Last updated on November 11th, 2023 at 06:11 pm
पेडिग्री डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Pedigree Distributorship Hindi
पेडिग्री घर पर पाले जाने वाले पालतू जानवरों के लिए भोजन बनाती है यह 1957 में इंग्लैंड में स्थापित हुई थी | जैसे की आप जानते है की आज के समय में लोग अपने पालतू कुत्तों को घर का साधारण भोजन देने के स्थान पर दुकान या मार्किट से पेडिग्री लाकर खिलाना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उसमें कहा जाता है की उनकी सेहत के लिए आवश्यक पोषक तत्त्व है | जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद होते है |
कुत्ते का खाना बी विटामिन , जिंक और ओमेगा -6 फैटी एसिड से भरा होता है। पेडिग्री भोजन में स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देने के लिए विशेष फाइबर का मिश्रण होता है। यह सूखे , गीले और ट्रीट में उपलब्ध है। आप अपने पालतू जानवर की उम्र और आकार के अनुसार भोजन चुन सकते हैं।
पेडिग्री डिस्ट्रीब्युटरशिप के लिए जरुरी चीजे :
Pedigree Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Pedigree Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Pedigree Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : –Pedigree Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Pedigree Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
पेडिग्री डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट Pedigree Distributorship Hindi
Investment For Pedigree Distributorship :- यदि कोई भी Pedigree की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है | इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है | तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
- Distributorship Fees:- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Shop/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
पेडिग्री डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Space For Pedigree Distributorship :- कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है
और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी | इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Office बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए | बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए |
पेडिग्री डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए डाक्यूमेंट्स
Documents For Pedigree Distributorship :- यदि Pedigree Distributorship के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Pedigree Distributorship :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
पेडिग्री डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit in Pedigree Distributorship :- Pedigree डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | pedigree wholesale price list
पेडिग्री के शीर्ष प्रकार के उत्पाद Pedigree Distributorship Hindi
Top Types of Pedigree Food :-
-
Pedigree Puppy Dry Dog Food, Chicken & Milk
-
Pedigree Adult Dry Dog Food, Chicken & Vegetables
-
Pedigree Puppy Wet Dog Food, Chicken Chunks in Gravy
-
Pedigree Adult Dry Dog Food, (High Protein Variant) Chicken, Egg & Rice
-
Pedigree Adult Dry Dog Food, Vegetarian
-
Pedigree Puppy Dry Dog Food, Meat & Milk
-
Pedigree Wet Dog Food, Chicken & Liver Chunks in Gravy for Adult Dogs
Pedigree Distributorship Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
GS Caltex Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
यदि आपको यह Pedigree Distributorship Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |