Last updated on November 11th, 2023 at 07:24 pm
हायर इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Haier Electronics Distributorship Hindi
हायर ग्रुप कॉरपोरेशन एक चीनी बहुराष्ट्रीय home appliances और consumer electronics कंपनी है जिसका मुख्यालय किंगदाओ में है यह रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टेलीविज़न का प्रोडक्शन करती है इस कंपनी के बहुत से ग्लोबल ब्रांड है जैसे ; Haier, Casarte, Leader, GE Appliances, Fisher & Paykel, Aqua and Candy. आदि यूरोमॉनिटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2009 से 2018 तक लगातार 10 वर्षों तक Major Appliances में हायर दुनिया में नंबर एक ब्रांड है |
यूपी गोपालक योजना 2022 UP Gopalak Yojana 2022 Online Apply || Pashu Loan Yojana Up 2022
2019 में, हायर स्मार्ट होम फॉर्च्यून की ग्लोबल 500 सूची में $ 44.7 के राजस्व के साथ 448 वें स्थान पर है तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है और आज यह कंपनी के अन्दर अच्छी प्रोग्रेस के साथ काम कर रही है कंपनी का इंडिया के अन्दर बहुत बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है जिस से कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाती है और कंपनी अपना नेटवर्क धीरे धीरे बढ़ा रही है जिसके लिए नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही तो कोई भी person यदि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहता है तो Haier Electronics Distributorship Hindi ले सकता है |
Yellow Diamond डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
हायर इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ? ( What Is Haier Distributorship Hindi)
Haier Distributorship Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से डीलर बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Distributorship कहते है
इसी तरह Haier भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती हैतो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो Haier Distributorship लेकर Business कर सकता है |
Haier Electronics Distributorship के लिए जरुरी चीजे
Haier Electronics Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Haier Electronics Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Haier Electronics Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – Haier Electronics Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Haier Electronics Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
मूंगफली होलसेल बिज़नेस कैसे करे
Haier Electronics के लिए इन्वेस्टमेंट (Haier Electronics Cost Hindi)
Investment For Haier Electronics Distributorship Hindi इसके इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट Distributorship के हिसाब से करनी पड़ती है क्योकि कम प्रोडक्ट के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और ज्यादा Electronics Product की Distributorship लेते है
तो इसके ज्यादा इन्वेटमेंट करनी पड़ती है और दोनों के लिए कंपनी अलग अलग सिक्यूरिटी फीस लेती है इसके बाद एक shop बनानी पड़ती है और स्टॉक रखने के लिए एक godown बनाना पड़ेगा और एक या दो वर्कर चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
- Security Fees :- Around Rs.10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
- Shop & Godown Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Other Charges :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 25 Lakhs To Rs. 30 Lakhs
Haier Electronics डीलरशिप के लिए जमीन (Land For Haier Electronics Distributorship Hindi)
Land For Haier Electronics Distributorship Hindi इसके अन्दर जमीन की बात करे तो जमीन एक shop और एक godown के लिए चाहिए और ये डीलरशिप के ऊपर निर्भर रहेगा की कितनी बड़ी shop चाहिए और कितना बड़ा godown चाहिए |
- Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
- Godown :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet
Total Space :- 1000 Square Feet To 2000 Square Feet
एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (Plan No: 943) LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2022
Haier Electronics के लिए जरुरी Document Hindi
यदि Haier Electronics के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Haier Electronics Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
Haier Electronics डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Haier Electronics Distributorship यदि Haier Electronics Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Haier Electronics की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले
Haier Electronics डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin Haier Electronics Distributorship Hindi :- Haier Electronics Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Haier Electronics Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
Haier Electronics Distributorship Contact Number
18004199999
Haier Electronics Distributorship Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Haier Electronics Distributorship Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. business ideas hindi
आपके द्वारा साझा जानकारी के लिए धन्यवाद। प्रधान मंत्री
Greetings I am so happy I found your webpage, I really found
you by error, while I was searching on Yahoo for something else,
Nonetheless I am here now and would just like
to say thanks a lot for a marvelous post and a all round enjoyable blog. to know all about rajasthan pm kusum yojana here and check out benefiary list 2021
Greetings I am so happy I found your webpage, I really found
you by error, while I was searching on Yahoo for something else,
Nonetheless I am here now and would just like
to say thanks a lot for a marvelous post and a all round enjoyable blog. to know all about rajasthan pm kusum yojana here and check out benefiary list 2021