12th और 10th की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है? Marksheet Pe Loan Kaise Le

Last updated on April 11th, 2024 at 04:50 pm

12th और 10th की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है? Marksheet Pe Loan Kaise Le

Marksheet Loan Kaise Le :- आज हमारे भारत के अन्दर बहुत सारे ऐसे युवा है जिन्होंने अच्छी पढाई कर रखी है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नही है और कोई बिज़नेस करना चाहे तो उसके लिए पैसे नही है इसलिए बहुत सारे युवा ऐसे ही घूम रहे है लेकिन अब उन युवा के लिए एक अच्छा आप्शन है

की वो अपनी मार्कशीट पर लोन ले सकते है और अपना कोई बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें बहुत सारे बैंक लोन देते है बैंक से लोन लेकर आप अपने पसंदीदा व्यवसाय को शुरू कर सकते है बिज़नेस के साथ साथ आप आगे की पढाई कर सकते है किन्तु बैंक से ऋण लेना इतना आसान भी नहीं होता है, लेकिन भारत सरकार ने देश के शिक्षित युवाओ को लोन लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है |

लेकिन इसके लिए आवेदक के पास 12th और 10th की मार्कशीट होना जरुरी है जिस से ये लोन ले सकते है यदि Marksheet है तो इस से किसी भी बैंक के अन्दर ले जाये और वंहा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है तो यदि आप भी आगे पढना चाहते है या फिर कोई बिज़नेस करना चाहते है और इसके लिए लोन चाहिए तो निचे दी गयी प्रोसेस से लोन ले सकते है | Marksheet Loan Kaise Le

Marksheet Pe Loan Kaise Le

यदि आप Marksheet Pe Loan लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास 12th और 10th की मार्कशीट होनी चाहिए फिर आपको बैंक के अन्दर जाना है इसके लिए आप किसी बैंक के अन्दर जा सकते है फिर वंहा आपको बताना है की आप किस काम के लिए लोन लेना चाहते है उसके बाद आपको सभी दस्तावेज वंहा वेरीफाई करवाने है उसके बाद यदि आपके सभी दस्तावेज सही है तो कुछ दिन में आपका लोन पास कर दिया जायेगा ||

मार्कशीट पर लोन देने वाली संस्थाए (Marksheet Lending Institutions)

  • एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन (HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन (ICICI Bank)
  • देना बैंक मार्कशीट लोन (Dena Bank)
  • कैनरा बैंक मार्कशीट लोन (Canara Bank)
  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन (Union Bank)
  • रिलायंस मार्कशीट लोन (Reliance Mark sheet Loans)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मार्कशीट लोन (SBI Bank)
  • यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन (United Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक मार्कशीट लोन (PNB Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन (Bank of Baroda Bank)
  • यूको बैंक मार्कशीट लोन (UCO Bank)
  • महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन (Mahindra Finance Marksheet Loans)
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन (Aditya Finance Group – Mark sheet loans)
  • बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन (Bajaj Finance)
  • मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन (Muthoot Finance)

एजुकेशन लोन लिस्ट 2024

Education Loan List 2024 :- 

  • स्कील लोन
  • स्टुडन्ट लोन
  • स्कोलर लोन
  • ग्लोबल एडवान्टेज लोन
  • टेकओवर ऑफ कोलेटरलाइज्ड एज्युकेशन लोन

बिजनेस लोन लिस्ट 2024

  • मुद्रा ऋण
  • स्टैंड-अप इंडिया
  • एमएसएमई ऋण
  • सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना (CGFMSE)
  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC)
  • प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए क्रेडिट लिंक पूंजी सब्सिडी योजना (CLCSS)
  • उद्योगिनी
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लोन

मार्कशीट लोन लेने के लिए योग्यता (Mark Sheet Loan Eligibility)

यदि कोई मार्कशीट पर लोन लेना चाहता है तो उसके लिए कुछ पात्रता मापदंड होते है उनको पूरा करके ही लोन ले सकते है |

  • आवेदक पर किसी भी तरह का बैंक ऋण न होना चाहिए |
  • आवेदक भारत का नागरिक हो |
  • आपके पास हाईस्कूल उत्तीर्ण मार्कशीट होनी चाहिए, इसी मार्कशीट के आधार पर ही आवेदक को ऋण दिया जाता है|
  • आप जिस बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते है, उस बैंक में आपका खाता होना जरूरी है |
  • आवेदक का मानसिक संतुलन बिल्कुल स्वस्थ हो और वह दिवालिया न हो |

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

मार्कशीट ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट (Marksheet Loan Required Documents)

पहचान प्रमाण के लिए

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट की प्रतिलिपि इस सभी दस्तावेजों में से किसी एक चीज को लगाना पड़ता है |

पते के लिए प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • रेंट एग्रीमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बैंक का तीन माह पुराना विवरण
  • गारंटर का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मार्कशीट लोन द्वारा कवर व्यय (Marksheet Loan Covered Expenses)

मार्कशीट लोन में जिन खर्चो को कवर किया जाता है, वह इस प्रकार है:-

  • आवास शुल्क
  • किताब व् उपकरण व्यय
  • देय कॉलेज ट्यूशन फीस का 100%
  • पुस्तकालय शुल्क
  • परीक्षा शुल्क
  • विदेश में पढ़ाई करने हेतु यात्रा शुल्क|
  • दोपहिया वाहन व्यय
  • पाठ्यक्रम को पूरा व् सुनिश्चित करने में आवश्यक व्यय|

12th और 10th की मार्कशीट पर लोन के लिए ब्याज दर

भारत में अधिकांश बैंक student loans की शिक्षा को मार्कशीट ऋण या degree certificate loans. के रूप में प्रदान करते हैं। यहां शीर्ष बैंकों की सूची और प्रमाणपत्र ऋण के लिए उनके द्वारा ली जाने वाली ब्याज दरों की लिस्ट दी गई है –

they charge for certificate loans –

Sl. No.

Bank Name

Interest Rate

1

State Bank of India (SBI)

8.20% – 11.75%

2

Union Bank of India (UBI)

9.30% – 12.55%

3

Central Bank of India

8.10% – 11.50%

4

Bank of Baroda 

9.15% – 12.50%

5

Indian Overseas Bank (IOB)

9.75% – 12.55%

6

Bank of India

10.95% – 11.75%

7

HDFC Bank

Starting at 9.50%

8

ICICI Bank

Starting at 9.85%

9

Axis Bank

13.70% – 15.20%

10

Canara Bank

8.60% – 11.35%

मार्कशीट लोन के लाभ Marksheet Loan Kaise Le

Benefits of Marksheet Loans :-

  • फंड तक आसान पहुंच: मार्कशीट loans छात्रों को उनके शिक्षा-संबंधी खर्चों, जैसे ट्यूशन फीस, किताबें, आवास और अन्य अध्ययन सामग्री के लिए धन प्राप्त करने का एक त्वरित और परेशानी मुक्त तरीका प्रदान करता है।
  • .सिक्यूरिटी की जरुरत नही : पारंपरिक loans के विपरीत, मार्कशीट ऋणों को किसी संपार्श्विक या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है। यह उन छात्रों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जिनके पास गिरवी रखने के लिए संपत्ति नहीं है।
  • लचीली लोन अमाउंट : मार्कशीट ऋण लचीली loans राशि प्रदान करते हैं, जिससे छात्रों को उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं और पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर आवश्यक धनराशि उधार लेने की अनुमति मिलती है।
  • अच्छी ब्याज दरें: वित्तीय संस्थान प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर मार्कशीट loans प्रदान करते हैं, जिससे वे छात्रों के लिए अधिक किफायती हो जाते हैं।
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण: मार्कशीट loans के लिए दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया अपेक्षाकृत सरल है और इसके लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होती है, जिससे छात्रों और उनके परिवारों पर बोझ कम हो जाता है।

मार्कशीट लोन के अंतर्गत आने वाले कोर्स

मार्कशीट लोन विभिन्न शैक्षिक कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ऋण आम तौर पर विभिन्न शैक्षिक स्तरों पर पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। यहां कुछ सामान्य प्रकार के पाठ्यक्रम दिए गए हैं जो अक्सर मार्कशीट ऋण के अंतर्गत आते हैं:

  • Undergraduate Programmes : कला, विज्ञान, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून और अन्य विषयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मार्कशीट ऋण उपलब्ध हैं।
  • Post Graduate Programmes : एमबीए, एमसीए, एमएस, एमए, एमएससी और अन्य विशेष कार्यक्रमों सहित मास्टर डिग्री जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वाले छात्र भी मार्कशीट ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
  • Vocational Courses : मार्कशीट ऋण में व्यावसायिक या कौशल विकास पाठ्यक्रम शामिल हो सकते हैं, जैसे डिप्लोमा कार्यक्रम, प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, और आतिथ्य, विमानन, फैशन डिजाइन, सौंदर्य और कल्याण जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण।
  • Professional Courses : चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (सीएमए) और अन्य प्रोफेशनल प्रोग्राम जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र भी मार्कशीट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    तकनीकी और इंजीनियरिंग कार्यक्रम: मार्कशीट ऋण अक्सर तकनीकी और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को कवर करते हैं, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं।
  • Medical and Health Sciences : चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, फार्मेसी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी और अन्य संबंधित कार्यक्रमों में पाठ्यक्रम करने वाले छात्र भी मार्कशीट ऋण के लिए पात्र हो सकते हैं।
  • Other specialized programs : मार्कशीट ऋण फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, पत्रकारिता और जनसंचार, ललित कला, होटल प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट और अन्य जैसे अन्य विशेष कार्यक्रमों तक बढ़ाया जा सकता है।

आईडीबीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले  

12th और 10th की मार्कशीट पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करे

यदि आप 12th और 10th की मार्कशीट पर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए 2 तरह से अप्लाई कर सकते है एक तो आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर ब्रांच में विजिट करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है दूसरा आप भारत सरकार ने छात्रों के सुविधा हेतु एक नया वेब पोर्टल शुरू किया है, जिसका नाम विद्या लक्ष्मी बैंक पोर्टल है.

इसमें यह प्रावधान किया है कि कोई भी भारतीय विद्यार्थी अब अलग-अलग बैंकों का चक्कर नहीं लगाएगा. अब छात्र को एक जगह अप्लाई करना है. ऐसी एप्लीकेशन से सभी बैंकों में ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाएगा.

आपको बता दें कि इस वेब पोर्टल से कुल 41 बैंक रजिस्टर्ड हैं. इन 41 बैंकों को मिलाकर के कुल 131 प्रकार के शिक्षा ऋण उपलब्ध हैं.

Web Portal में आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना है, ऑटोमेटिक संबंधित बैंकों के पास आपका एप्लीकेशन खुद बखुद चला जाएगा. आप इस वेब पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन की स्टेटस को भी देख सकते हैं.

अगर मान लीजिए कि आपका किस्मत अच्छा रहा इन 41 को बैंकों में, लोन अप्रूव हो जाता है तो आप उस पर कम इंटरेस्ट रेट के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.

  1.  सबसे पहले vidyalakshmi portal पर जाये |
  2.  उसके बाद जीमेल से वेरीफाई करे और अपना अकाउंट बनाये |
  3.  फिर अपना कोर्स डाले और सेमस्टर सेलेक्ट करे |
  4.  उसके बाद Get in Min Loan पर क्लिक करे |
  5. फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे |
  6. उसके सेल्फी अपलोड करे |
  7. फिर Student Authentication डिटेल्स को सबमिट करे |
  8. फिर UPI ID सबमिट करे |

यदि आपको यह  Marksheet Loan Kaise Le Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top