Last updated on December 4th, 2023 at 12:29 pm
HDFC कार लोन कैसे ले HDFC Car Loan Process Hindi
HDFC Bank Car Loan In Hindi, HDFC बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और financial सर्विसेज कंपनी है यह भारत के प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है और Revenue के हिसाब से इंडिया का सबसे प्राइवेट बैंक है यह बैंक बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है जैसे ; सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट ,loan इन्सुरांस ऐसे बहुत सी सुविधा प्रदान की जाती है |
SBI से कार लोन कैसे ले SBI Car Loan Details In Hindi
यह बैंक कई प्रकार के loan देता है जैसे Personal loan, business loan, car loan, home loan ऐसे बहुत से प्रकार के loan दिए जाते है और यह बैंक दुसरे बैंक को देखते हुए बहुत अच्छे इंटरेस्ट रेट पर Car loan प्रोवाइड करता है एचडीएफसी बैंक न्यूनतम दस्तावेज और शीघ्र मंजूरी के साथ Car Loan प्रदान करता है जिस से कोई भी अपनी सपनो की कार खरीद सकता है यह बैंक सस्ते इंटरेस्ट रेट पर कार लोन देता है जिस से कोई भी इसका फायदा उठा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Car Loan details Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- IDBI Bank बिज़नेस लोन कैसे ले
HDFC कार लोन क्या है ?
एसबीआई होम लोन कैसे ले SBI Home Loan Process Hindi
What Is HDFC Car Loan Process Hindi :- एक कार लोन एक ऐसा लोन है जो व्यक्ति मोटर वाहन खरीदने के लिए दिया है। Car Loan आमतौर पर किस्त लोन के रूप में संरचित होते हैं लगभग सभी फाइनेंशियल कंपनी और बैंक द्वारा Auto Loan या Car loan की सर्विसेज देते है कार लोन इंटरेस्ट रेट सभी बैंक के हिसाब से अलग अलग है एचडीएफसी बैंक 8.80% -10.00% (रैक ब्याज) के बीच आकर्षक ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है।
एचडीएफसी बैंक कार लोन की मुख्य विशेषताएं
Features of HDFC Bank car Loan :- HDFC Bank financial इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है इसके कार लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;-
- HDFC से किसी भी आवश्यकता के लिए 25 लाख रु. तक का Car Loan देता है जिस से कार का सपना पूरा किया जा सकती है
- एचडीएफसी बैंक लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
- HDFC Bank कार लोन के लिए भुगतान 12 महीनों से 84 महीनों तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
- एचडीएफसी बैंक कार लोन (car Loan) का 12 EMI में आसानी से भुगतान कर सकते है
- HDFC Bank के कार लोन (car Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है |
एचडीएफसी होम लोन कैसे ले HDFC Home Loan Process Hindi
एचडीएफसी बैंक कार लोन फीस और शुल्क
HDFC Bank Car Loan fess And Charges ;-
- ब्याज दर :- 10% प्रति वर्ष से शुरु
- प्रोसेस फीस :- Rs.5,000 to Rs.10,000
- फोरक्लोज़र फीस :- लोन राशि के 6% तक
- Documentation शुल्क :- Rs.700 per case
- Overdue EMI Interest :- 2% per month
- Cheque Swapping Charges :- Rs.500 per instance
- Loan Rebooking/reschedule :- charges Rs.1,000
- Duplicate no-due certificate/no-objection certificate :- Rs.500 per instance
- Cheque/ECS/SI Return :- Charges Rs.550 per instance
- Collateral Charges :- Rs.600 per case
HDFC Bank कार लोन के लिए पात्रता मापदंड
HDFC car Loan Eligibility Criteria :-
एलआईसी होम लोन कैसे ले LIC HFL Home Loan Detail Hindi
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
- Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए
HDFC Bank लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़
Documents required for HDFC Bank Car Loan application :-
वेतनभोगी आवेदक
- पहचान का प्रमाण पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
- एड्रेस प्रूफ राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आदि।
- आय प्रमाण फॉर्म 16 और नवीनतम वेतन पर्ची
- बैंक स्टेटमेंट पिछला 6 महीने
स्व-नियोजित आवेदक (एकमात्र प्रोपराइटरशिप)
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे ले Kotak Mahindra Bank Home Loan
- पहचान का प्रमाण पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
- एड्रेस प्रूफ राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आदि।
- आय प्रमाण नवीनतम आयकर रिटर्न (ITR)
- बैंक स्टेटमेंट पिछला 6 महीने
स्व-नियोजित आवेदक (साझेदारी फर्म और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां)
- आय प्रमाण
- ऑडिट बैलेंस शीट
- पिछले 2 वर्षों से कंपनी आई.टी.आर.
