Last updated on November 11th, 2023 at 03:03 pm
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड डिटेल्स हिंदी | SBI Technology Opportunities Fund Details
SBI Technology Opportunities Fund Details 2022 ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |
इसके साथ SBI और भी सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे ब्रोकिंग सर्विसेज या फिर म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे इन्वेस्टर को अच्छी अच्छी सर्विसेज देता है तो कोई भी person यदि अपनी कोई सेफ इन्वेस्टमेंट करना चाहता तो वह SBI Best Mutual Funds के अन्दर इन्वेस्टमेंट करके अच्छा रिटर्न ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको SBI Contra Direct Plan 2022 के बारे में बतायेंगे |
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड क्या है
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ एसबीआई म्यूचुअल फंड की एक इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है। यह Scheme अमान्य तिथि पर शुरू की गई थी और वर्तमान में इसके फंड मैनेजर सौरभ पंत द्वारा प्रबंधित की जाती है। इसका एयूएम ₹2,500.46 करोड़ है और नवीनतम एनएवी 09 नवंबर 2022 को सुबह 10:36 बजे तक ₹150.535 है।
पिछले 1 साल में SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ स्कीम का रिटर्न प्रदर्शन -10.33%, पिछले 3 वर्षों में 114.96% और स्कीम लॉन्च होने के बाद से 553.65% है। उन में। इस योजना में निवेश करने के लिए SIP राशि ₹500 है।
- NAV (02 Nov 2022 ) = Rs. 150.53
- Minimum SIP Amount = Rs. 500
- Fund Size = 2500.46Cr
- Rating = 5
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
Holdings
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो यह एक ऐसा फण्ड है जिसकी बहुत सारे अलग अलग सेक्टर के अन्दर इन्वेस्टमेंट की जाती है जिस से इसके अन्दर रिस्क बहुत कम हो जाता है |
- Infosys Limited = 29.4%
- Tata Consultancy Services Limited = 13.2%
- Bharti Airtel Limited = 10.6%
- Netflix = 7.2%
- Microsoft =
- HCL Technology = 6.3%
- Wipro = 4.9%
- Tech Mahindra = 3.4%
Holdings Analysis
- Equity = 95.3%
- Cash = 4.7 %
Equity Sector Allocation
- Technology = 70.0%
- Communication = 12.6%
- Service = 11.2%
- Capital goods = 6.6%
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
Advance Ratio
- P/E Ratio = 26.63%
- P/B Ratio = 6.41%
- Min 1st investment = 5000
- Min 2nd investment = 1000
- Minimum for SIP = 500
- Expense ratio = 0.92%
- Exit load = 0.50%
- Stamp duty = 0.005%
- Tax implication = 15%
यदि आपको यह SBI Technology Opportunities Fund in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |