Last updated on November 13th, 2023 at 06:48 am
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें ICICI Bank Home Loan Kaise le | ICICI Home Loan Hindi
ICICI Bank Limited एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय वडोदरा, गुजरात में और कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। पूरे भारत में बैंक की 5,275 शाखाएँ और 15,589 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी उपस्थिति है।
बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं; United States, Singapore, Bahrain, Hong Kong, Qatar, Oman, Dubai International Finance Centre, China and South Africa में शाखाओं के साथ-साथ United Arab Emirates, Bangladesh, Malaysia और Indonesia में प्रतिनिधि कार्यालय। कंपनी की यूके की सहायक कंपनी ने बेल्जियम और जर्मनी में भी शाखाएं स्थापित की हैं।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है ?
What Is ICICI Home Laon :- यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं या घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन, एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं आज बहुत से बैंक और वितीय कंपनी लोन देते है सभी के इंटरेस्ट रेट अलग अलग है |
आईसीआईसीआई ( ICICI ) होम लोन की ब्याज दरें और अन्य जानकारी – 2022 | |
ब्याज दर | 6.75% से शुरु |
लोन राशि | आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
प्रक्रिया शुल्क | लोन राशि का 0.5% + GST |
ICICI Bank Home Loan की ब्याज दर 6.75% से शुरू होती है। यह बैंक कम प्रोसेसिंग फीस और 30 वर्षों की आसान लोन भुगतान अवधि के साथ विभिन्न प्रकार की होम लोन योजनाएं प्रदान करता है। नौकरीपेशा और स्व-नियोजित दोनों ग्राहक ICICI Bank Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं। अपनी सुविधाओं , लाभों , ब्याज दरों और अन्य शुल्कों के साथ विभिन्न ICICI Bank Home Loan योजनाओं के बारे में नीचे दिया गया है :
एल्युमिनियम डोर-विंडो मेकिंग बिजनेस कैसे शुरु
आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज दरों की तुलना
आईसीआईसीआई होम लोन योजनाएं | नौकरीपेशा के लिए RLLR लिंक्ड ब्याज दर | स्वरोजगार के लिए RLLR लिंक्ड ब्याज दर |
ICICI Home Loan | 6.70% – 7.55% | 9.00% – 9.20% |
30 Year Home Loan | 10.05% – 14.85% | 10.05% – 14.85% |
Step up Home Loan | 8.55% – 9.50% | 8.60% – 9.55% |
Rural Housing Loan | 8.65% – 9.95% | 8.70% – 9.95% |
Home Improvement Loan | 8.55% – 9.50% | 8.60% – 9.55% |
Home Extension Loan | 8.55% – 9.50% | 8.60% – 9.55% |
Top up Loan | 8.55% से शुरु | 8.55% से शुरु |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन कैसे लें
आईसीआईसीआई होम लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क
जानकारी | लागू शुल्क और फीस |
Loan Processing Fee / Renewal Fee | लोन राशि का 0.50% – 1.00% या ₹ 1500 / – ( ₹ 2000 / – मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए), जो भी अधिक हो |
Prepayment Charge | फ्लोटिंग रेट ब्याज़ दर वाले आईसीआईसीआई होम लोन और आईसीआईसीआई होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए कोई शुल्क नहींफिक्स्ड रेट ब्याज़ दर वाले आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए पूर्ण पुनर्भुगतान पर बकाया मूलराशि पर 2% शुल्क
यदि आवेदक या सह-आवेदक गैर-व्यक्तिगत है, तो टॉप-अप लोन के एक ही बार में पूर्ण भुगतान पर 2% शुल्क अगर लोन किसी गैर-व्यक्ति को दिया गया हो या फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर पर व्यक्ति को दिया गया हो तो बची बकाया लोन एक बार में भुगतना करने पर 4% शुल्क |
देर से भुगतान के लिए शुल्क | होम लोन: प्रति माह 2% होम OD: बकाया राशि का 1.5% न्यूनतम ₹ 500 / – और अधिकतम ₹ 5000 / – |
Conversion Charges for ICICI home loan | फ्लोटिंग के लिए फ्लोटिंग: मूल बकाया का 0.5% फ्लोटिंग के लिए दोहरी फिक्स्ड रेट: प्रिंसिपल बकाया का 0.5%· दोहरी फिक्स्ड रेट पर फ्लोटिंग: मूल बकाया का 0.5%· फ्लोटिंग के लिए निर्धारित लाइफटाइम: मूल बकाया का 1.75% |
भुगतान माध्यम बदलने पर | ₹ 500 |
Document Retrieval fee | ₹ 500 |
Bounce fee | ₹ 500 |
No Objection Certificate / No Due Certificate Duplicate | ₹ 100 |
No Objection fee | ₹ 100 |
Administrative Fee | ₹ 5000 |
CIBIL Report Fee | ₹ 50 |
कानूनी , प्रत्यावर्तन और आकस्मिक शुल्क | वास्तविक में |
आईसीआईसीआई होम लोन की प्रमुख विशेषताएं ICICI Home Loan Hindi
- प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा देता है
- आवेदक के निधन के मामले में परिवार के लिए ICICI Bank Home Loan का भुगतान आसान बनाने के लिए होम लोन बीमा प्रदान करता है |
- होम लोन पर 1.5 लाख रु. तक का टैक्स लाभ प्राप्त करें |
- अपने ग्राहकों की विभिन्न होम लोन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ICICI विभिन्न होम लोन योजनाएं प्रदान करता है |
