Last updated on December 5th, 2023 at 04:44 pm
इमली का पेस्ट बनाने का बिजनेस Tamarind Paste Making Business Hindi | Tamarind Paste Manufacturing Business
tamarind processing unit project report इमली के पेस्ट में करी, चटनी और पारंपरिक शरबत सिरप पेय के स्वाद सहित कई प्रकार की चीजे बनाने में काम आता है इमली की मीठी चटनी कुछ स्नैक्स को सजाने के लिए भारत में प्रसिद्ध है इमली के गूदे में 20% नमी, लगभग 6% फाइबर और प्रमुख रूप से 67% कार्बोहाइड्रेट शामिल होते हैं लेकिन इमली का गुदा जल्दी खराब हो जाता है इसलिए इसे ज्यादा टाइम तक रखा नही जा सकता है |
और इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसका पेस्ट बनाया जाता है साथ ही पेस्ट के इस्तेमाल से भी उतनी परेशानी नहीं होती जितनी कि कच्ची इमली यही कारण है कि इमली के पेस्ट की न सिर्फ मेट्रो शहरों में बल्कि गांवों में भी ज्यादा मांग हो रही है और इस्तेमाल को देखते हुए आने वाले समय में इसकी डिमांड ज्यादा होगी इसलिए Tamarind Paste Making Business भी अच्छा चलेगा तो कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Tamarind Paste Making Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है | tamarind business opportunities
मियो अमोरे फ्रेंचाइजी कैसे करे
इमली का पेस्ट बनाने का बिजनेस के मार्किट स्कोप
Market Scope of Tamarind Paste Making Business :- इस बिज़नेस के मार्किट स्कोप बहुत ज्यादा है क्योकि बहुत से पकवान बनाने के लिए Tamarind Paste का इस्तेमाल होता है तो, किराना स्टोर, सुपरमार्केट, डिपार्टमेंटल स्टोर और स्वयं सेवा काउंटर उत्पाद बेचने के लिए सही जगह है इतना ही नहीं, यूएई, यूएसए और मलेशिया जैसे देशों में इसका अच्छा निर्यात मूल्य है।
साइकिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
इमली का पेस्ट बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Tamarind Paste Manufacturing Plant Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Tamarind Paste manufacturing Plant project report
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
इमली का पेस्ट बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Tamarind Paste Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Tamarind Paste banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Tamarind Paste banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है tamarind business opportunities
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;
Total Investment = Rs. 5 To 10
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
इमली का पेस्ट बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Tamarind Paste Manufacturing Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
इमली का पेस्ट बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण, लाइसेंस
License, registration and permissions required to start Tamarind Paste making Business :-
- Registration of firm
- GST registration
- Trade license
- Pollution certificate
- MSME/SSI registration
- EPI and ESI registrations
- Trademark
- FSSAI registration
- IEC code
- FPO act
इमली पेस्ट बनाने के लिए मशीन
इमली पेस्ट बनाने का प्लांट दो प्रकार से लगा सकते है एक तो fully-automatic और semi-automatic दोनों प्रकार से प्लांट लगा सकते है आपके प्लांट आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है शुरु में semi-automatic प्लांट लगाये और अच्छी इन्वेस्टमेंट होने पर fully-automatic प्लांट लगा सकते है |
- Baby boiler and accessories
- Stainless steel pulp extractor
- Stainless steel steam jacketed kettle
- Stirrer, motor, reduction gears for the kettle
- Cup washing and drying machine
- Stainless steel working tables
- Lab equipment
इमली का पेस्ट बनाने की प्रक्रिया Tamarind Paste Manufacturing Business
सबसे पहले कच्ची इमली को डी-सीड कर लें। इसके बाद इमली को थोड़े से पानी में केतली में भिगो दें। फिर तब तक गर्म करें जब तक आपको लगे कि गूदा नरम है। फिर उसे केतली से अलग करें। और फिर, एक्सट्रैक्टर का उपयोग करके गूदा निकाल लें फिर उसे शुद्ध करे 1 किलो इमली से लगभग 400 ग्राम पेस्ट निकलता है।
इमली का पेस्ट बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल
Raw materials required to start a Tamarind Paste making business :- इमली का पेस्ट बनाने के लिए आपको जिस मुख्य सामग्री की आवश्यकता होती है वह है कच्ची इमली। इसके अलावा, पैकेजिंग कांच या प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके की जा सकती है। इसके अलावा, आपके पास एक हार्ड कार्डबोर्ड बाहरी कार्टून और बल्क पैकिंग के लिए पट्टियाँ होनी चाहिए। अंत में, आपको उपभोक्ताओं को उत्पाद जानकारी जोड़ने के लिए मुद्रित लेबल प्राप्त करने चाहिए।
वेटरनरी मेडिकल स्टोर कैसे खोले
इमली का पेस्ट बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए Marketing Strategies
चूंकि घी एक FMCG प्रोडक्ट है, इसलिए इसमें extensive advertising और product promotion Strategies होनी चाहिए। और एक संगठित मार्केटिंग टीम रखने की सिफारिश की जाती है। अपने उत्पाद के लिए एक ट्रेंडी और यादगार नाम चुनें। लेबल को ठीक से तैयार करें। इस प्रकार की वस्तु को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एफएम चैनलों में विज्ञापन बहुत आवश्यक हैं।
इसके अलावा, अपने उत्पाद को अपने क्षेत्र में जितना हो सके रिटेल स्टोर में रखने की कोशिश करें। उत्पाद बेचने के लिए सुपरमार्केट और मॉल भी सबसे अच्छे आप्शन हैं।
इमली पेस्ट बिज़नेस में लाभ मार्जिन Tamarind Paste Manufacturing Business
Profit margin in Tamarind Paste business :- इमली का पेस्ट बनाने के बिजनेस में आपको अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। यह एक वर्ष के भीतर 20-25% से भिन्न होता है और जल्द ही आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी के आधार पर आपके लाभ में वृद्धि होगी।
इमली पेस्ट बनाने का Business के लिए लोन
Loan for Tamarind Paste Making Business यदि Tamarind Paste Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Tamarind Paste Making का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Tamarind Paste Making बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Tamarind Paste business in india
यदि आपको यह Tamarind Paste Manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |