Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडिया | Top 10 Agriculture Business Ideas In Hindi
इंडिया एक कृषि प्रधान देश है यंहा 60 % से ज्यादा लोग कृषि करते है और अपना जीवनयापन करते है और इसलिए ज्यादातर लोग गांव में रहते है इसलिए वो कोई ऐसे बिज़नेस देखते है जो गांव में चलते है और उन बिज़नेस में पैसे कम लगे और आसानी से बिज़नेस शुरू किया जा सके
क्योकि गांव में बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा सुविधा नही होती है इसलिए वह कोई ऐसा बिज़नेस देखते है जो कृषि से जुड़े हो और आसानी से किये जा सके तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस बतायेंगे जो कृषि से जुड़े है और इन बिज़नेस के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही करनी पड़ती है और आसानी से यह बिज़नेस शुरू किये जा सकते है |
कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडिया 2024 Agriculture Business Ideas Hindi
Top 10 Agriculture Business Ideas 2024 :-
जैविक खेती (Organic Farming) :- जैविक खेती ऐसी खेती है जिसकी आज सबसे ज्यादा डिमांड है क्योकि सभी अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए अच्छा खाना खाते है और आज के समय खेतो में बहुत ज्याद यूरिया का इस्तेमाल होता है जो खाने के लिए सही नही है और जैविक खेती ऐसी होती जिसके अन्दर फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल नही होता है और जैविक खाद डाली जाती है जो नुकसान नही करती है
इसलिए जैविक खेती की डिमांड अच्छी है और आने वाले समय में इनकी डिमांड बढ़ेगी क्योकि जैसे जैसे लोग जागरूक होंगे वैसे वैसे डिमांड बढ़ेगी तो यदि कोई person गांव में रहता है और अपना एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो Organic Farming शुरू कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है |
वर्मी कम्पोस्ट बनाने का बिज़नेस
Vermi Compost Khad Plant Business :- आज आर्गेनिक का जमाना है क्योकि सभी अपनी सेहत का ख्याल रखे है और इसलिए अच्छे से अच्छा खाना खाना चाहते है और खेतो में बहुत ज्यादा फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल होता है इसलिए वो खाने लायेक नही रहता है इसलिए आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा मिल रहा है और और आर्गेनिक फार्मिंग में सबसे जरुरी चीज है Vermi Compost Khad जिसे हम जेविक खाद भी कहते है
क्योकि इसके बिना आर्गेनिक फार्मिंग नही की जा सकती है तभी आज Vermi Compost की इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत से लोग है जो वर्मी कम्पोस्ट बनाने का बिज़नेस करते है और लाखो रुपये कमाते है तो यदि आप गांव में रहते है और आपके पास अच्छी जमीन है तो आप Vermi Compost Khad Plant लगा सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अन्दर ज्यादा पैसे भी नही लगते और कमाई भी अच्छी होती है |
लेयर फार्मिंग बिज़नेस
Poultry Egg Farming Business Plan in India :- अंडा एक ऐसी चीज जिसके अन्दर प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है अंडा एक सुपर फूड है जो हमारे खाने में शामिल होना चाहिए अपने बहुत बारी सुना होगा कि ‘संडे हो या मंडे, सर्दी हो या गर्मी रोज खाओ अंडे तो ये सही बात है और आज अंडो की इंतनी ज्यादा डिमांड है की बहुत से लोग इसके अन्दर लाखो रुपये कमा रहे है
और दिन भर इनकी डिमांड बढती जा रही है क्योकि जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे अंडे खाने वाले भी बढ़ रहे है और ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अन्दर सरकार बहुत ज्यादा सहयता करती है तो रेग्यूलर इनकम के लिए अगर आप कोई बिज़नेस देख रहे है तो लेयर बर्ड फार्मिंग का बिज़नेस शुरु कर सकते है अच्छी कमाई कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Poultry Layer Farming Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Poultry Layer Farming बिज़नेस कैसे शुरु कर सकते है इसके अन्दर कितना खर्चा आता है और कितनी कमाई कर सकते है |
वर्मी कम्पोस्ट बनाने का बिज़नेस
आज आर्गेनिक का जमाना है क्योकि सभी अपनी सेहत का ख्याल रखे है और इसलिए अच्छे से अच्छा खाना खाना चाहते है और खेतो में बहुत ज्यादा फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल होता है इसलिए वो खाने लायेक नही रहता है इसलिए आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा मिल रहा है और और आर्गेनिक फार्मिंग में सबसे जरुरी चीज है Vermi Compost Khad जिसे हम जेविक खाद भी कहते है
क्योकि इसके बिना आर्गेनिक फार्मिंग नही की जा सकती है तभी आज Vermi Compost की इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत से लोग है जो वर्मी कम्पोस्ट बनाने का बिज़नेस करते है और लाखो रुपये कमाते है तो यदि आप गांव में रहते है और आपके पास अच्छी जमीन है तो आप Vermi Compost Khad Plant लगा सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अन्दर ज्यादा पैसे भी नही लगते और कमाई भी अच्छी होती है |
मशरूम की खेती (Mushroom Farming)
Mushroom Farming Business kaise kare :- मशरूम में अधिक मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है। मशरूम विटामिन बी से भी समृद्ध होता है और इसमें सेलेनियम नामक सबसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है इसलिए मशरूम बहुत ज्यादा खाई जाती है और इनकी डिमांड अच्छी रहती है और मशरूम की खेती भारत में बहुत ही तेजी के साथ लोकप्रिय होती जा रही हैं क्योंकि यह न केवल हमारे आहार आवश्यकताओं को पूरा करती हैं बल्कि यह लोगो लिए कमाई का ज़रिया भी हैं
इसके लिए सरकार ने भी कई राज्यों में मशरूम की खेती के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसको पार्ट टाइम में किया जा सकता है और फुल टाइम में भी किया जा सकता है और इस बिज़नेस को अपने बजट के अनुसार शुरु कर सकते है तो कोई भी person यदि मशरूम की खेती का बिज़नेस करना चाहता है तो इस आर्टिकल में आपको Mushroom Farming Business Plan Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Mushroom Farming के लिए कितना खर्चा करना पड़ा है और कितनी कमाई कर सकते है |
इलेक्ट्रिक गैस लाइटर बिजनेस कैसे शुरु करे
भैंस डेयरी (Dairy Farming)
भारत एक प्रमुख कृषि अर्थव्यवस्था है जिसका वैदिक युग से ही डेयरी फार्मिंग से गहरा संबंध है भारत में डेयरी खेती अपने सकल घरेलू उत्पाद का 4% योगदान देती है। भारत में यह व्यवसाय बहुत ही आकर्षक है क्योंकि पूरे साल इसकी मांग है। हमारे दिन की शुरुआत एक गर्म कप चाय के साथ होती है, जो बच्चों को दूध पिलाने के लिए उनके बच्चों के साथ दौड़ने वाली माताओं के लिए होती है
और भारतीय त्यौहारों में देसी घी की मिठाइयों के लिए गर्म गर्मियों में बर्फ की क्रीम का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, हमारे पास एक स्टेपल के रूप में हर जगह दूध है। डेयरी व्यवसाय सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उपकरण भी प्रदान करता है, और भारत सरकार ने भारत में डेयरी फार्मों के विकास के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं और पहलों को पेश किया है। Dairy Farming Business Hindi
हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिजनेस
Hydroponic Retail Store Business Plan :-हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के बारे में धीरे धीरे जागरूक हो रहे है क्योकि बहुत से ऐसे किसान है जो खेती करना करना चाहते है लेकिन फार्मिंग करना चाहते है उसके लिए फार्मिंग करने का सबसे अच्छा तरीका यही है क्योकि इसके अन्दर फार्मिंग करने के लिए किसी प्रकार की मिटटी की जरुरत नही पड़ती है
और ,बिना मिटटी के पानी के अन्दर फार्मिंग कर सकते है यह एक ऐसा तरीका ई जिसके अन्दर घर के अन्दर भी फार्मिंग की जा सकती है तो कोई भी person यदि फार्मिंग करना चाहता है और जमीन नही तो इस आर्टिकल में Hydroponic Retail Store Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की कैसे आप हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर शुरु कर सकते है इसके अन्दर कितना खर्चा आता है | Agriculture Business Ideas Hindi
मुरल मछली पालन Murrel Fish Farming
Murrel Fish Farming Hindi मुरेल स्नेकहेड मछली प्रजाति से संबंधित है। इसे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी माना जाता है। मुरेल मछली का द्विपद नाम ‘चन्ना स्ट्राटा’ है। इस मछली की अधिकतम लंबाई एक मीटर मानी जाती है, लेकिन चूंकि यह मछली पकड़ने की किस्म है इसलिए यह लंबाई शायद ही उपलब्ध हो। इसका वजन करीब 2 किलो है।
इस मछली की पहचान इसके गहरे भूरे रंग से होती है जिसके शरीर पर हल्की काली धारियां होती हैं। वे अपनी वायु-श्वास पद्धति के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके पास लंबे शरीर हैं जो पूर्व में बेलनाकार और बाद में संकुचित होते हैं। यह मछली आमतौर पर ताजे पानी के मैदानों में पाई जाती है, लेकिन बाढ़ वाले क्षेत्रों में पलायन करती है और शुष्क मौसम में वापस जल निकायों में लौट आती है,
जहां यह जीवित रहने के लिए कीचड़ में खुद को दफन कर देती है। केरल और बंगाल मुरेल मछली से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने के लिए जाने जाते हैं। यह मछली तेलंगाना में अस्थमा के रोगियों के लिए दवा के रूप में इस्तेमाल होने के लिए प्रसिद्ध मानी जाती है। इन मछलियों के आयरन और अमीनो एसिड से भरपूर होने की उम्मीद है।
खुबानी की खेती कैसे करे
यदि आपको यह Agriculture Business Ideas Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Apricot Farming Information Hindi
इंडिया बिहार जिला सुपौल गाँव बेलहा वाड 6