- आकर्षक ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई होम लोन पर अन्य लाभ
आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन पर अन्य लाभ इस प्रकार हैं:
अप्रूव्ड प्रोजेक्ट: आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अप्रूव्ड प्रोजेक्ट को खरीदकर आसानी कागज़ी प्रक्रिया के साथ शीघ्र लोन प्राप्त करें
प्री-अप्रूव्ड होम लोन: आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा देता है, इस प्रकार अधिक कागज़ी प्रक्रिया का बोझ कम होता है।
होम लोन इंश्योरेंस: आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के जीवन में किसी भी अप्रत्याशित घटना को ध्यान में रखते हुए, होम लोन (Home Loan) बीमा प्रदान करता है ताकि आईसीआईसीआई होम लोन के भुगतान को ग्राहकों के लिए आसान बनाया जा सकें।
वेतनभोगियों के लिए होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इन दस्तावेजों को जमा करें और अपना लोन बार-बार चक्कर लगाने से बचते हुए महज 72 घंटों के भीतर स्वीकृत कराएं।
- पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन, जिस पर आपके हस्ताक्षर हों |
- पहचान और निवास प्रमाण (केवाईसी) , जैसे कि आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड आदि।
- आय प्रमाण, जैसे कि पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, नवीनतम फॉर्म 16 और तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट |
- संपत्ति के दस्तावेज (बशर्ते कि आपने किसी संपत्ति को अंतिम रूप न दिया हो) |
बेस्ट कंज्यूमर डूरेबल स्टॉक खरीदने के लिए
आईसीआईसीआई होम लोन के लिए योग्यता
अगर आप आईसीआईसीआई होम लोन के लिए पात्र है तो ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन बहुत कम समय में अप्रूवल कर दिया जाता है | आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पात्रता केलकुलेटर (Eligibility Calculator) का उपयोग करके अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है :
- कोई भी व्यक्ति चाहे वो salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) हो या self employed (स्वरोजगार) हो वो इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए | ICICI Home Loan Hindi
- स्व नियोजित व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आप अपने होम लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपनी पात्रता को और बढ़ा सकते है |
- होम लोन की पात्रता की गणना मासिक आय, निश्चित मासिक दायित्व, वर्तमान आयु, सेवानिवृत्ति आयु आदि सहित विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद की जाती है |
आईसीआईसीआई होम लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
अगर आप बैंक के होम लोन की सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | सबसे पहले हम जान लेते है की हम ऑनलाइन इस होम लोन के लिए किस प्रकार से apply कर सकते है |
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
How To Online Apply for ICICI Home Loan Hindi :- कोई भी यदि ICICI Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (ICICI Home Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे ले
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है |
- बैंक आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और आपके documents चेक किया जायेंगे |
- documents वेरीफाई करने के बाद बैंक आपको यह जानकारी देगा की आप कितने loan amount तक पात्र है |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |
- होम लोन की सभी प्रक्रिया होने के बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन EMI कैलकुलेटर ICICI Home Loan Hindi
होम लोन के लिए Apply करने से पहले आपको अपनी EMI की गणना कर लेनी चाहिए | क्योंकि आप अपने लोन की EMI की गणना नहीं करते है और आप अधिक लोन अमाउंट का होम लोन ले लेते है तो आपको इस लोन को चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | EMI की गणना करने के लिए आप यहाँ पर दिए गए स्टेप Follow करें :
- सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा |
- उसके बाद home loan के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अगले पेज पर आपको Home Loan EMI Calculator का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक Calculator ओपन हो जायेगा | इस Calculator में आप Home Loan Amount, ब्याज दर और लोन की अवधि को select करके अपने होम लोन की EMI की गणना कर सकते है |
ICICI बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर ICICI Home Loan Hindi
- आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर 24X7 – 1860-120-7777 / 1800-103-8181
- आईसीआईसीआई बैंक होम लोन Compliance Contact Number- 022-26538027 है।
यदि आपको यह ICICI Home Loan in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Thank You For Sharing This Amazing Article