Last updated on April 13th, 2024 at 05:11 pm
एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ? How to Generate HDFC Bank ATM PIN ?
About HDFC Bank :- एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक का पूरा नाम – आवास विकास वित्त निगम (Housing Development Finance Corporation) | मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। HDFC Bank ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।
HDFC Bank एक भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है। HDFC Bank संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा, HDFC Bank 1,20,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। HDFC Securities और HDB Financial Services इसकी दो सहायक कंपनियां है |
HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?
एचडीएफसी के शेयरधारिता पैटर्न के बारे में बताते हैं की इसमें कितने शेयर किसके पास हैं : प्रमोटर – 21% , विदेशी संस्थान – 29.01% , एनबीबैंक म्युचुअल फंड – 13.26% ,केंद्र सरकार – 0.13% , अन्य – 1.96% , आम जनता – 9.36% , वित्तीय संस्थान – 6.75% और जीडीआर – 18.54% आदि |
HDFC Bank अपने Account Holders को कई तरह के Debit Card देती है | आप Account Open करते समय या फिर नया Debit Card लेते समय इसको List से Select कर सकते हो | अगर आपने नए Debit Card को Order किया है और आपको वो मिल गया है | तो सब से पहले आपको ATM PIN बनाना होगा | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप HDFC Bank ATM PIN बना सकते है , और वो भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से |
HDFC Bank ATM PIN बनाने के लिए जरुरी चीजें –
- आपके पास HDFC Bank Account का Debit Card होना चाहिए (अगर आप ATM से PIN बनाना चाहते हो) |
- बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए जिस से की बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके |
- आपके पास Net Banking का Access होना चाहिए इसका अर्थ है आपको HDFC Account का Customer ID और Net Banking Password पता होना चाहिए |
HDFC Bank ATM PIN कैसे बनाए ?
हमने इस पोस्ट में 2 तरीके देखे है जिन के मदद से आप एटीएम PIN बना सकते हो.
- Internet Banking के द्वारा ,
- ATM में जाकर ,
1. Internet Banking के द्वारा –
- अपने Mobile/Computer में HDFC Net Banking की Website को Open करें – Click Here
- अब HDFC Account में Log In करने के लिए अपने Customer ID / User ID और Password को डाले |
- अब Main Menu से Cards के पर Click करें |
- अब बाएं और दिए हुए ‘Debit Cards‘ Menu से ‘Request‘ के Option पर Click करें |
- अब Instant PIN generation इस Option पर Click करें |
- अब जिस Debit card का PIN आपको बदलना है उसको Select करे और नए 4 अंक का Password डाले |
- उस PIN को दुबारा डाल कर Continue बटन पर Click करे |
- अब उस Debit Card के PIN को Confirm करो |
- अब नए स्क्रीन पर HDFC बैंक में Registered Mobile Number को Confirm करे और Continue बटन पर Click करें |
- अब आपको SMS द्वारा आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उस है डाल कर Continue बटन पर Click करें |
- OTP Verify होने के बाद आपका ATM PIN बन जाएगा |
एचडीएफसी बैंक सेकंड हैण्ड कार पर लोन
2. ATM में जाकर –
- अपने नजदीकी HDFC ATM में जाए |
- अब Debit Card को मशीन में डाल कर भाषा को चुने |
- अब स्क्रीन से PIN generation के Option को चुने |
- अब नए स्क्रीन पर आपको SMS द्वारा आए हुए OTP को डाल कर Confirm बटन पर Click करे |
- अब बैंक में Registered Mobile Number को डाले |
- मोबाइल नंबर Confirm होने के बाद आप Debit Card का PIN सेट कर सकते हो |
- अब उस PIN को दुबारा डाल कर Confirm बटन को Select करे |
- इस तरह आप एटीएम जाकर HDFC Debit Card PIN बना सकते हो |
एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को इनेबल कैसे कैसे ?
- HDFC Net Banking में Log In करके Menu से Cards इस Option को Select करो |
- अब Debit Card section से Request इस Option को चुनो |
- अब फिर Set Card Usage/Limit के Option को चुनो |
- अब List से Card को Select करो |
- अब Daily Domestic Limit के option से merchant outlet, Online transaction और Contactless transaction के लिए ON को Select करो |
- अब नए स्क्रीन से Transaction Limit को Select करके Confirm बटन पर Click करो |
- अब नए स्क्रीन पर अपने Card Number को Select करो और ATM PIN , Eexpiry Date को इस फॉर्मेट में डालो MM/YY
- इस तरह आपका HDFC Debit Card Transaction Enable हो जाएगा |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे लें
यदि आपको यह How to Generate HDFC Bank ATM PIN ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Informartive. Check kare humari ko, Aur janiye Bharat ki Sabhyata, Sanskrit aur Sahitya