किसान यूरिया डीलरशिप कैसे ले NFL Fertilizer urea Fertilizer Agency Dealership Kaise le Hindi

Last updated on February 8th, 2024 at 04:03 pm

किसान यूरिया डीलरशिप कैसे ले NFL Fertilizer urea Fertilizer Agency Dealership Kaise le Hindi

Urea Khad ki Agency Kiase khole :- नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी एक इंडियन रासायनिक उर्वरकों, जैविक उर्वरकों और औद्योगिक रसायनों की कंपनी है यह एक भारत सरकार की यूरिया व उर्वरक कंपनी है। यह कंपनी 2018 तक, यह भारत में उर्वरकों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक था यह कंपनी NFL, 1979 में शुरु की गयी थी यह भारत में प्रमुख उर्वरक यूरिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है एनएफएल के पास पंजाब में पांच गैस-आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र हैं, पंजाब में नंगल और बठिंडा, हरियाणा में पानीपत और दो विजयीपुर (मध्य प्रदेश) में हैं | Sarkari Urea Khad ki Agency Kiase khole

Tata Tea डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Tata Tea Distributorship Hindi

और आज इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर काम कर रही है इस कंपनी की कुल अधिकृत पूंजी रु। 1000 करोड़ है जिसमे से 490.58 करोड़ Capital paid. Out है  इसमें भारत सरकार का हिस्सा 74.71% और 25.29% वित्तीय संस्थानों और अन्य लोगों के पास है आज कंपनी के पास बहुत से डीलर है जो कंपनी के प्रोडक्ट को किसानो के पास पंहुचाते है तो कोई भी person यदि fertilizer का बिज़नेस करना चाहता है तो किसान यूरिया डीलरशिप le सकता है और अपना खाद का बिज़नेस शुरु कर सकता है |

ये भी देखे :- Dabur डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

किसान यूरिया डीलरशिप क्या है ? (What Is NFL fertilizer Dealership Hindi)

NFL fertilizer Dealership Hindi :-Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |

मार्वल चाय डीलरशिप कैसे ले Marvel Tea Distributorship Hindi

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह NFL fertilizer भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Kisan Urea Dealership Hindi  लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है | Kisan Urea Dealership Hindi

NFL fertilizer Dealership के लिए जरुरी चीजे

NFL fertilizer Dealership Requirement :- यदि कोई भी NFL fertilizer Dealership लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- NFL fertilizer Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – NFL fertilizer Dealership के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और NFL fertilizer Dealership के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

किसान यूरिया डीलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Kisan Urea Dealership :- कोई भी Person यदि NFL fertilizer Dealership Hindi लेना चाहता है तो उसके लिए कुछ पात्रता मापदंड है उनको पूरा करना पड़ता है तभी डीलरशिप ले सकता है और अपना बिज़नेस कर सकता है |

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम 10 th  पास होना चाहिए |
  • Applicant के पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • आवेदक को खाद बीज के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए |

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Everest Masala Distributorship Hindi

किसान यूरिया डीलरशिप लेने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट

Documents for Kisan Urea Dealership :- नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड से अगर आप यूरिया डीलरशिप एप्लीकेशन भरना चाहते हैं , तो आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे Sarkari Urea Khad ki Agency Kiase khole

  • आधार कार्ड , सभी भागिदार के
  • पैन कार्ड नंबर और जीएसटी नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र यदि रिजर्वेशन है तो
  • साझेदारी होने के स्थिति में पार्टनरशिप दीड या एग्रीमेंट
  • sole Proprietorship Affidavit
  • Registration Certificate of Cooperative Society
  • Authorization letter
  • sales commitment of NFL Products
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • FRC या फ़र्टिलाइज़र रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का लाइसेंस
  • बैंक का सर्टिफिकेट
  • आईटीआर या इनकम टैक्स रिटर्न का प्रूफ
  • List of assets
  • Educational Qualification

NFL fertilizer Dealership के लिए इन्वेस्टमेंट (NFL fertilizer Dealership Cost )

Investment For Kisan Urea Dealership :-  यदि कोई भी Kisan Urea की Dealership लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | 

MDH मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले MDH Masala Distributorship Hindi

  • Distributorship Fees:-  Rs.  25000  Rs.1 Lakh
  • Shop/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 6 Lakhs

किसान यूरिया डीलरशिप के लिए जमीन ( Land For NFL fertilizer Dealership)

Land For NFL fertilizer Dealership इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 800 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1300 Square Feet

यूरिया डीलरशिप की बयाना राशि पेमेंट

Applicant Category Fertilizer Urea Dealership Deposit Money
General Category Rs. 1 lakh
Special Category Rs. 50 thousands
Reserved Category Rs. 25 thousands

कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Kapila Pashu Aahar Distributorship Hindi

किसान यूरिया डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे

National Fertilizers Limited Urea Dealership Application Form :- यदि कोई भी नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड कंपनी से यदि आपको यूरिया डीलरशिप चाहिए तो आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी लिखें और जमा कर दें यह सभी कागजात जमा करने के बाद आपके यूरिया डीलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है। उसके बाद आपको डीलरशिप दे दी जाती है निचे दिए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है

Download Application Form :- Click Here 

NFL fertilizer Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin National Fertilizers Limited Urea Dealership Hindi:- Kisan Urea Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Kisan Urea Dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

NFL fertilizer Dealership Contact Number

National Fertilizers Limited

Corporate Office

A-11, Sector-24, Noida- 201301 (UP)

EPABX NOS. : 0120-2412294, 2412445

FAX No : 0120-2412397

फेना डिटर्जेंट पाउडर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Fena Detergent Distributorship Hindi

Registered Office

Scope Complex, Core-III,

7, Institutional Area

Lodhi Road,

New Delhi -110003

Phone : 011-24360066

FAX : 011-24361553

Queries related to HR 

nflrecruitment@nfl.co.in

Queries related to NFL products

customercare@nfl.co.in

 Kisan Urea Dealership India Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Kisan Urea Dealership Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

1 thought on “किसान यूरिया डीलरशिप कैसे ले NFL Fertilizer urea Fertilizer Agency Dealership Kaise le Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top