कार एसेसरीज बिजनेस शुरु करे Car Accessories Business Kaise Shuru Kare Hindi
Car Accessories Business Kaise Shuru Kare Hindi :- कार एसेसरीज बिजनेस की बात करे तो यह बिज़नेस आज बहुत ज्यादा चलता है क्योकि आज कार की संख्या इतनी ज्यादा है की रोड कभी खाली नही रहते है इसलिए कार एसेसरीज की डिमांड बढ़ चुकी है क्योकि जब भी कोई नई गाड़ी लेकर आता है तो उसकेअन्दर बहुत सी एसेसरीज लगवाते है जैसे कार का साउंड सिस्टम, नंबर प्लेट, व्हील कवर, हार्न, सीट कवर, स्टीकर, स्टेयरिंग कवर, बम्पर, डेश बोर्ड पर स्टाइलिश आयटम ऐसे बहुत से आयटम तो रखना ही होगा.
इस लिए आज इनकी बहुत ज्यादा डिमांड है और बहुत सी कंपनी कार एसेसरीज का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का बिज़नेस कर रही है तो कोई भी person यदि कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो कार एसेसरीज बिजनेस काफी फायदेमंद वाला होगा. car accessories busines से 100 से 200 परसेंट तक का मुनाफा कमा सकते हैं.इस आर्टिकल में Car Accessories Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
कार एसेसरीज का होलसेल बिज़नेस क्या है ?
What Is Car Accessories Wholesale Business Hindi :- जब किसी बड़ी सिटी की मार्किट से सस्ते रेट में Car Accessories खरीद कर अपने एरिया के अन्दर रिटेल को बेचना Car Accessories Business बिज़नेस कहते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
कार एसेसरीज बनाने का Business के लिए जरूरी चीजे
Car Accessories Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है Car Accessories Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है | Car Accessories Banane ka Business
कार एसेसरीज बिज़नेस के लिए निवेश
Investment For Car Accessories Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
उसके बाद यदि बड़ा बिज़नेस शुरु करते है एक शॉप की जरुरत पड़ती है और छोटी मोटी मशीन की जरुरत पड़ती है सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है तो यदि खुद की शॉप से बिज़नेस शुरु करते है तो 2 से 3 लाख रूपये खर्च करने होगे. इससे कम में आप यदि कार एसेसरीज शाॅप शुरू करने की कोशिश करेंगे तो आपको अधिक लाभ नहीं होगा
कार एसेसरीज का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Car Accessories Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर शॉप बनानी पड़ता है ( Car Accessories Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Car Accessories Business Hindi
- Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
- Godown :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Car एसेसरीज आयटम Car Accessories List
कार एसेसरीज की एक लंबी रेंज है. लेकिन अपने एरिया के डिमांड के हिसाब से उन आयटम को रखना जरूरी है. कुछ ऐसे आयटम है जिनकी डिमांड कस्टमर हमेशा करते रहते हैं. जैसे कार का साउंड सिस्टम, नंबर प्लेट, व्हील कवर, हार्न, सीट कवर, स्टीकर, स्टेयरिंग कवर, बम्पर, डेश बोर्ड पर स्टाइलिश आयटम ऐसे बहुत से आयटम तो रखना ही होगा
कार एसेसरीज शाॅप के लिए माल कहां से लाएं
Car accessories wholesale market in Delhi :- कार एसेसरीज का बिजनेस करना है तो शाॅप पर बहुत ज्यादा सामान रखना जरूरी है इसके लिए आज Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आपकार एसेसरीज बहुत सस्ते रेट में मिल जाते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से प्रोडक्ट खरीद सकते है हां से आप 40 से 50 परसेंट प्राॅफिट पर माल खरीद सकते हैं. आजकल मार्केट में कार एसेसरीज आइटमों की भरमार है. कार एसेसरीज में कुछ चायनीज आयटम ऐसे हैं जिन पर आप सौ से दो सौ परसेंट का प्राॅफिट कमा सकते हैं|
Car Accessories शाॅप के लिए लायसेंस
- बिज़नेस का पंजीकरण
- GST Registration
Car Accessories Wholesale Business के अन्दर प्रॉफिट
Profit Margin In Car accessories Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
Car Accessories के सामान का बिजनेस मार्केटिंग
Marketing of Car spare parts Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Car ke saman ka business kaise shuru kare
Car Accessories Business FAQ
Q . कार एक्सेसरीज बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
Ans. कार एक्सेसरी कंपनी शुरू करने के लिए आवश्यक सबसे बड़ा परिव्यय एक स्टोर की खरीद है। यदि आप इस स्टोर को ऑटो मार्केट के पास रखने का निर्णय लेते हैं तो आपको एक लाख रुपये तक का मासिक किराया देना पड़ सकता है। एक अनुमान के अनुसार ऑटोमोटिव एक्सेसरी उद्योग के लिए मार्जिन 35 से 70 प्रतिशत के बीच है।
Q . मैं अपनी कार एक्सेसरीज का प्रचार कैसे कर सकता हूं?
Ans. आपको अपने उत्पादों को सभी विवरणों के साथ Google शॉपिंग साइटों पर सूचीबद्ध करना चाहिए जहां ग्राहक विवरण की जांच कर सकते हैं और इसे सीधे विज्ञापन से खरीद सकते हैं। हालाँकि, सुनिश्चित करें कि आप कार एक्सेसरी विवरण में सही कीवर्ड का उपयोग करें ताकि केवल संभावित ग्राहक ही आपके उत्पादों तक आएं।
Q . कार से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं?
Ans. हम आपको बता रहे हैं कार वाशिंग बिजनेस (Car washing business) के बारे में। सुनने में आपको ये एक रोडसाइड बिजनेस लग सकता है,लेकिन ऐसा है नहीं। ये एक अच्छा प्रोफेश्नल बिजनेस साबित हो सकता है। अच्छी बात ये है कि यदि आपका काम चल पड़े तो आप कार मैकेनिक हायर करके एक नयी यूनिट भी अपने बिजनेस में जोड़ सकते हैं।
Q . गाड़ियों का बिजनेस कैसे करें?
Ans. पुरानी कारों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी जगह पर अपना ऑफिस खोलना होगा और फिर इसका प्रचार करना होगा. आप पुरानी कारों को खरीदकर उसे ज्यादा दाम पर बेचकर मुनाफ बना सकते हैं. वहीं आप सेकेंड हैंड कार खरीदने वाले बायर और कार बेचने सेलर के बीच मध्यस्थता का काम भी कर सकते हैं.
यदि आपको यह Car spare parts होलसेल बिज़नेस Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |