Last updated on November 11th, 2023 at 08:27 am
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 Farm Machinery Bank Scheme in Hindi 2022 | Farm Machinery Bank Yojana
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 (कृषि यंत्र अनुदान राशी, आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन, पंजीयन, चेक स्टेटस, पात्रता) (Farm Machinery Bank Scheme in hindi) (Online Registration form, subsidy amount, Farmer list, Calculator, status)
हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यंहा बहुत ज्यादा लोग खेती करके ही अपना गुजारा करते हैं साथ ही देश में कमाई का ज्यादातर बड़ा हिस्सा किसानों के जरिए ही आता है लेकिन आज किसानो को बहुत ज्यादा समस्या है एक मौसम के कारण फसले खराब होती है दूसरा इतने अच्छे उपकरण और तकनीक नही जिस से अच्छी खेती की जा सके
ऐसे में बैंक और सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी स्कीम दी गयी है जिनके अंतर्गत कोई भी किसान भाईअच्छे उपकरण खरीद सकता है और अच्छे तरीके से खेती कर सकता है ऐसी ही एक स्कीम केंद्र सरकार द्वारा भी चलाई गयी है जिसका नाम फार्म मशीनरी बैंक योजना है। हम आपको बताएंगे कि फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है?, इसका क्या उद्देश्य है?, इसके लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Farm Machinery Bank Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पढ़े |
Key Highlights Of Farm Machinery Scheme Bank
- नाम = फार्म मशीनरी बैंक योजना
- किस ने लांच किया = केंद्र सरकार
- लाभार्थी = देश के किसान
- उद्देश्य = किसानों को किराए पर म खेती के लिए मशीनरी प्रदान करना।
- आधिकारिक वेबसाइट = यहां क्लिक करें
- साल = 2022
फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है ?
Farm Machinery Bank Scheme 2022 :- फार्म मशीनरी बैंक योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है जिसके तहत मशीनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गांवों में फार्म मशीनरी बैंक का गठन किया जाएगा। गांव का कोई भी व्यक्ति फार्म मशीनरी बैंक खोल सकता है। जिसमें वह किसानों को मशीनरी किराए पर प्रदान करेगा
क्योकि आज बहुत से किसान है जिनके पास इतने पैसे नही होते है की वह खुद के उपकरण नही खरीद सकते है और अच्छे से खेती नही कर पाते है तो केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है योजना का मुख्य उद्देश्य देश में कृषि के स्तर को उपर उठाना और किसानो की आय को दुगना करना है इस योजना से किसानो को अच्छे से अच्छे उपकरण सस्ते रेट में मिल पाएंगे और वह अच्छे तरीके से खेती कर पाएंगे और योजना के तहत यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है |
फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
Agricultural Equipment Subsidy List :-
- किसान सीड फर्टिलाइजर ड्रिल,
- प्लाऊ,
- थ्रेसर,
- टिलर,
- रोटावेटर जैसे महंगे और बड़े उपकरण पर सब्सिडी मिलेगी.
फार्म मशीनरी बैंक योजना कस्टमर हायरिंग केंद्र
Farm Machinery Bank Scheme Customer Hiring Center :- इस योजना के तहत सरकार पुरे देश में फार्म मशीनरी बैंक का लाभ देने के लिए कस्टमर हायरिंग केंद्र खोल रही है अभी सरकार द्वारा अभी 42000 केंद्र का टारगेट रखा गया है इन केंद्र की मदद से फार्म मशीनरी बैंक को आसानी से खोला जा सकता है
और जो भी फार्म मशीनरी बैंक खोलना चाहता है उसको पहले यंहा रजिस्ट्रेशन करना होगा सरकार आम जनता की सुविधा के लिए पोर्टल और मोबाइल एप्प भी बनाकर लांच करेगी जिस कोई भी person वंहा से ऑनलाइन आवेदन कर सके |
फार्म मशीनरी बैंक योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए |
फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- गरीबी रेखा कार्ड (अगर है तो)
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवासी
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आप विशेष जाति के है तो)
- कृषि यंत्र खरीदी का बिल
फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए आवेदन कैसे करे
Application For Farm Machinery Bank Scheme :-
- सबसे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करे और वंहा 4 कैटेगरी खुलकर आएंगी जो कि कुछ इस प्रकार है
- फार्मर
- मैन्युफैक्चरर
- एंटरप्रेन्योर
- सोसाइटी/एसएचजी/ एफ पी ओ
- अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करे फिर आपके सामने आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, जीएसटी नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- फिर अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करे
- उसके बाद फॉर्म को सबमिट करे
- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आएगा उसे नोट करे |
फार्म मशीनरी बैंक योजना एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करे
- सबसे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज पर ट्रैक your एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करे |
- फिर न्य पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करेंगे आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
फार्म मशीनरी बैंक योजना इंप्लीमेंट ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम page पर ट्रैकिंग के टैब के अन्दर जाये उसके अन्दर ट्रक इंप्लीमेंट के लिंक पर क्लिक करे
- फिर न्खुय page खुलेगा जिसमें आपको इंजन नंबर तथा chassis नंबर डालना है
- उसके बाद सर्च इंप्लीमेंट के लिंक पर क्लिक करे
- फिर इंप्लीमेंट स्टेटस आपके सामने आ जायेगा |
फार्म मशीनरी बैंक योजना का सब्सिडी कैलकुलेट
- सबसे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज पर आपको सब्सिडी केलकुलेटर के लिंक पर क्लिक करे |
- उसके बाद नया पेज खुलेगा वंहा पूछी गई जानकारी जैसे कि स्टेट/यूटी, जेंडर, फार्मर टाइप, डीलर सेल प्राइस, स्कीम, फार्मर कैटेगरी तथा इंप्लीमेंट दर्ज करना होगा।
- फिर शो के बटन पर क्लिक करे
- आपकी सब्सिडी की राशि आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
मैनुफैक्चरर/डीलर की जानकारी कैसे देखे :-
- सबसे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज सिटीजन कॉर्नर के ऊपर क्लिक करे |
- उसके बाद नो मैन्युफैक्चरर/डीलर डिटेल की लिंक पर क्लिक करे |
- फिर एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना इंप्लीमेंट, स्टेट तथा डिस्ट्रिक्ट भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसे मैन्युफैक्चरर्स/ डीलर की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
फार्म मशीनरी बैंक की विशेषताएं
Farm Machinery Bank Yojana :-
- फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 के तहत किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
- इस योजना के तहत कोई भी किसान सस्ते रेट पर कृषि उपकरण खरीद सकता है और खेती कर सकता है
- इस योजना के अंतर्गत अनुदान की राशि 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक होगी।
- किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा 42000 Customer Hiring Center ओपन किये जायेंगे
- Farm Machinery Bank Yojana के तहत 1 साल में अधिकतम तीन अलग-अलग कृषि यंत्र पर सरकार सब्सिडी देगी, जिसका लाभ लेकर किसान बैंक खोल सकते है.
- फार्म मशीनरी बैंक में जो कृषि यंत्र रखे जायेंगें उसकी खरीदी के लिए सरकार 80 % अनुदान दे रही है, इसका मतलब कोई व्यक्ति सिर्फ 20% खर्च कर इस बैंक को खोल कर मुनाफा कमा सकता है |
Farm Machinery Bank Yojana Statistics
- Registered manufacturer / dealer = 3672/33183
- Subsidy approved single implement = Rs 6,98,25,99,174
- Farmer / entrepreneur society / SHG / FPO = 801603
- CHC project applications = 7724
- Single implement applications = 488470
- Subsidy approved = Rs 47,40,84,355
यदि आपको यह Farm Machinery Bank Yojana hindi 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. SMAM Kisan Yojana hindi