Last updated on July 18th, 2024 at 05:37 pm
Scalping Trading Kya Hai स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या होती है और कैसे करें? Best Scalping Trading Strategy
Best Scalping Trading Strategy :- आज शेयर मार्किट में बहुत से लोग ट्रेडिंग या फिर इन्वेस्टिंग करते है इसमें कुछ इन्वेस्टिंग करते है कुछ ट्रेडिंग करते है और ट्रेडिंग में भी अलग अलग तरीके से ट्रेडिंग करते है जैसे कुछ स्विंग ट्रेडिंग करते है कुछ इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है कुछ फ्यूचर आप्शन में ट्रेडिंग करते है ऐसे शेयर मार्किट एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जिसके अन्दर बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है
लेकिन आपको बता दे जितना पैसा शेयर मार्किट में कमा सकते है उतने में ही लुटा सकते है शेयर मार्किट में पैसा कमाना इतना आसान नही होता है इसलिए जब शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी हो तभी शेयर मार्किट में जाना चाहिए वरना शेयर मार्किट में पैसे नही लगाने चाहिए और सबसे ज्यादा ट्रेडर फ्यूचर आप्शन के अन्दर ट्रेडिंग करते है और इसमें सबसे ज्यादा Scalping Trading करते है क्योकि इसके अन्दर थोड़े टाइम अच्छे पैसे बना सकते है तो इस आर्टिकल में Scalping Trading के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Scalping Trading Kya Hai है |
50 रुपये का इथेनॉल स्टॉक 5000 लगा के छोड़ो करोड़ो बना देगा
Scalping Trading क्या है ?
Scalping Trading Kya Hai :- स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के अन्दर कुछ सेकंड या कुछ मिनट के लिए किसी शेयर के अन्दर पैसे इन्वेस्ट करके प्रॉफिट लेना होता है इसके अन्दर कुछ मिनट या कुछ सेकंड का टाइम फ्रेम पर काम करता है लेकिन कोई भी ट्रेडर Scalping करता है तो उसके पास अच्छा अनुभव होना चाहिए क्योकि इसमें पोजीशन को तुरंत खरीदना और बेचना पड़ता है।
एक सिंपल भाषा में बात करे तो Scalping Trading एक Trend Following Strategy है जिस दिशा में ट्रेंड हो उसी दिशा में ट्रेड लिए जाते है Scalping में बड़ा पैसा निवेश किया जाता है और छोटा-छोटा प्रॉफिट निकाला जाता है
बहुत से ट्रेडर जब नये नये फ्यूचर आप्शन में ट्रेडिंग करते है तो Scalping पर ज्यादा ध्यान देते है जिस से छोटे छोटे प्रॉफिट निकाल कर अपनी कैपिटल को बड़ी बना सके Best Scalping Trading Strategy
स्कैल्प ट्रेडिंग का अर्थ (Scalping Trading Meaning in Hindi)
छोटे टाइम फ्रेम में थोड़े समय और टारगेट के लिए जो ट्रेडिंग की जाती है उसे Scalping Trading कहा जाता है इसमें पैसा कमाने के लिए कुछ घंटे या कुछ दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि आप स्केलपिंग ट्रेडिंग के जरिए कुछ ही मिनटों में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं।
जब मार्किट बहुत तेजी से मूविंग करती है उस टाइम Scalping Trading में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है क्योकि जब मार्किट में तेजी से मूविंग होता तो थोड़ी देर में ऊपर जा सकती है और थोड़ी सी देर में निचे आ सकती है |
SJVN Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
स्कैल्प ट्रेडिंग का उदाहरण (Example of Scalping Trading in Hindi)
ज्यादातर ट्रेडर स्कैल्पिंग ट्रेडिंग बैंकनिफ्टी , निफ्टी 50 में करते है इसमें मान लो बैंकनिफ्टी के स्ट्रीक प्राइस का प्रीमियम है 200 रुपये का तो कोई ट्रेडर 200 रुपये के इसी banknifty कॉल ऑप्शन के बहुत सारे लॉट एक साथ buy कर लेता है।
मान लो उस ट्रेडर ने बैंकनिफ्टी में एक लॉट 15 यूनिट का होता है तो इस हिसाब से उसे एक लॉट खरीदने के लिए (15×200) यानी 3000 रुपये लगाने होंगेतो अब वो 200 रुपये का प्रीमियम जब 205 रुपये का हो जायेगा उस टाइम इसे सेल कर दिया जायेगा बस इसे स्क्लेपिंग कहते है और इतने पॉइंट में प्रॉफिट निकाल लेते है वही ट्रेडर Scalper होते है
उसने 200 quantity खरीदी थी मतलब (200×15) = कुल 3000 यूनिट खरीदे थे
एक यूनिट पर उसे 5 rs का प्रॉफिट हुआ
इस प्रकार 1500 यूनिट पर प्रॉफिट हुआ 3000×5 = 15000 रुपये
स्कैल्प ट्रेडिंग कैसे करे (How to do scalping trading in hindi)
अब सबसे बड़ा सवाल एक आता है की स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे क्योकि सभी को प्रॉफिट चाहिए इसलिए सबसे पहले आप ट्रेडिंग के बारे में सभी जानकारी ले फिर कुछ दिन पेपर ट्रेडिंग करे फिर जब आपको लगे की आपको मार्किट की अच्छी जानकारी है फिर आप मार्किट में उतरने से पहले काह्र्ट देखना सीखें
इसमें आपको सीखना है कैंडल स्टिक और चार्ट पैटर्न सीखे फिर आप देखे टाइम फ्रेम कौन सा देखेगे तो इसमें आपको बता दे स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले चार्ट पर 5 मिनट का timeframe सेलेक्ट करें. या फिर 1 मिनट या 3 मिनट के टाइम फ्रेम का चार्ट भी उपयोग कर सकते हैं.
अब आपके पास कोई सेटअप हो या आपको कोई भी अच्छा इंडिकेटर आता हो उसी के हिसाब से मूव को पकडे और अच्छा प्रॉफिट निकाले आप इसमें नये नये है तो आप MACD Indicator. का इस्तेमाल कर सकते है ये MACD Indicator.आपको आप जन्हा भी चार्ट देखते है जैसे treding view ,zerodha कंही भी देखते है वंहा MACD Indicator. सर्च कर सकते है Best Scalping Trading Strategy
स्कैल्प ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले अपना सेटअप लगाये फिर उसके बाद यदि आपको लगे की आपके सेटअप के अनुसार buy करना चाहिए तो buy करे और सेटअप सेल के लिए हो तो सेल करे और ज्यादा बड़ा टारगेट न रखे थोड़े पॉइंट का छोटे टाइम फ्रेम का टारगेट रखे जिस से अच्छा प्रॉफिट निकल सके
यदि आप MACD इंडिकेटर का इस्तेमाल कर रहे है MACD लाइन, सिग्नल लाइन को ऊपर की तरफ काटती है तो माना जाता है कि मार्किट बुलिश है तो उस टाइम आप तुरंत buy कर सकते हैं। और MACD लाइन, सिग्नल लाइन को नीचे की तरफ काटती है तो माना जाता है कि मार्किट बियरिश है तोआप तुरंत sell कर सकते हैं तो इसप्रकार आप सेल buy कर सकते है |
स्कैल्प ट्रेडिंग कैसे सीखे Scalping Trading Kya Hai
स्काल्पिंग ट्रेडिंग सिखने से पहले आपको बहुत सारी चीज सीखनी पड़ती है सबसे पहले मार्किट में money management सीखो फिर फिर चार्ट पैटर्न फिर कुछ इंडिकेटर ऐसे सभी चीज सीखे इसके लिए आप यूट्यूब पर scalping trading की वीडियो देखें, इसके अलावा स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते हैं
इसके अलावा आप कुछ बुक पढ़ सकते है ऐसे आप कुछ विडियो देखे कुछ बुक पढ़े कुछ सेल्फ स्टडी करे सभी चीज आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते है लेकिन दयां रखे Scalping करते समय कभी भी अपनी साइकोलॉजी को बीच में मत आने दें. मतलब ट्रेडिंग करने से पहले से ही आपको कुछ नियम बनाकर चलना चाहिए और उसी के अनुसार ट्रेडिंग करनी चाहिए।
स्कैल्प ट्रेडिंग टिप्स (Best Scalping Trading Tips in Hindi)
Scalping trading tips in Hindi :- स्केल्डिंग ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारी चीज देखनी पड़ती है स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ही स्किल और एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है |
- स्काल्पिंग ट्रेडिंग हाई वोलैटिलिटी मार्केट में ही करें.
- स्काल्पिंग ट्रेडिंग के लिए पूरी मार्जिन मनी का उपयोग ना करें |
- टिप्स के उपर काम न करे
- ओवर ट्रेडिंग न करे स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने वाले 1 दिन में बहुत ज्यादा ट्रेडिंग कर लेते हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक ब्रोकरेज चार्ज चुकाना होता है
- स्काल्पिंग ट्रेडिंग करते समय आपको ट्रेड लेने के बाद काफी एक्टिव रहना पड़ता है और चार्ट को बड़े गौर से देखना पड़ता है इसलिए एक fast इंटरनेट कनेक्शन और अच्छे सिस्टम का उपयोग करें।
- कुछ चुनिंदा 2 से 3 इंडिकेटर पर ही काम करे |
- ट्रेडिंग में न्यूज़ अनाउंसमेंट, ग्लोबल इवेंट को ध्यान रखे |
- Scalping trading में 1-5 Minute के Charts, Price Action, Chart Pattern और Trend line का उपयोग करे
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे (Advantages of Scalping Trading in Hindi)
- स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा थोड़े टाइम में अच्छा प्रॉफिट निकल सकते है
- इसमें आपको पोजीशन को होल्ड नहीं करना पड़ता है तो रिस्क कम होता है जिस से आप अपने हिसाब रिस्क देख सकते है |
- इसमें छोटे छोटे प्रॉफिट से अपनी कैपिटल को बढ़ा सकते है |
- दिन में ज्यादा ट्रेड ले सकते है |
- इसमें छोटे कैपिटल से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है
Scalping Trading Setup For Beginners
वैसे तो अपने हिसाब से सेटअप बना सकते है लेकिन यदि आप MACD इंडिकेटर इस्तेमाल करते है तो इसके लिए कुछ सेटअप कर सकते है
- सबसे पहले आप अपने चार्ट ओपन करे आप जिसमे चार्ट देखते है उसके अन्दर अपना चार्ट देखे tradingview वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या फिर आपका जी अप में डीमैट अकाउंट है उसमें जाकर भी आप चार्ट खोल सकते हैं.
- उसमे 5 मिनट का टाइम फ्रेम सेक्लेक्ट करे फिर उसमे MACD indiacator सेक्लेक्ट करे
- जब MACD Line, Signal line को ऊपर की तरफ काटती है तो आपको तुरंत buy कर लेना है,
- और MACD Line, Signal line को नीचे की तरफ काटती है तो तुरंत आपको स्टॉक sell कर देना है।
Scalping Trading Kya Hai FAQ
Q . Scalping Trading सीखने के लिए Best Book कौन सी है?
Ans . बहुत सारी बुक पढ़ सकते है ट्रेडिंग मास्टरमाइंड और प्राइस एक्शन ट्रेडिंग जैसी किताबें स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने के लिए बेस्ट हैं
Q .Scalping Trading के लिए Best indicator कौन सा है?
Ans . स्काल्पिंग ट्रेडिंग के लिए MACD यानी moving average convergence divergence सबसे बेस्ट इंडिकेटर है वैसे और भी बहुत से इंडिकेटर है |
Q .Scalping Trading में success rate कितना है?
Ans . स्काल्पिंग ट्रेडिंग या कोई भी ट्रेडर हो Success Rate अनुभव के हिसाब से होती है
Q .स्कैल्प ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सी है?
Ans . बहुत सारे ब्रोकर upstox, zerodha angel one और Groww सबसे बेस्ट ट्रेडिंग एप्स माने जाते हैं
Q .Scalping Trading के लिए कौन सा टाइम फ्रेम उपयोग करना चाहिए?
Ans . 1 मिनट, 3 मिनट और 5 मिनट स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे बेस्ट टाइम फ्रेम माना जाता है।
Q .क्या स्कैल्पिंग Day Trading से बेहतर है?
Ans . स्कैल्पिंग में छोटे छोटे मूव पकड़ने पड़ते है और Day Trading में पूरा दिन होल्ड करना पड़ता है |
यदि आपको ये Best Scalping Trading Strategy की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |