Last updated on April 18th, 2024 at 05:02 pm
Meesho App से पैसे कैसे कमाए Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Meesho App के बारे में तो आज सभी जानते है क्योकि आज ये App एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जंहा सस्ते रेट में Good Quality के Product मिलते है यह अब Catalog Feature के साथ Whatsapp Business का एक हिस्सा है और आज बहुत से लोग Meesho App से पैसे कमाते है और आज इंडिया के अन्दर आज Meesho App बहुत बड़ी बड़ी कंपनी टक्कर दे रही है क्योकि इस App के अन्दर सस्ते रेट में Good Quality के Product मिल रहे है |
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye :- जिस से Customer Base इतना बड़ा है और इतने ही Seller Meesho App के अन्दर रजिस्टर हो चुके है और वैसे Meesho App से आज बहुत से लोग अच्छी कमाई भी कर रहे है और ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है | आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Meesho App से पैसे कमा सकते है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि से सम्बंधित जानकारी देंगे |
भारत में E- Commerce धीरे धीरे काफी Popular बन रहा है | जहाँ बड़े बड़े दिग्गज जैसे की Amazon और Flipkart पहले से ही इस Online Shopping जैसे खेल का हिस्सा रह चुके हैं वही अब तो बहुत से छोटे बड़े दुकान भी अपने बढ़िया क्वालिटी के चीज़ों के साथ और नए Innovative Ideas के संग इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं | वही ऐसे बहुत से Apps भी हैं जिससे की आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं | यदि आपको ये जानना है की कैसे इन Apps का इस्तेमाल कर के कमाई की जाती है |
Meesho भारत का ही ऑनलाइन Reselling App हैं जिसमे Bangalore से सभी सर्विसेज दी जाती हैं | बेंगलुरु में ही इसका Head Office स्थित हैं | इसकी टोटल Funding $500M से भी ज्यादा है , इसी से आप पता लगा सकते हैं की यह कितना विश्वसनीय है |
इसके अलावा यह बिलकुल सुरक्षित Application है, यह किसी प्रकार का फ्रोड नहीं है | आज की तारीख में Google Play Store में Meesho App के लगभग 50 Million से भी ज्यादा Downloads हैं | यह App 2016 में Y Combinator के लिए सेलेक्ट होने वाली 3 भारतीय कंपनियों में से एक थी |
मीशो App क्या है ? Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
What is Meesho ? :- आज के समय में कोई भी वस्तु या सर्विस के लिए Online माध्यम के जरिये कार्य किया जाता है इसके लिए आज बहुत सी Application मौजूद है जिनसे हम किसी भी जानकारी को समझ सकते है और घर बैठे बैठे ही समान मंगवा सकते है | आपको बता दें की Meesho भी एक Online Resale Platform हैं | जिन्हें हम दूसरे शब्दों में Digital Marketing करने वाली Mobile Application कह सकते हैं | यह Google Play Store पर Android Users के लिए Free में Available हैं |
Meesho की स्थापना हुई है Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा, जो की IIT-Delhi के alumni हैं. वहीँ इसकी स्थापना सन 2015 में हुई. इनका मुख्य उद्देश्य है की सन 2020 तक ये करीब 20 million successful entrepreneurs को तैयार करने वाले हैं.
Meesho App एक ऐसा Online Store हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी Wholesale Company अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं |आप भी इसके माध्यम से इस Application में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी Product को Social Media Sites पर Sale कर के अच्छा Commission कमा सकते हैं |
Meesho Products की Quality कैसी होती है ?
How is the quality of Meesho Products ? :- Meesho की Products के बारे में जो सबसे बढ़िया बात है वो ये की Meesho अपने Products की Quality को लेकर काफी Strict है | ये अपने प्रत्येक चीज़ों को लेकर काफी Standard Maintain करते हैं जो की users के लिए quality के नज़र से अच्छी बात है |
वहीँ उनके यहाँ Flexible Exchange और Return Policy की सुविधा भी उपलब्ध हैं , यदि Customers को Products को लेकर कोई परेशानी होती है , तब Customers से Feedback आने से उनकी मदद करती है जिस से की ये Ensure किया जाता है की उनके Products की Quality हमेशा बेहतर हो |
मीशो App डाउनलोड कैसे करे ?
How to Download Meesho App ? :- यदि आप भी Meesho App Download करना चाहते हैं तब उसके लिए आपको Google Play Store से इसे Download करना होगा | Play Store से आप अपना Meesho App आसानी से download कर सकते हैं | फिर वहां पर अपना Account बना ले | यहाँ पर आप खुद भी ये देख पाएंगे की आपके सामने कितनी बड़ी संख्या में Products मौजूद हैं और वो भी सस्ते दामो में | आप चाहे तो उन Products को अपने लिए खरीद सकते है क्योंकि वो Products आपको अन्य Online Store से Meesho पर सस्ते मिलेंगे |
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
How to earn money from Meesho App :- Meesho App से कमाई की करने के तरीके की अगर बात करें , इसके माध्यम से आप कितना कमा सकते हैं और किस प्रकार कमा सकते हैं | आपकी कमाई आपके नेटवर्क पर निर्भर करेगी , यानी आप Meesho के उत्पाद को कितने लोगों तक पहुंचा पाते हैं और उनमें से कितने Product खरीदे जाते हैं। यदि आप Online Deals और Best Selling Offer के किसी बड़े ग्रुप के सदस्य हैं तो आपकी लिंक से बहुत अच्छी कमाई की सम्भावनाएं बन सकती हैं |
Meesho app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपकों Play Store से इस App को डाउनलोड करना हैं इसके बाद आपको अपना Sign Up कर के एक खाता बना ले | इस App में Products की बहुत सारी केटेगरी मिलेगी , जिन्हें आप अपने हिसाब से पसंदीदा और Hot Deals को Promote कर सकते हैं |
Bitcoin Mining क्या है Bitcoin Mining कैसे शुरु करे
Meesho App से बिज़नेस कैसे कर सकते हैं ?
How to do business with Meesho App ? :- आजकल अधिकतर लोग Facebook, WhatsApp, Instagram आदि Socia Media Platform पर एक्टिव रहते हैं | यदि इन Socia Media Sites पर आपके अच्छे खासे मित्र हो या काफी लोग आप से जुड़े हुए हैं तो आप Meesho Mobile App से अच्छे पैसे आसानी से कमा सकते हैं | आप को बता दें की Meesho App का Concept अन्य Online Selling Website से अलग हैं |
एक दुकानदार के पास Wholesale का सामान आता हैं , वह अपना भाड़ा खर्चा तथा प्रॉफिट को जोड़कर ग्राहकों को बेच देता हैं | यही Concept आपकों इस App में मिलता हैं | इसकी सबसे खास बात यह हैं कि इसपर मिलने वाले Product Amazon , Flipkart , Snapdeal , Indiamart आदि से सस्ते मिलते हैं इस कारण लोगों को अच्छी डील्स यही मिलती हैं इस कारण वो आपका Product खरीदेगे और आपकों अच्छा Profit भी देगे |
Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपका काम Meesho पर लिस्ट प्रोडक्ट को यूजर तक पहुचाना होता हैं | इसके बाद उसका पेमेंट , डिलीवरी आदि सारे काम यह सिस्टम करेगा तथा सम्बन्धित प्रोडक्ट का Profit Margin आपके अकाउंट में Add करता जाएगा |
Meesho App की विशेषताएं क्या हैं ? Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
What are the features of Meesho App ? :- कई सारे फीचर Meesho App को Best in All बनाते हैं | यहाँ यूजर्स को किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए दो तरह के ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं | ग्राहक Online Payment और Cash on Delivery दोनों में से किसी एक विकल्प के जरिये पेमेंट कर सकते हैं |
यह विशेषता Meesho App को अन्य Online Shopping Site से खास बनाती हैं और अधिक प्रोडक्ट खरीदे जाने की सम्भावनाएं बनती हैं | बहुत सी बड़ी Shopping Company केवल आर्डर के समय ही Payment देनी होती हैं जिस कारण ग्राहकों को अच्छा समान अथवा गुणवत्ता में खरी न उतरने का भय रहता हैं | लेकिन Cash on Delivery के विकल्प से यूजर्स अपने सामान के घर पर आने के बाद पेमेंट करते हैं |