Last updated on April 13th, 2024 at 04:47 pm
एसबीआई अकाउंट मे अपना पता कैसे बदले ? How to change your address in SBI account ? | SBI Address Change Online
About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं | SBI Address Change Online
SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। SBI Credit Card update
SBI क्रेडिट कार्ड कैसे Activate करे
SBI बैंक द्वारा दी जाने वाले सुविधा जैसे की उनकी कई सारी शाखा और ATM है | उनकी बहुत अच्छी ऑनलाइन सुविधा है , दोस्तों आज की हमारी पोस्ट SBI के अकाउंट के अंदर आपका Address बदलने के बारे में है , अगर आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको जरुर महत्पूवर्ण जानकारी प्राप्त होंगी | अगर किसी कारण वश आप ने आपका घर का पता बदला है तो आपको उसे बैंक मे अपडेट करना जरुरी है , अगर आपका Address बैंक में Updated नहीं है तो बैंक आपको Contact नहीं कर पाएगी और जरुरी Document आप तक नहीं पहुंचेगा | SBI Address Change Online
RBI के नए आदेशानुसार ATM Card को आपके Address पर भेजना होता है और अगर ऐसे मे आपका Address अपडेटेड नहीं है तो आपको बैंक द्वारा दिया हुवा ATM Card नहीं मिलेगा | इस लिए अगर आप एक जगह से दूसरी जगह पर जाते है और अपना पता बदलते है तो अपने बैंक खाते में यह जानकारी अपडेट करने की प्रोसेस को जानना जरुरी है |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले ?
SBI Address Change मे अपना पता बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज
Documents needed to change your address in SBI account :- आपको इस काम के लिए सिर्फ KYC के Document लगेंगे जैसे की :-
- आधार कार्ड ,
- पैन कार्ड ,
- नरेगा कार्ड ,
- LIC Policy – जिस पर आपका पता दिया है ,
- वोटर आईडी कार्ड |
SBI Address Change मे अपना पता कैसे बदले
How to change your address in SBI :- SBI में आपका पता बदलने के लिए फिलहाल कोई भी ऑनलाइन तरीका उपलब्ध नहीं है | आपको बैंक ब्रांच में जा कर SBI Address Change Form भरना होगा | इसकी प्रोसेस निचे Step by Step तरीके से दी गई है :-
- सब से पहले आपको SBI के शाखा मे जाना है |
- बैंक जाने पर आपको बैंक से Address Change के Form को लेना है |
- अब उस फॉर्म मे आपको आपका अकाउंट नंबर, आपका पुराना पता, नया पता ये जानकारी सही सही भरनी है |
- अब उस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करे जो आपकी SBI मे रजिस्टर है और की डेट डालना मत भूले |
- अब जिस Document मे आपका Address दिया है उसका Xerox निकाले और उस पर आपके हस्ताक्षर करे |
- अब उन Document को बैंक के अधिकारी के पास सबमिट करे |
- बैंक अधिकारी आपको Submit किए हुए Document के Original Copy लेकर आपका Address Verify करेगा |
- उसके बाद बैंक अधिकारी , बैंक मे आपका Address अपडेट करेंगे |
- कुछ ही मिनट के अंदर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आएगा की आपका Address बदला गया है |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
SBI Address Change मे आपका एड्रेस अपडेट हुआ है या नहीं यह पता करे –
To find out whether your address has been updated in SBI Account :- आप SBI इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना अपडेट एड्रेस देख सकते है :-
- SBI Net Banking Website को अपने Phone में या Computer के Browser में Open करे : Click Here
- SBI Net Banking Username और Password के मदद से अकाउंट मे Log in करें |
- अब Menu से Account Statement के Option पर Click करें |
- अब अगली स्क्रीन पर अपना Account नंबर चुने | SBI Address Change Online
- अब अपनी Statement की अवधि चुने और Proceed बटन पर Click करे | आप ‘By Month’ ‘Last 3 Month’, ‘Last 6 Month’ में से चुन सकते है या फिर ‘By Date’ चुन के आपको जो अवधि का Statement चाहिए वह दर्ज करे |
- अब नए स्क्रीन पर आपको आपके Account Details देखने मिलेंगे उसमे आपका नया पता भी देखने को मिलेगा |
यदि आपको यह How to change your address in SBI account in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |