Last updated on November 13th, 2023 at 04:48 am
एजिस लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Aegis Logistics Franchise Hindi | Aegis Logistics Franchise India
About Aegis Logistics :- Aegis Group भारत के Downstream Oil और Gas Sector में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , और इसकी प्रमुख कंपनी , Aegis Logistics Limited , भारत की अग्रणी तेल , गैस और Chemical Logistics Company है। हमारी दृष्टि गुणवत्ता , सुरक्षा और पर्यावरण मानकों पर ध्यान देने के साथ बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करके हमारे व्यापार क्षेत्रों में Industry Leader बनने की है।
Shree Cement एजेंसी (डीलरशिप) कैसे ले
समूह के पास पांच अलग-अलग लेकिन संबंधित व्यवसाय खंड हैं , और उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के लिए Bulk Liquid Handling Terminals, Liquefied Petroleum Gas (LPG) Terminals, Filling Plants, Pipelines और Gas Stations का एक नेटवर्क संचालित करता है। हमारे ग्राहक भारत की कई प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के साथ-साथ व्यक्तिगत खुदरा ग्राहक शामिल हैं , जिन्हें हम अपने Aegis Autogas Stations पर सेवा प्रदान करते हैं। Aegis Logistics Franchise India
Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Aegis Group Singapore में स्थित अपनी Sourcing और Trading सहायक कंपनियों के माध्यम से International स्तर पर भी काम करता है।Aegis Logistics Ltd को 1956 में सम्मिलित किया गया था और इसके शेयर 1978 से Bombay Stock Exchange में सूचीबद्ध हैं। इसके शेयर National Stock Exchange में भी व्यापार करते हैं।
Aegis Logistics Franchise Hindi :- आप Dealership या Franchise के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को और अधिक बढ़ाना चाहती है , लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch Open करवाती है और अपने Product या Service को बेचने के लिए Authority देती है , इसे Dealership कहते है इसी तरह Aegis Logistics भी अपनी Courier Delivery Services के लिए Franchise देती है |
इसके अन्दर कंपनी की Logistic Outlets Open की जाती है | जो कस्टमर को Courier Delivery Services प्रोवाइड करवाती है और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है और कोई भी जो Aegis Logistics के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Aegis Logistics की Franchise ले सकता है |
हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi
Requirements to Start An Aegis Logistics Franchise :-
Investment in Aegis Logistics Franchise :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें Investment ऑफिस के लिए करनी पड़ती है उसके बाद Vehicle खरीदने पड़ते है , फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसमें Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले? Electric Car Charging Station Kaise Khole
Total Investment :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs.25 Lakhs
Land For Aegis Logistics Franchise :- इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक Office चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने Vehicles की Parking के लिए भी जगह चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space :- 800 Square Feet To 1200 Square Feet
JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले JK Lakshmi Cement Dealership Hindi
Documents For Aegis Logistics Franchise :- Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Jockey Franchise India Hindi
How To Apply For Aegis Logistics Franchise :- यदि कोई भी व्यक्ति Aegis Logistics Franchise लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे –
Profit Margin In Aegis Logistics Franchise :- इस के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इस की बहुत सारी Services है जिन पर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है | Profit Margin के बारे में पूर्ण जानकारी जब आप को डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है | इस से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में आप कंपनी से कांटेक्ट करके जानकारी ले सकते है |
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले Tata Power Electric Vehicle Charging Station
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे
यदि आपको यह Aegis Logistics Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…