Last updated on April 9th, 2024 at 10:40 am
व्हील एलाइनमेंट बिजनेस कैसे शुरु करे Wheel Alignment Business Plan Hindi
ऑटोमोबाइल मालिकों के लिए व्हील अलाइनमेंट एक जरूरी चीज है। इसकी जरूरत ज्यादातर ऐसे समय में महसूस की जाती है जब सीधी दिशा में स्टीयरिंग अस्थिर हो जाता है। आप जानते हैं कि हर नई ऑटोमोबाइल एक सटीक Wheel Alignment के साथ आती है।
हालांकि, कुछ देर इस्तेमाल करने के बाद इनके पहिए अलाइनमेंट से बाहर हो जाते हैं ऑटोमोटिव उद्योग में व्हील अलाइनमेंट Business एक अत्यधिक लाभदायक industry है। कम स्टार्टअप निवेश वाला बिज़नेस है जिसके अन्दर एक बार इन्वेस्टमेंट करके अच्छी कमाई क सकते है |
क्या व्हील एलाइनमेंट Business लाभदायक है
चार पहिया वाहनों के उपयोग में वृद्धि और कैब क्षेत्रों में अचानक विकास इस Business का एक आशाजनक भविष्य देता है एक उपयुक्त Business योजना और निष्पादन के साथ यह Business अधिक लाभदायक बनाता है।
Wheel Alignment के प्रकार
Wheel alignment types :- आप किस उपकरण का उपयोग करने में सहज हैं, इस पर निर्भर करते हुए, आप अपने ग्राहकों को यांत्रिक या कम्प्यूटरीकृत व्हील एलाइनमेंट सेवा प्रदान कर सकते हैं। तय करें कि आप हाथ उपकरण या स्वचालित मशीनों का उपयोग करेंगे या नहीं। दोनों विकल्प फायदे और नुकसान के साथ आते हैं।
यांत्रिक प्रकार आपको अल्प स्टार्टअप लागत की मांग करेगा। हालाँकि, आपको अपने दम पर services देने के लिए तैयार होने से पहले अच्छी तरह से प्रशिक्षित होने की आवश्यकता होगी। services प्रदान करने की गति भी कम है।
एक कम्प्यूटरीकृत wheel alignment इसके विपरीत कंप्यूटर संचालित मशीनों का उपयोग करना शामिल है। जबकि स्टार्टअप की लागत बहुत अधिक है, आपकी productivity तेज होगी।
हम चाहते हैं कि आप कम्प्यूटरीकृत विकल्प पर विचार करें क्योंकि ऑटोमोबाइल मालिक automated service को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि यह 5-10 मिनट के भीतर किया जाता है। व्हील अलाइनमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए ये छह चीजें आपके पास होनी चाहिए |
Wheel Alignment के लिए जरूरी चीजे Wheel Alignment Business Hindi
Wheel Alignment Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Wheel Alignment Business के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Wheel Alignment Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Wheel Alignment Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Machine के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है
- Shop Cost = Around Rs. 10,000
- Machine Cost = Around Rs. 2 लाख To Rs. 5 लाख
- Machine Cost = Around Rs. 20,000
Total Investment :- Around Rs. 5 लाख To Rs. 10 लाख
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
व्हील एलाइनमेंट बिजनेस के लिए जगह Wheel Alignment Business Hindi
Space For Wheel Alignment Business :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है |
Space :-300 से 500 Square Foot
Wheel Alignment Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Wheel Alignment Business :- व्हील एलाइनमेंट बिजनेस के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस राज्य के साथ भिन्न हो सकते हैं: जीएसटी पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस,
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
Wheel Alignment Business के लिए जरुरी उपकरण
व्हील एलाइनमेंट करने के लिए मशीन की जरुँत पड़ती है और कुछ सामान जो कार को साफ़ करने के लिए काम आता है जैसे ;
- Camber gauge,
- Adjustable wrench,
- Four jack stands,
- String spool,
- Tape measure,
- Control arms shims, etc.
- Wheel balancer machine
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
व्हील एलाइनमेंट बिजनेस में प्रॉफिट Wheel Alignment Business Hindi
Profit Margin In Wheel Alignment Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट की बात करे तो समे कस्टमर से सर्विसेज के हिसाब से पैसे लिए जाते है जैसे जितनी सर्विसेज कार के लिए कस्टमर उस हिसाब से पैसे देने पड़ेगे जैसे इसमें 100 से 500 रुपये तक या इस से ज्यादा कस्टमर से लिए लिए जाते है इस हिसाब से आप कमाई का अंदाजा लगा सकते है
लेकिन आप पहले अपने आस पास के किसी व्हील एलाइनमेंट शॉप बिजनेस वाले के पास से जानकारी ले सकते है आप प्रतिमाह कितनी कमाई कर सकते है|
Wheel Alignment Business मार्केटिंग
Marketing of Wheel Alignment Shop Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है व्हील एलाइनमेंट शॉप बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है
यदि आपको यह व्हील एलाइनमेंट शॉप की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Wheel Alignment Business Hindi