- उसके बाद पैड को यूवी ट्रीटेड स्टेरिलिज़ प्रक्रिया की जाती है
- और इस तरह से पैड बनकर तैयार हो जाते हैं
सैनिटरी पैड बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग
Sanitary Pads Making Business Marketing :- Sanitary Pads कंपनी का प्रचार करने के लिए आपको कई तरह के मार्केटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा. क्योंकि मार्केटिंग की मदद से ही लोगों को आपके Sanitary Pads के ब्रांड के बारे में पता चल सकेगा.टी.वी में अपने सैनिटरी पैड का विज्ञापन दे सकते हैं या फिर अखबार के जरिए भी अपने सैनिटरी पैड के बारे में लोगों को बता सकते हैं |
सैनिटरी पैड बनाने का Business के लिए लोन Sanitary Pads Business ke liye Loan
Loan for Sanitary Pads Making Business यदि Sanitary Pads Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Sanitary Pads का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Sanitary Pads बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा
यदि आपको यह सैनिटरी पैड बनाने के बिज़नेस की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.