एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC cement Agency Hindi

Last updated on December 4th, 2023 at 02:20 pm

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC cement Agency Hindi

एसीसी लिमिटेड (जिसे पहले एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड कहा जाता था) भारत की कुछ सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में से एक है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल के ऊपर cement का प्रोडक्शन करती है इस कंपनी का हेड ऑफिस Maharishi Karve Road, Mumbai.में है यह कंपनी कई प्रकार के प्रोडक्ट बनती है लेकिन सभी कंस्ट्रक्शन से सबंधित प्रोडक्ट है और इस कंपनी के पास आज 17 Cement factories और 62+ Ready Mix Concrete plant और लगभग 10,000 से ज्यादा कर्मचारी इस कंपनी के साथ काम कर रहे है

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi

आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी का 10,000 से अधिक डीलरों के साथ बहुत बड़ा नेटवर्क है जिस से यह देश के कोने कोने में अपनी cement सप्लाई कर रही है आज यह कंपनी   समूह का हिस्सा है जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रही है और यह इंडिया की पहली ऐसी कंपनी जिसको पर्यावरण द्वारा पुरस्कार दिया गया है क्योकि इस  कंपनी के संयंत्रों और खानों के अन्दर ऐसे उपाय और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रखा है जिस से इनके संयंत्रों और खानों से पर्यावरण को कोई नुकसान नही होता है तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करना बहुत लाभदायक बिज़नस हो सकता है तो कोई भी व्यक्ति यदि ACC Limited की cement एजेंसी लेना चाहता है तो हम इस artical में ACC Limited agencyके बारे में विस्तार से बतायेंगे |

 Websitehttp://www.acclimited.com

Industries                     Building Materials
Company size             5001-10,000 employees
Headquarters               Mumbai, Maharashtra
Type                            Public Company
Founded                     1936

ACC के बिज़नस क्या क्या है ? (ACC cement products)

ACC cement products

एसीसी लिमिटेड कंपनी कोई एक प्रकार का बिज़नस नही करती है यह कंपनी कंस्ट्रक्शन लाइन के अन्दर कई प्रकार के बिज़नस करती है जैसे ;

  • Grey Cement.
  • Ready Mix Concrete (RMC).
  • Construction chemical

ACC सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) क्या है (UltraTech cement Agency Hindi )

ACC cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह ACC भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है

Image Source – Google | Images By https://www.acclimited.com/

और कोई भी ACC की डीलरशिप लेकर अपनी एजेंसी ओपन कर सकते है लेकिन यह कंपनी कई प्रकार की डीलरशिप देती है जैसे cement डीलरशिप Ready Mix Concrete (RMC). डीलरशिप सभी प्रकार की डीलरशिप यह कंपनी देती है

Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi

ACC सीमेंट डीलरशिप के लिए जरुरी निवेश  ( ACC Cement  Dealership Cost)

ACC cement price ACC Cement एजेंसी की इन्वेस्टमेंट जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी  इन्वेस्टमेंट के साथ  एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है तो ये दो चीज है जो एजेंसी की इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करती है ACC Cement Agency Kaise Le (ACC cement dealership price)

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Agency Office & Godown Cost = Around Rs.2 Lakhs To 5 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.1.5 Lakhs To 2 Lakhs (Depand On Company )

Working Capital

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
  • Staff Salery =  Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
  • Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs

KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India

ACC  सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी जमीन ( Land For ACC Cement  Agency Dealership Hindi)

Land Requirement For ACC Cement Agency  ACC cement एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए अच्छी जगह और सही लोकेशन पर होनी चाहिए क्योकि यदि थोड़ी जगह होगी तो स्टॉक कम रखना पड़ेगा और कस्टमर को टाइमर पर cement प्रोवाइड नही कर सकेंगे और ज्यादा जमीन है तो अपने कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करेंगे

कंपनी के कुछ रूल है जैसे कंपनी लोकेशन देख कर एजेंसी देती है और जमीन इतनी होनी चाहिए जिसके अन्दर 4000 से 5000 बोरी का स्टॉक रखा जा सके और अच्छा सा ऑफिस होना चाहिये जिस से कस्टमर को कोई समस्या न आये तो सभी चीजो मिलाकर अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए |

Total Space = 1000  Square Feet. To  1500 Square Feet

ACC  सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Document Cement Dealership Hindi)

Document Requirement of ACC Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति ACC Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 
  •  TIN No. & GST No.

आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le

ACC  सीमेंट एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे (ACC cement Agency registration Hindi)

How To Apply For  Acc Cement Agency Online :- यदि कोई भी ACC कंपनी की cement agency लेना चाहते है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही होता है इसके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से इनका कांटेक्ट नंबर निकल और कंपनी के ऑफिस में कॉल करे

उसके बाद इनके ऑफिसर को सारी जानकारी बता दे वह आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा और आपकी लोकेशन कंपनी को सही लगी तो कुछ दिन के बाद  के सेल्स मार्केटिंग डिपार्टमेंट से आपके पास फोन आएगा और आपको बुला लिया जायेगा तो ऐसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Note:- आप https://www.acchelp.in/ पर जाकर भी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है

ACC सीमेंट एजेंसी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन ( ACC cement dealership profit)

Profit Margin In ACC Cement Agency  यदि ACC cement agency kaise le  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 8 से 12 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |

ACC  डीलरशिप कस्टमर नंबर 

ACC cement head office यदि आप यदि आप ACC cement .से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर  18001033444.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi

ACC  की डीलरशिप Expansion Location ( ACC की डीलरशिप  Dealership Hindi)

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

5 thoughts on “एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC cement Agency Hindi”

  1. Pingback: shree cement Dealership Hindi Shree Cement एजेंसी (डीलरशिप) कैसे ले

  2. पंकज मिश्रा

    आई वांट एसीसी सीमेंट फ्रेंचाइजी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top