- पिछले 2 वर्षों के लिए लाभ और हानि खाता
- एड्रेस प्रूफ शॉप एंड एस्टैब्लिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट, एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट
- बैंक स्टेटमेंट पिछला 6 महीने
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेरी लोन कैसे ले SBI Dairy Loan Scheme Hindi
स्व-नियोजित आवेदक (पब्लिक लिमिटेड कंपनी)
- आय प्रमाण
- ऑडिट बैलेंस शीट
- पिछले 2 वर्षों के लिए लाभ और हानि खाता
- एड्रेस प्रूफ शॉप एंड एस्टैब्लिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट, एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट
- बैंक स्टेटमेंट पिछला 6 महीने
Self-employed आवेदक से एचडीएफसी कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
नई कार ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान और पते के सबूत दस्तावेजों
- आय प्रमाण: नवीनतम आयकर रिटर्न
- एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी, टेलीफोन / सेल बिल, आदि।
- अंतिम 6 महीने बैंक स्टेटमेंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे SBI Poultry Loan Scheme Hindi 2021
एचडीएफसी बैंक कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
How To Online Apply for HDFC Bank Car Loan Hindi :- कोई भी person यदि HDFC Bank Car Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (HDFC Bank Car Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है HDFC Bank Car Loan status 2020
HDFC Bank Car Loan application form:- Click Here
एचडीएफसी कार लोन के प्रकार
Types of HDFC Car Loan :- एचडीएफसी बैंक तीन अलग-अलग विकल्पों में कार ऋण प्रदान करता है |
एचडीएफसी नई कार लोन
यदि आप अपनी जीवन शैली का समर्थन करने के लिए एक नई कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए धन नहीं पा रहे हैं, तो एचडीएफसी बैंक के कार लोन के लिए आवेदन करें एचडीएफसी बैंक कार लोन आपकी नई कार के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।
HDFC Used / Pre Owned Car Loan
यदि आप second hand car.खरीदना चाहते है तो HDFC Used / Pre Owned Car Loan ले सकता है इसमें कार के मूल्य का 80% तक लोन दिया जाता है और उधारकर्ता की वार्षिक आय का 3 – 6 गुना तक कार ऋण लिया जा सकता है।
एसबीआई के लिए मछली पालन के लिए लोन कैसे ले SBI Fisheries Loan Scheme Hindi
HDFC loan against car
यदि आपके पास पहले से कार है और उसका लोन करवाना चाहते है तो उस कार पर लोन ले सकते है इसमें कार के मूल्य का 100% तक लोन ले सकते है |
एचडीएफसी बैंक कार लोन कस्टमर केयर
HDFC Bank Car Loan Customer Care :- आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-258-3838 (टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।आप निम्नलिखित
नंबरों पर कॉल कर सकते हैं: HDFC Bank Car Loan Calculator
- अहमदाबाद :- 079-61606161
- बैंगलोर :- 080-61606161
- चंडीगढ़ :- 0172-6160616
- चेन्नई :- 044-61606161
- कोचीन :- 0484-6160616
- दिल्ली और एनसीआर :- 011-61606161
- हैदराबाद :- 040-61606161
- इंदौर :- 0731-6160616
- जयपुर :- 0141-6160616
- कोलकाता :- 033-61606161
- लखनऊ :- 0522-6160616
- मुंबई :- 022-61606161
- पुणे :- 020-61606161
पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले PNB Poultry Farm Loan Scheme 2021
HDFC Car Loan FAQs
Q. एचडीएफसी बैंक कार लोन के लिए टेन्योर ऑप्शन क्या हो सकता है ?
Ans . आमतौर पर, एचडीएफसी 3-7 वर्षों का लोन प्रदान करता है। इसके अलावा, एचडीएफसी कार लोन के लिए कार्यकाल भी आपके द्वारा खरीदी गई कार पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, एक प्रीमियम कार के लिए कार्यकाल अधिकतम 3 वर्ष तक ही सीमित है।
Q. मैं कितनी लोन राशि का पात्र हूं ?
Ans . स्वीकृत लोन की राशि आपकी वार्षिक आय द्वारा निर्धारित की जाती है। यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो आप अपने वार्षिक वेतन का 3 गुना तक उधार ले सकते हैं। यदि आप एक स्व-नियोजित पेशेवर हैं तो यह राशि आपकी वार्षिक आय के 6 गुना है।
Q. क्या मेरी लोन राशि का पूर्व भुगतान करने का कोई विकल्प है ?
Ans . हां, आपके एचडीएफसी कार लोन के लिए प्री-पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है, लेकिन लोन का लाभ उठाने के 6 महीने की अवधि के बाद ही। यदि आप कार्यकाल से पहले लोन का भुगतान करना चाहते हैं तो बैंक बकाया लोन राशि पर प्री-पेमेंट शुल्क लेता है।
Q. क्या मुझे अपने एचडीएफसी बैंक के कार लोन आवेदन के लिए गारंटर चाहिए ?
Ans . आमतौर पर एक गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन, यदि आप बैंक के आय मानदंडों को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो गारंटर या सह-आवेदक की आवश्यकता होती है।
पीएनबी किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम PNB Kisan Credit Card Loan Scheme 2021
Q. लोन की रकम चुकाने से पहले क्या मैं अपनी कार बेच सकता हूं ?
Ans . नहीं, आपकी कार को लोन के भुगतान से पहले बेचा नहीं जा सकता है। लोन प्रदाता से एक एनओसी की आवश्यकता है इससे पहले कि आप अपनी कार बेच सकें, जिसमें एक उत्कृष्ट लोन है।
यदि आपको यह HDFC Bank Car Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.
This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.