Last updated on November 13th, 2023 at 07:07 am
डुलक्स पेंट डीलरशिप कैसे ले Dulux Paint Dealership Hindi
चाहे कोई भी घर हो उस पर पेंट ना किया गया हो तो वह अधुरा सा लगता है लेकिन फिर भी आज हर इंसान यही चाहता है कि उसका घर सभी को खूबसूरत और चमकदार लगे , और इसके लिए लोग अपने घर को कई तरह के रंगो से Paint करते है ताकि घर साफ और सुंदर लगे। इस बात के बारें में अब Science ने भी ये साबित किया है कि अगर हमारे आस पास का वातावरण सुंदर हो तो इस से हमारे अंदर ऊर्जा शक्ति बढ़ जाती है।
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2022
जब घर में कोई बड़ा फंक्शन हो या फिर जब कभी कोई त्योहार होता है तो लोग अपने घर को paint करते है। इस Business में किसी त्योहार के समय बहुत मुनाफा होता है। खास कर लोग दीवाली के समय अपने घर को paint करवाते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Dulux Paints Dealership के बारे में बतायेंगे |
Paint Shop क्या होती है?
Paint से अभिप्राय यह है की वह रंग जो हम अपने घर की खूबसूरती के लिए घर की दीवारों पर करवाते है Paint Shop वह जगह है जहाँ पर हम विभिन्न प्रकार के रंग खरीद सकते है।आपको Paint कि Shop में आपके मनपसंद रंग मिल जाएंगे।और अगर आप Paint कि Shop का business करना चाहते है तो आपको इसके लिए जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा और इसके साथ ही distributor के तौर पर काम करना होगा। पेंट के बिजने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि कौन – कौन से प्रकार के color होते है और साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि कौन कौन से Colour की Market में ज्यादा डिमांड है और लोगो कि पसंद को पहचानना इस सब में एक मुख्य कार्य है |
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए जरूरी चीजे Dulux Paint Dealership Hindi
Dulux Paint Dealership Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस शुरु करने के लिए दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , या फिर खुद की जमीन पर नई दूकान बना कर भी आप इसे शुरू कर सकते है | निचे कुछ तत्व दिए गये है जिनके बारे में आपको ज्ञान होना आवश्यक है :
- जगह ( Shop )
- GST Number
- समान
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी ( Worker )
- मार्केटिंग ( Marketing )
- प्रॉफिट ( Profit )
कॉस्मेटिक की दूकान कैसे खोलें ?
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए जगह
Space for Dulux Paint Dealership :- जब आप अपनी Paint की दूकान शुरू करते है तो उसके लिए एक बढिया जगह का होना अत्यंत आवश्यक है | इसीलिए अपनी शॉप के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर लोगों का आना जाना अधिक हो और इसके साथ साथ आप की दुकान मेन मार्केट में हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा |
अगर आप अपनी शॉप के लिए एक सही जगह का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका व्यापार शुरू होने से पहले ही बंद हो जाएगा या फिर बहुत अधिक नुकसान में चला जाएगा | इसके अलावा यह भी देखें कि जिस क्षेत्र में आप अपनी Paint शॉप खोल रहे हैं वहां पर इस प्रकार की और कितनी दुकानें हैं | यह आपके लिए जानना बेहद अनिवार्य है | क्योंकि आपकी दुकान ऐसी जगह पर ज्यादा चलेगी जहां पर आपके प्रतिस्पर्धी कम होंगे |
कोई भी बिजनेस हो या शॉप हो सभी में जगह का एक ख़ास महत्व होता है | क्योंकि अगर आपके द्वारा किसी ऐसी जगह पर इसकी शॉप की जाती है या store करते है जहाँ पर मार्किट नजदीक न हो और जगह सुनसान हो तो वहाँ से आपको सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ेगा इसलिए जगह का चयन सोच समझ कर करना चाहिए | आपकी शॉप से बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर जगह के सही चुनाव न करने का बहुत गहरा असर पड़ सकता है |
जगह ( Space ) :- 300 से 400 Square Feet
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए GST Number
Document For Dulux Paint Dealership :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Insurance
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registration
- Business pan card
- GST Number
Corn Flakes बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए समान
आप यदि पेंट में उपयोग होनी वाली कुछ चीजें जैसे ब्रश, रोलर, टच हुड, रेगमार, पीओपी पुट्टी आदि और अभी भी सामग्री रखते हैं तो बेहतर हैं | क्योंकि इससे ग्राहकों को ये सामान लेने कहीं और नहीं जाना होगा | ये सामान भी वे आपकी ही शॉप से खरीदेंगे | इससे भी आपकी अच्छी कमाई होगी | अगर आप चाहे तो Dulux कंपनी के पेंट्स के साथ अन्य कंपनियों के पेंट्स भी रख सकते है जिस से आप ग्राहक की डिमांड को पूरा कर सकेंगे |
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment in Dulux Paint Dealership :- पेंट की दूकान के लिए जब इन्वेस्टमेंट की बात करते है तब आपको सबसे पहले दूकान के लिए जगह संबंधित बातें सामने आती है जैसे की आप जो जगह लेना चाहते है उसके लिए आप कितना धन खर्च करते है या निवेश करते है | उसके बाद बात आती है आपकी दूकान में उपलब्ध समान की आप किस गुणवत्ता का समान दूकान में प्रोडक्ट्स बेचते है या बनाने के लिए समान का इस्तेमाल करते है |
यह बात सभी जानते है की उच्च गुणवत्ता का समान लेने के लिए ज्यादा निवेश अर्थात ज्यादा धन खर्च करना पड़ेगा | इसके साथ साथ आपको अपनी दुकान में समान रखने के लिए जगह भी बनानी होगी जैसे की वजन और गुणवत्ता के हिसाब से आप उन्हें क्रम से लगाकर रखें | इस सब के साथ ही इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करती है की आप अपनी बिजनेस के लिए अपने नीचे कितने कर्मचारी रखेंगे |
इन्वेस्टमेंट में उन सभी कारकों पर ध्यान दिया जाता है जिन के उपर हम अपने बिजनेस में व्यय करते है चाहे फिर वह आपके द्वारा बेचे जाने प्रोडक्ट्स के बारे में हो या कर्मचारियों के बारे में हो या फिर आपकी शॉप के बारे में हो | Dulux Paint Dealership Hindi
इन्वेस्टमेंट ( Investment ) :- 15 से 20 लाख रूपये
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए कर्मचारी
Worker for Dulux Paint Dealership :- कर्मचारियों को नियुक्त करने का कार्य पूर्ण रूप से आपके बिजनेस पर निर्धारित करता है क्योंकि यह आपको सोचना होगा की आप किस स्तर से यह काम शुरू कर रहें है अगर आप एक बड़े स्टॉक के साथ इस काम को शुरू करते है तो आपको इसके लिए 5 से 6 लोगों की आवश्यकता होगी ,
लेकिन अगर यही बिजनेस आप छोटे स्तर से शुरू कर रहें है तो आपको कम कर्मचारियों से भी काम चल जायेगा | आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो मेहनती , शिक्षित और अच्छे स्वभाव के हो , जो दूकान पर आने वाले ग्राहकों के साथ शालीनता के साथ पेश आयें |
डुलक्स पेंट डीलरशिप के लिए मार्केटिंग
Marketing in Dulux Paint Dealership :- पेंट की शॉप की मार्केटिंग के लिए आप अपनी शॉप के बाहर बैनर लगवा सकते है शॉप के नाम से कार्ड बनवा सकते है | इसके साथ साथ अगर आप अपनी पेंट की गुणवत्ता बढिया रखते है तो आपकी शॉप से कस्टमर खुद जुड़ जायेंगे | इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की कभी भी किसी भी कारण से आपकी शॉप की पेंट की गुणवत्ता में कमी न आने पाए |
क्योंकि अगर आपकी शॉप से बेचे गये किसी भी समान की गुणवत्ता की वजह से शिकायत आती है तो आपकी शॉप पर सवाल उठने शुरू हो जाते है और आपके लिए शॉप चलाने में समस्या सामने आ सकती है | आपके द्वारा शुरू किया गया यह बिजनेस त्योहारों के समय में ज्यादा चलता है , इसलिए आप त्यौहार के समय पेंट में ऑफर देकर भी लोगों को इसके लिए आकर्षित कर सकते है |
एसबीआई लाइफ़ – संपूर्ण कैंसर सुरक्षा प्लान हिंदी
डुलक्स पेंट डीलरशिप में प्रॉफिट Dulux Paint Dealership Hindi
Profit in Dulux Paint Dealership :- इस बिज़नेस से आपको त्योहारों के समय में कमाई सबसे ज्यादा होती है | क्योंकि त्योहारों में लोग घरों की साफ़ सफाई करते है और साथ में पेंट करते है या करवाते है इसलिए आप इस बात पर निश्चिंत हो सकते है की त्यौहार के सीजन में इसकी सेल अधिक होगी | अगर आपकी शॉप की जगह सही है और आप अपनी दुकान से कस्टमर जोड़ने में भी सफल रहें है तो आप हर महीने इस बिज़नेस से 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं |
त्योहारों के समय में तो यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है | अगर आप समान का चयन संतुलित प्रकार से करते है इसमें बहुत सी चीजे है जो आपको ध्यान रखनी होगी जिस से आप अपने काम में कभी नुकसान नहीं उठाएंगे |
यदि आपको यह Dulux Paint Dealership Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |