Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945,) Lic Jeevan Umang Plan Hindi
LIC’s Jeevan Labh Plan details in hindi, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक भारतीय बीमा और निवेश निगम है भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई, जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया, जिसने भारत में बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।
बेस्ट 15 बेस्ट लाइफ इन्सुरांस कंपनी 2023
आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और अच्छी सी सर्विसेज प्रोवाइड करती है और बहुत से प्रकार के इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है इनमे से एक प्लान Lic Jeevan Umang Plan Hindi (Plan No: 936,) है जो best लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को प्रोवाइड किया इस आर्टिकल में एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945,)के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके क्या क्या फायदे है और कैसे आप यह प्लान le सकते है |
एलआईसी जीवन उमंग प्लान Highlight
योजना | Jeevan Umang |
के द्वारा | भारत बीमा कंपनी निगम |
साल | 2021 |
लाभ लेने वाले | देश के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को जीवन बीमा का लाभ प्रदान करवाना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | licindia.in |
LIC Jeevan Umang
एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 )
ये भी देखे :- एलआईसी न्यू एंडॉमेंट प्लान (प्लान 814) पूरी जानकारी
एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945) LIC Jeevan Umang Plan Hindi
Lic Jeevan Umang Plan (Plan No: 945,) :- एलआईसी जीवन उमंग एक partnership, non-linked प्लान है ये प्लान security और savings. साथ प्रदान करता है यह पॉलिसी 1 फरवरी 2020 को शुरू की गई थी यह एक आजीवन बीमा प्लान है जिसके अन्दर अच्छे बेनिफिट मिलते है यह एक पार्टीसिपेटिंग प्लान है जिसके अन्दर पालिसीधारक को सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ भी मिलता है।
इस प्लान में मृत्यु लाभ के रूप में एकमुश्त राशि भी प्रदान करती है इस प्लान में कंपनी द्वारा बहुत सी सुविधा प्रदान की जाती है इसलिए कोई भी person अपने लिए या अपने परिवार के सदस्य के लिए यह प्लान ले सकते है | lic jeevan umang 945 premium calculator,
Buy Now :- Click ere
LIC Aadhaar Stambh Plan 943 premium calculator :- Click Here
एलआईसी न्यू बीमा बचत प्लान (Plan No: 916) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi
एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945) की मुख्य विशेषताएं:
Lic Jeevan Umang Plan (Plan No: 945): Features :-
- LIC Aadhaar Stambh Plan 100 वर्षों के लिए है।
- इस प्लान के अनुसार बीमित राशि का 8% पॉलिसी के अंत में वापस भुगतान किया जाता है।
- इस प्लान के अन्दर भुगतान प्रीमियम 80C के तहत टैक्स से छूट दी जाती है।
- एलआईसी की आधार शिला प्लान के तहत Loan facility उपलब्ध है लेकिन केवल तीन वर्षों के पूरा होने के बाद ही लोन ले सकते है |
- इस प्लान के अन्दर रिवाइवल ऑफ लॅप्स्ड पॉलिसी के तहत, अनपेड प्रीमियम दो वर्षों के भीतर उपलब्ध है।
- LIC दुर्घटनाग्रस्त मौत विकलांगता लाभ राइडर और टर्म राइडर जैसे लाभ इस प्लान के अन्दर उपलब्ध है lic jeevan umang review
एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945) की पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for Lic Jeevan Umang Plan (Plan No: 945):-
एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान (Plan No: 933) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi
- पालिसी लेने के लिए आयु 90 दिन (पूर्ण) है।
- प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी) – 15, 20, 25 और 30 साल है
- प्रवेश पर अधिकतम आयु वर्षों में (निकटतम जन्मदिन) – 15 PPT के लिए 55, 20 पीपीटी के लिए 50, 25 PPT के लिए 45, 40 PPT के लिए 40
- प्लान के लिए परिपक्वता आयु निकटतम जन्मदिन के साथ 100 साल है।
- पॉलिसी अवधि: 100 वर्ष – प्रवेश पर आयु
- मूल बीमा राशि 25,000 के गुणकों में 2, 00,000 और उससे अधिक के बराबर है।
- इस प्लान में प्रीमियम भुगतान मोड वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक हो सकता है
- प्रीमियम भुगतान मोड पर छूट सालाना 2%, अर्ध वार्षिक पर 1%, त्रैमासिक और मासिक पर शून्य है।
एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945) के लिए योग्यता मानदंड
एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi
- आयु :- 15 साल से 66 साल
- अवधि :- 9 साल से 15 साल
- बीमित राशि (रुपये में) :- 35,000 कोई ऊपरी सीमा नहीं
- भुगतान के मोड :- वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक (ईसीएस या एसएसएस)
एलआईसी जीवन उमंग प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Documents required fo Lic Jeevan Umang Plan (Plan No: 945) :- :- एलआईसी की आधार शिला प्लान खरीदने के दौरान कंपनी के लिए जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
- सिंगल प्रीमियम की जांच करें
- पता प्रमाण
- अपने ग्राहक दस्तावेज़ों को जानें
- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- जन्म प्रमाण की तारीख
- पहचान प्रमाण
- आय प्रमाण
- सही चिकित्सा इतिहास और प्रमाण के साथ भरा आवेदन पत्र
- चिकित्सा परीक्षा (आवेदक की आयु और बीमा राशि के आधार पर आवश्यक हो सकती है)
एलआईसी की आधार शिला प्लान (944) LIC Aadhaar Shila Hindi
LIC Jeevan Umang ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप Lic Jeevan Umang Plan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से है :-
- सबसे पहले आवेदक को भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर जीवन उमंग योजना अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे |
- फिर उसके बाद पालिसी के लिए फॉर्म ओपन होगा ३
- फॉर्म के अन्दर सारी डिटेल भरे भरने के बाद सबमिट करे
- उसके बाद पालिसी की फीस देने के बाद पालिसी मिल जाएगी |
एलआईसी जीवन उमंग राइडर्स लाभ
- इस प्लान में दुर्घटनाग्रस्त मौत और विकलांगता लाभ मिलता है
- दुर्घटना लाभ राइडर
- न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर
- न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर
पॉलिसी प्रीमियम भुगतान की अवधि
- 15 साल
- 20 साल
- 25 साल
- 30 साल
LIC जीवन उमंग योजना प्रीमियम
उच्च मूल बीमा राशि छूट | मिनिमम (न्यूनतम) | मैक्सिमम |
सुनिश्चित की गयी राशि | 2 लाख रूपये | कोई लिमिट नहीं |
प्रीमियम भुगतान की अवधि | 15,20,25,30 साल | 15,20,25,30 साल |
पॉलिसी पीरियड | 100 साल | 100 साल |
पॉलिसी प्रवेश आयु | 90 दिन (3 महीने के शिशु से लेकर) | 55 साल |
बीमा किश्त का भुगतान अवधि के अंत में आयु |
30 साल | 70 साल |
बीमा किश्त भुगतान समय | एनुअल, हाफ एअरली, क्वाटर्ली, मंथली | एनुअल, हाफ एअरली, क्वाटर्ली, मंथली |
जीवन उमंग योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने नजदीकी जीवन बीमा कंपनी में जाना होगा।
- जिसके बाद आपको यहाँ एजेंट से जीवन उमंग योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आपको फॉर्म में फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है।
- और इसके साथ-साथ फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म को एक बार दोबारा पढ़ लेना है अगर आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई देती है तो आपको इसे सही कर लेना है।
- अब आपको फॉर्म को LIC एजेंट के पास जमा करवा लेना है।
- जिसके बाद आपकी ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको हर महीने इसका प्रीमियम भुगतान करना है।
एलआईसी जीवन उमंग प्लान के अतिरिक्त लाभ Lic Jeevan Umang Plan
मृत्यु का लाभ :- पॉलिसी की अवधि के दौरान किसी घटना दौरान पालिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी के लाभार्थी को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है मृत्यु लाभ के रूप में भुगतान की गई सम एश्योर्ड राशि अधिक या मूल बीमित राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना है। मृत्यु लाभ मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% से कम नहीं होना चाहिए।
परिपक्वता लाभ :- इस प्लान के अन्दर पालिसी अवधि पूरी होने पर पॉलिसीधारक जिंदा है और सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो परिपक्वता पर बीमित राशि का भुगतान किया जाता है।
पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi
उत्तरजीविता लाभ :- यदि जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने वाले कार्यकाल से बच जाता है और यदि LIC जीवन उमंग नीति लागू होती है, तो बीमित व्यक्ति को 8% राशि के बराबर बीमा राशि का भुगतान प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत में बीमित व्यक्ति को किया जाता है। इसके बाद जब तक पॉलिसीधारक परिपक्व होने की तारीख से पहले योजना वर्षगांठ तक जीवित रहता है, तब तक प्रत्येक बाद का वर्ष पूरा होता है।
लोन :- एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत लोन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पॉलिसीधारक पॉलिसी के 3 साल पूरे होने के बाद सरेंडर वैल्यू का 90% तक लोन ले सकता है, बशर्ते पॉलिसी के प्रीमियम का पूरा भुगतान किया जाए। लोन सुविधा के लिए पात्र होने के लिए, योजना को आत्मसमर्पण मूल्य प्राप्त करना चाहिए |
यदि आपको यह Lic Jeevan Umang Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. lic jeevan umang premium chart,
Thanks for the services and latest news updates to know upcoming jobs
you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks
you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks
wornderful article. fascinating to read. i love to read such a latest informative article. keep continue.
wornderful article. fascinating to read. i love to read such a latest informative article. keep continue.