इंग्लिश वाइन शॉप कैसे खोलें English Wine Shop Kaise Khole Business Hindi

Last updated on April 9th, 2024 at 10:19 am

इंग्लिश वाइन शॉप कैसे खोलें English Wine Shop Kaise Khole Business Hindi

Sharab ka theka kaise khole :- शराब के बिज़नेस की बात करे तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत जोरो सोरो से चल रहा है क्योकि  आज बहुत से लोग शराब का सेवन करते है इसके नुकसान को देखते हुए भी लोग इसका सेवन करते है कोई इंग्लिश शराब का सेवन करता है कोई देशी शराब का सेवन करता है सभी को अलग अलग शराब पसंद है  इसलिए आज शराब  की इतनी ज्यादा डिमांड है की बहुत सी कंपनी है जो शराब का प्रोडक्शन करती है और कंपनी ने करोड़ों का कारोबार जमा रखा है और बहुत से लोग है जो वाइन शॉप का बिज़नेस करते है|

लाखो रुपये कमाते है  भारत में वैसे तो शराब बेचना गैर क़ानूनी होता है लेकिन अगर आपके पास इससे जुड़ा सरकारी लाइसेंस है तो आप इसका बिज़नेस कर सकते है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो वह English Wine Shop Business  शुरु कर सकता है और लाखो रुपये इसके अन्दर कमा सकता है लेकिन यह एक ऐसा बिज़नेस है जो  सभी नही करते है क्योकि बहुत से लोग सोचते है की यह बिज़नेस शोभा नही देता है |

Note :- शराब  शरीर के हानिकारक है इसका सेवन न करे |

कैसीनो बिज़नेस कैसे सुरु करे

English Wine Shop बिजनेस के लिए जरूरी चीजे

Requirements for Toys Shop Business :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन जिस चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस शुरु करने के लिए दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , या फिर खुद की जमीन पर नई दूकान बना कर भी आप इसे शुरू कर सकते है | निचे कुछ तत्व दिए गये है जिनके बारे में आपको ज्ञान होना आवश्यक है :

  • जगह ( Shop )
  • GST Number
  • कच्चा माल ( Raw Material )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

शराब / वाइन की दुकान के प्रकार Wine Shop Business Hindi

Wine Shop Types :- दारू/शराब का ठेका लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है , कि यह कितने प्रकार के होते हैं ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि दारू या शराब अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं ! इसमें देसी ,अंग्रेजी विभिन्न प्रकार के ब्रांड शामिल होते हैं ! इसीलिए सरकार ने इसे चार भागों में विभाजित किया है |

  • देसी शराब की दुकान
  • अंग्रेजी शराब की दुकान
  • वाइन की दुकान
  • मॉडल शॉप !

बीयर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

शराब / वाइन शॉप Business के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Wine Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Wine Shop Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है  और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है  इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो फ़ोन के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है |

  • शॉप लाइसेंस  फ़ीस = 15  से 20 हजार
  • security फीस = लोकेशन के हिसाब से अलग अलग है ये लगभग 20 से 50 लाख
  •  शॉप कास्ट  = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
  • गोडाउन कास्ट  = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
  • worker कास्ट = आपके ऊपर निर्भर करता है ये लगभग 10 से 15 हजार

जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस  

शराब / वाइन शॉप Business  बिज़नेस के लिए शॉप

Land For Wine Shop Business Hindi :-

Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet

शराब / वाइन शॉप बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट Wine Shop Business Hindi

Document ForWine Shop Business  :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Latest ITR copy
  • Municipal corporation’s and Fire Department’s NOC

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registeration
  • GST Number
  • शॉप लाइसेंस

शराब की दुकान के लिए लाइसेंस के प्रकार  Sharab Theka Licence Kaise Le

Types of License for Liquor Shop :- शराब की दुकान शुरू करने के लिए भारत सरकार ने अलग अलग प्रकार के लाइसेंस बनाये हुए है जिसको पाकर आप एक शराब की दुकान या ठेका शुरू कर सकते है शराब की दुकान शुरू करने के लिए 2 प्रकार के लाइसेंस बनाये जाते है जैसे:-

  • ऑन लाइसेंस (On Licence)
  • ऑफ लाइसेंस (Off Licence)

ऑन लाइसेंस (On License): लाइसेंस का यह प्रकार उनको जारी किया जाता है जहाँ शराब की बिक्री एवं खपत एक ही जगह पर होती है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण बार, रेस्टोरेंट, होटल, अहाते, डिस्क इत्यादि हैं।

ऑफ लाइसेंस (Off License): इस लाइसेंस की आवश्यकता तब होती है जब मदिरा खरीदकर लोग कहीं और ले जाकर पीते हैं इसके प्रत्यक्ष उदाहरण दारु के ठेके या शराब की दुकानें हैं।

जूस बार बिज़नेस कैसे सुरु करे

शराब / वाइन की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Sharab Theka Licence Kaise Le :- यदि आप उत्तर प्रदेश में देसी शराब या अंग्रेजी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं ! इसके लिए आपको 2022 में ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है !

  • सबसे पहले यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (  Abkari Vibhag Website)पर जाएं !
  • शराब की दुकान खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म ( Wine Shop E- Application Form 2022 )पर क्लिक करें !
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा !
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरे आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो हस्ताक्षर हैसियत प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र को अपलोड करें !
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें !
  • अब आप Application Form for  Wine Shop 2022 प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले !

यदि आपको यह English Wine Shop Business Hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top