Last updated on December 4th, 2023 at 02:20 pm
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC cement Agency Hindi
एसीसी लिमिटेड (जिसे पहले एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड कहा जाता था) भारत की कुछ सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में से एक है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल के ऊपर cement का प्रोडक्शन करती है इस कंपनी का हेड ऑफिस Maharishi Karve Road, Mumbai.में है यह कंपनी कई प्रकार के प्रोडक्ट बनती है लेकिन सभी कंस्ट्रक्शन से सबंधित प्रोडक्ट है और इस कंपनी के पास आज 17 Cement factories और 62+ Ready Mix Concrete plant और लगभग 10,000 से ज्यादा कर्मचारी इस कंपनी के साथ काम कर रहे है
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi
आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी का 10,000 से अधिक डीलरों के साथ बहुत बड़ा नेटवर्क है जिस से यह देश के कोने कोने में अपनी cement सप्लाई कर रही है आज यह कंपनी समूह का हिस्सा है जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रही है और यह इंडिया की पहली ऐसी कंपनी जिसको पर्यावरण द्वारा पुरस्कार दिया गया है क्योकि इस कंपनी के संयंत्रों और खानों के अन्दर ऐसे उपाय और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रखा है जिस से इनके संयंत्रों और खानों से पर्यावरण को कोई नुकसान नही होता है तो इस कंपनी के साथ बिज़नस करना बहुत लाभदायक बिज़नस हो सकता है तो कोई भी व्यक्ति यदि ACC Limited की cement एजेंसी लेना चाहता है तो हम इस artical में ACC Limited agencyके बारे में विस्तार से बतायेंगे |
Websitehttp://www.acclimited.com
ACC cement products
एसीसी लिमिटेड कंपनी कोई एक प्रकार का बिज़नस नही करती है यह कंपनी कंस्ट्रक्शन लाइन के अन्दर कई प्रकार के बिज़नस करती है जैसे ;
ACC cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह ACC भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
Image Source – Google | Images By https://www.acclimited.com/
और कोई भी ACC की डीलरशिप लेकर अपनी एजेंसी ओपन कर सकते है लेकिन यह कंपनी कई प्रकार की डीलरशिप देती है जैसे cement डीलरशिप Ready Mix Concrete (RMC). डीलरशिप सभी प्रकार की डीलरशिप यह कंपनी देती है
Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi
ACC cement price ACC Cement एजेंसी की इन्वेस्टमेंट जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है तो ये दो चीज है जो एजेंसी की इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करती है ACC Cement Agency Kaise Le (ACC cement dealership price)
Cost and Investment
Working Capital
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India
Land Requirement For ACC Cement Agency ACC cement एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए अच्छी जगह और सही लोकेशन पर होनी चाहिए क्योकि यदि थोड़ी जगह होगी तो स्टॉक कम रखना पड़ेगा और कस्टमर को टाइमर पर cement प्रोवाइड नही कर सकेंगे और ज्यादा जमीन है तो अपने कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करेंगे
कंपनी के कुछ रूल है जैसे कंपनी लोकेशन देख कर एजेंसी देती है और जमीन इतनी होनी चाहिए जिसके अन्दर 4000 से 5000 बोरी का स्टॉक रखा जा सके और अच्छा सा ऑफिस होना चाहिये जिस से कस्टमर को कोई समस्या न आये तो सभी चीजो मिलाकर अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए |
Total Space = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
Document Requirement of ACC Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति ACC Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le
How To Apply For Acc Cement Agency Online :- यदि कोई भी ACC कंपनी की cement agency लेना चाहते है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही होता है इसके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से इनका कांटेक्ट नंबर निकल और कंपनी के ऑफिस में कॉल करे
उसके बाद इनके ऑफिसर को सारी जानकारी बता दे वह आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा और आपकी लोकेशन कंपनी को सही लगी तो कुछ दिन के बाद के सेल्स मार्केटिंग डिपार्टमेंट से आपके पास फोन आएगा और आपको बुला लिया जायेगा तो ऐसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Note:- आप https://www.acchelp.in/ पर जाकर भी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है
Profit Margin In ACC Cement Agency यदि ACC cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 8 से 12 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
ACC cement head office यदि आप यदि आप ACC cement .से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 18001033444.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
आई वांट एसीसी सीमेंट फ्रेंचाइजी
Ajit Tiwari
Mob,9798049358
Viking,60%
Village, Raipur
jilaRaipur CG
Pin code, 492001
Ajit Tiwari
Mob,9798049358
Village, Rajpur
Viking,60%
JilaRohtas
Pin code, 802218
Class8thpass
Dinada block
Ajit Tiwari
Mob,9798049358
Village, Rajpur
Viking,60%
JilaRohtas
Pin code, 802218
Class8thpass
Dinada block