Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
आम आदमी बीमा योजना आवेदन फॉर्म 2022 Aam Aadmi Bima Yojana Online Apply Form
आम आदमी बीमा योजना आवेदन फॉर्म 2022 , Aam Aadmi Bima Yojana Apply Online एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन, आम आदमी बीमा योजना, Aam aadmi bima yojana details, आम आदमी बीमा योजना आवेदन फॉर्म, LIC Aam Aadmi Bima Yojana
Aam Aadmi Bima Yojana आम आदमी बीमा योजना LIC द्वारा 2 अक्टूबर 2007 को शुरू की गई ये योजना प्राकृतिक मृत्यु/आकस्मिक मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और आंशिक स्थायी विकलांगता के लिए बीमा कवर प्रोवाइड करती है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों को कवरेज प्रदान करती है।
आम आदमी बीमा योजना (AABY) उन गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है जो आर्थिक रूप से सुरक्षित नहीं हैं। इस योजना के तहत, कुछ व्यावसायिक समूहों के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों के लिए विकलांगता, आकस्मिक मृत्यु और प्राकृतिक मृत्यु कवर प्रदान किया जाता है इस आर्टिकल इस आम आदमी बीमा योजना के आवेदन फॉर्म,दस्तावेज,पात्रता,इस योजना का मुख्य उदेश्य,और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है aam aadmi bima yojana beneficiary list
आम आदमी बीमा योजना 2022 क्या है
What Is Aam Aadmi Bima Yojana 2022 :- आम आदमी बीमा योजना lic कंपनी द्वारा शुरु की गयी एक योजना है इस योजना के अंतर्गत देश के हर उस परिवार को लाभ दिया जा रहा है जो भूमिहीन है या फिर जिनके परिवार में मुखिया श्रमिक है,ऑटोचालक है या फिर मुखिया विकलांगता का शिकार है जिस से उनको आर्थिक समस्या ना आये ताकि यदि किसी कारणवंस यदि मुखिया कि मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिकी सहायता राशि का लाभ मिल सके
आम आदमी बीमा योजना के लाभ
आम आदमी बीमा योजना योजना के तहत लाभ इस प्रकार हैं:
- आकस्मिक मृत्यु कवरेज
- विकलांगता कवरेज
- प्राकृतिक कारणों से मौत Death
- छात्रवृत्ति लाभ
आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता मानदंड:
Eligibility Criteria for Aam Aadmi Bima Yojana:- आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं निम्नलिखित हैं:
- आवेदकों की आयु 18 से 59 के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक आदर्श रूप से परिवार का मुखिया या गरीबी रेखा से नीचे के परिवार (बीपीएल) के कमाऊ सदस्यों में से एक या चिन्हित
- व्यावसायिक समूह/ग्रामीण भूमिहीन परिवार के तहत गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर होना चाहिए।
- कुछ दस्तावेज भी आवश्यक हैं।
- परिवार में केवल एक ही सदस्य पात्र होगा।
आम आदमी बीमा योजना के मुख्य दस्तावेज क्या है
आम आदमी बीमा योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पचन पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
आम आदमी बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Aam Aadmi Bima Yojana Online Apply Form :- यदि आप भी केंद्र सरकार कि और से गरीब वर्ग के लिए शुरु कि गई इस Aam Aadmi Bima Yojana का लाभ लेने के लिए इसमें आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताये गये तरीके कि मदद से इसमें आवेदन कर सकते है |
- सबसे पहले आपको LIC कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा
- होम पेज पर आपको एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपने सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपको आवेदन हो जायेगा।
हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2022 एप्लीकेशन फॉर्म
आम आदमी बीमा योजना का ऑफलाइन आवेदन केसे करे
अगर आप आम आदमी बीमा योजना का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
- यदि आप आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो एलआईसी की नोडल एजेंसी में जाये |
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- फिर आपको आवेदन को एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा। इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।एमपी लॉन्च पैड योजना 2022
- आम आदमी बीमा योजना के विषय में अधिक जानकारी नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन करके या SMS करके प्राप्त किया जा सकता है
SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877
AABY 2022 में दिया जाने वाला प्रीमियम
इस policy के अंतर्गत अगर जीवन बीमा 30000 रूपये तक है तो इसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम लगाया जाता है जिसमें से सामाजिक सुरक्षा निधि से 50% प्रीमियम राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जायेगा तथा अन्य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी तथा/ या सदस्य तथा/ या राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जायेगा।
आम आदमी बीमा योजना में प्रीमियम राशि का भुगतान
Aam Aadmi Bima Yojana में मुखिया को हर साल 200 रूपये कि प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा बाकी कि प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार कि और से गरीब वर्ग के मुखिया के लिए किया जाता है |
आम आदमी बीमा योजना का दावा करने की प्रक्रिया
इस योजना के तहत होने वाली मृत्यु या विकलांगता के दावों को एलआईसी की पी एंड जीएस यूनिट द्वारा निपटाया जाना चाहिए। वे एनईएफटी के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे भुगतान करते हैं। यदि एनईएफटी सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो दावे के लिए धन सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। :
ड्रिप और स्प्रिंकलर सब्सिडी योजना 2022
मृत्यु दावा प्रक्रिया Death Claim Procedure:
कवरेज की अवधि के दौरान और पॉलिसी के लागू होने के दौरान सदस्य की मृत्यु की स्थिति में, उसके नामांकित व्यक्ति द्वारा एक आवेदन किया जाना चाहिए। यह आवेदन नोडल एजेंसी के नामित अधिकारी को दावा राशि के भुगतान के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ किया जाना चाहिए। विशेष नोडल एजेंसी के नामित अधिकारी को तब दावा पत्रों का सत्यापन करना होता है।
अधिकारी तब मृत्यु प्रमाण पत्र और एक प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेज और आवेदन जमा करेगा कि मृत सदस्य योजना के तहत पात्र व्यवसायों के तहत बीपीएल / बीपीएल परिवार से मामूली रूप से ऊपर के परिवार का मुखिया / कमाने वाला सदस्य था।
आम आदमी बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर:-
हेल्पलाइन नंबर – 9222492224
यदि आपको यह Aam Aadmi Bima Yojana hindi 2022 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022