Last updated on February 15th, 2024 at 04:30 pm
जेपी सीमेंट एजेंसी कैसे ले Jaypee Cement Agency Dealership Kaise Le Hindi
जेपी एक इंडियन सीमेंट कंपनी है जो इंडिया की कुछ बड़ी सीमेंट कंपनी में शामिल है यह कंपनी जेपी ग्रुप का पार्ट है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है यह कंपनी बहुत से प्रकार के सिगमेंट में बिज़नेस करती है जैसे ;कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, पावर, रियल एस्टेट, एक्सप्रेसवे, फर्टिलाइजर, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन (नॉट-फॉर-प्रॉफिट) आदि इस कंपनी की बहुत सी subsidiaries कम्पनी है जो कंपनी के साथ काम कर रही है |
नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप (एजेंसी) कैसे ले Kansai Nerolac Paints Dealership Hindi
जैसे ;Bhilai Jaypee Cement Limited (BJCL) ,Himalayan Expressway Ltd. (HEL) ,Gujarat Jaypee Cement & Infrastructure Limited (GJCIL) ,Jaypee Ganga Infrastructure Corporation Limited (JGICL) ,Jaypee Agra Vikas Ltd. (JAVL) आदि और इस कंपनी के 10 स्टेट के अन्दर 18 प्रोडक्शन प्लांट है जिनमे यह कंपनी 24 मिलियन टन सीमेंट का प्रोडक्शन करती है आज इंडिया के अन्दर कंपनी की बहुत सी agency है जंहा से कंपनी अपनी सीमेंट कस्टमर तक पंहुचाती है तो यदि कोई भी व्यक्ति इस कंपनी की एजेंसी (डीलरशिप) लेकर बिज़नस करना चाहता है तो इस artical में हम आपको UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
Amstrad इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Amstrad Electronics Distributorship Hindi
ये भी देखे :- Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे ले
जेपी सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) क्या है ? (Jaypee cement Agency Hindi )
Jaypee cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Jaypee भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
जिस से जितनी ज्यादा कंपनी की एजेंसी ओपन होगी उतने ज्यादा इस कंपनी के प्रोडक्ट सेल होंगे और यह कंपनी अपनी Grey Cement.की एजेंसी अलग से देती है और White Cement की अलग से डीलरशिप देती है Ready Mix Concrete (RMC) के लिए अलग से डीलरशिप देती है तो इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कोई भी डीलरशिप ले सकता है |
Jaypee के बिज़नस क्या क्या है (Jaypee cement products)
Jaypee cement career जेपी कंपनी कोई एक प्रकार का बिज़नस नही करती है यह कंपनी कंस्ट्रक्शन लाइन के अन्दर कई प्रकार के बिज़नस करती है जैसे ;
- Grey Cement.
- White Cement
- Ready Mix Concrete (RMC).
जीएनसी सप्लीमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GNC Supplement Distributorship Hindi
जेपी सीमेंट डीलरशिप के लिए जरुरी चीजे
Jaypee Cement Dealership Requirement :- यदि कोई भी Jaypee Cement की डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Jaypee Cement Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :- जेपी सीमेंट एजेंसी डीलरशिप के लिए कम से कम 1 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और जेपी सीमेंट एजेंसी डीलरशिप के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Jaypee सीमेंट डीलरशिप के लिए जरुरी निवेश (Jaypee Cement Dealership Cost)
Jaypee cement price :- Jaypee Cement एजेंसी की इन्वेस्टमेंट जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है तो ये दो चीज है जो एजेंसी की इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करती है Jaypee Cement Agency Kaise Le (Jaypee cement dealership price)
अडानी सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले Adani CNG Pump Dealership Hindi
Cost and Investment
- Land Cost = Around Rs.50 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
- Agency Office & Godown Cost = Around Rs.2 Lakhs To 5 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.1 Lakhs To 1.5 Lakhs (Depand On Company )
Working Capital
- Stock = Equivalent to one month’s sale = Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
- Staff Salery = Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
- Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs
जेपी सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी जमीन ( Land For Jaypee Cement Dealership)
Land Requirement For Jaypee Cement Agency यदि कोई व्यक्ति cement एजेंसी खोलना चाहते है तो बता की जितनी ज्यादा जगह होगी उतने अच्छे से काम कर सकते है क्योकि जितनी जगह होगी उतना ज्यादा स्टॉक रख सकते है और अपने कस्टमर को टाइम पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करवा सकते है
बायर फर्टिलाइजर्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Bayer Fertilizers Distributorship Hindi
लेकिन दोस्तों आपको बता दे कंपनी इतनी जगह मांगती है की कम से कम 5000 बैग का स्टॉक रखा जा सके और और एक अच्छा ऑफिस हो इतनी जगह की मांग करती है और दोस्तों आपको बता दे की यदि आप इसके साथ सेट्रिंग स्टोर या कंस्ट्रक्शन Raw Material का बिज़नस भी कर सकते है तो इसके इसके हिसाब से आपके पास अच्छी जमीन होनी चाहिए
- Total Space = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
Jaypee सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Document Cement Dealership Hindi)
Document Requirement of Jaypee Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति Jaypee Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- TIN No. & GST No.
बर्जर पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi
जेपी सीमेंट एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करे
How to apply for Jaypee Cement Agency :- यदि आप Jaypee Cement Agency Dealership लेना चाहते है और उसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे नाम ईमेल एड्रेस आदि और वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा |
Online Apply Website :- Click Here
Jaypee सीमेंट एजेंसी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन (Jaypee cement dealership profit)
Profit Margin In Jaypee Cement Agency यदि Jaypee cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
Jaypee सीमेंट डीलरशिप कस्टमर नंबर
Jaypee cement head officeयदि आप यदि आप Jaypee cement . से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 4609000, 2470800 .से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Registered & Corporate Office
Jaiprakash Associates Limited
(CIN:L14106UP1995PLC019017)
Sector-128, Noida – 201304
Uttar Pradesh, India
Ph No: (120) 4609000, 2470800
Fax: (120) 4609464, 4609496
Delhi Office
Jaiprakash Associates Limited
“JA House”
63, Basant Lok, Vasant Vihar
New Delhi -110 057
India
Email address for investors :jal.investor@jalindia.co.in
मिल्टन Houseware की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Milton Houseware Distributorship Hindi
Jaypee cement Dealership Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Jaypee cement Dealership Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.