Last updated on April 11th, 2024 at 05:30 pm
आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हो ? icici bank statement kaise nikale
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
आईसीआईसीआई बैंक भारत में एक सबसे पॉपुलर बैंक है | यह बैंक आपको Digital Banking की सभी सुविधा देती है | आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट को Manage कर सकते है | इन में से एक Service है स्टेटमेंट निकलना | हम आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की आप ICICI Bank की Statement कैसे निकालें और आप इसके बारे में अलग अलग तरीको के बारे में जानेंगे |
ICICI के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?
icici bank statement डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजे –
- आपके पास बैंक में Registered Mobile Number होना जरुरी है |
- ICICI Bank का Internet Banking का User Id पता होना जरुरी है |
- ICICI Bank Internet Banking का Password भी आपको पता होना चाहिए |
- App से Statement Download करने के लिए iMobile App आपके फ़ोन में Install होना जरुरी है |
आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
ICICI का स्टेटमेंट आप अपने Phone या Computer से निकाल सकते है इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं है |
- इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकाले ,
- iMobile app से स्टेटमेंट निकाले ,
आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अनब्लॉक कैसे करें ?
1. नेट बैंकिंग से icici bank statement निकाले –
- अपने Computer या Phone के Browser में ICICI Net Banking की Website को Open करें – Click Here
- अब User Id या Customer ID और Password दर्ज कर के Log In करे |
- Log In करने के बाद Main Menu से “Bank Accounts” पर Click करे और Sub Menu से “Accounts” Option को चुने |
- अब खुल गए पेज से आपका अकाउंट चुने और “View Detailed Statement” पर Click करें |
- अब अगले पेज में Transaction Date from पर Start Date और End Date को चुने और ‘View Detailed Statement‘ बटन पर Click करें |
- स्क्रीन पर अब आपको स्टेटमेंट दिखाई देगा | स्टेटमेंट के आखिरी में Download Statement as “PDF file” को चुने और GO बटन पर Click करें |
- अब statement आपके Computer/ Phone में pdf में download हो जाएगी |
2. iMobile App से आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाले –
- अपने Smart Phone में iMobile Pay App को Open करे |
- PIN से App में Log In करे |
- Main Page से “My Accounts” के Option को चुने |
- Saving Account से अपना Account number चुने |
- अगले पेज पर “Detailed Statement” tab पर Click करें |
- अब Statement का Start Date और End Date चुने या स्क्रीन पर दिखाए गए Last Month , Last 3 month , Last 6 month , Last 1 year विकल्प में से चुने |
- Proceed बटन पर Click करने पर अगले पेज पर आपको Statement दिखाई देगा |
- स्क्रीन के Bottom पर “View PDF” पर Click करे |
- PDF फाइल आपके Phone में या Computer में Open हो जाएगी | यह PDF Statement को Download कर ले |
- आप स्क्रीन से “Send over email” पर Click कर के अपना Email दर्ज कर के स्टेटमेंट को Email पर प्राप्त कर सकते है |
यदि आपको यह How to get ICICI Bank Statement ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |