Last updated on March 24th, 2024 at 04:28 pm
एयरटेल मोबाइल टावर कैसे लगवाए Airtel Tower Kaise Lagwaye Apply Online 2024
Airtel Tower Registration 2024 :- भारती एयरटेल लिमिटेड, जिसे एयरटेल भी कहा जाता है, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय telecommunications सर्विसेज कंपनी है जो नई दिल्ली, दिल्ली एनसीटी में स्थित है यह दक्षिण एशिया और अफ्रीका में 18 देशों में बिज़नेस करती है और ये कंपनी GSM, 3G, 4G LTE, 4G + mobile services, fixed line broadband and voice services प्रोवाइड करती है यरटेल ने भी सभी भारतीय टेलीकॉम सर्किलों में अपनी VoLTE टेक्नॉलॉजी की शुरुआत की थी। यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और 439.84 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ दुनिया में चौथा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है |
और यह कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है क्योकि कंपनी अच्छा नेटवर्क प्रोवाइड करती है जिस से कस्टमर अच्छा इन्टरनेट चला सकते है और अच्छी कॉल कर सकते है और बहुत एरिया ऐसे है जंहा पर एयरटेल कम है और उन एरिया में भी कंपनी काम कर रही है और नये नये टावर लगा रही है तो यदि आपके एरिया के अन्दर एयरटेल का नेटवर्क नही तो आप एयरटेल कंपनी का टावर लगवा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |
ये भी देखे :- मोबाइल टावर कैसे लगवाये 2024
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022
Other Document
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024
How To Apply For Airtel Mobile Tower Installation :- भारत में Airtel मोबाइल टावर लगवाने के लिए तीन प्रसिद्ध कंपनी है, आप इन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है Airtel Mobile Tower Kaise Lagwaye
सबसे प्रसिद्ध टावर कंपनी Indus Towers है| इस कम्पनी के ऑफिस कई स्थानों पर है, इसका हेड ऑफिस गुडगाँव में है| दूसरी कम्पनी Bharti Infratel Limited है, यह कम्पनी सुनील भारती मित्तल की है | तीसरी कंपनी ATC Tower अथार्त American Tower Corporation है, यह भारत में प्रचिलत कंपनी है | mobile tower ke nuksan in hindi
Other Company
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Airtel मोबाइल टावर लगवाकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ये आपकी जगह पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आप 10 हजार से लेकर 50000 हजार तक का किराया ले सकते हैं अगर आपकी जगह किसी बड़े शहर में है तो फिर आप 1 लाख रूपये तक का किराया ले सकते हैं| How To Apply For Mobile Tower Installation 2024
Airtel मोबाइल टावर लगाने से वहां आसपास रहने वाले लोगो को cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है फिर भी experts का कहना है की यह संभव है क्यूंकि टावर से निकलने वाली frequency बहुत खतरनाक होती है | How To Apply For Airtel Mobile Tower Installation
Q . Airtel टावर लगवाने पर कितना पैसा मिलता है?
Ans. यदि आप Airtel टावर लगवाते है तो आपको साल के 72 हजार रुपये दिए जाते है और कुछ एडवांस के रूप दिया जाता है |
Q . Airtel tower लगवाने के लिए किस से कांटेक्ट करे |
Ans. Mobile Tower Kaise lagwane के लिए आपको एयरटेल से कांटेक्ट नहीं करना आपको टावर लगवाने वाली कम्पनियाँ से कांटेक्ट करना हैं – भारती इंफ्राटेल, इंडस टावर्स, एटीसी टावर, जिओ।
Q . Airtel tower लगवाने के लिए क्या करें?
Ans. Mobile Tower Kaise lagwane के लिए आपको एयरटेल से कांटेक्ट करना यदि आपकी लोकेशन पर टावर नहीं है तो Airtel tower लगवा सकते है |
Q . Mobile Tower लगाने के नियम क्या है?
Ans. Mobile Tower लगाने के लिए जरूरी है कि आपके घर से 100 मीटर की दूरी पर कोई हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए। मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 2500 स्क्वायर फीट की जमीन होना आवश्यक है। मोबाइल टावर लगवाने के लिए बिल्डिंग की छत पर कम से कम 500 स्क्वायर फीट की जगह होना बहुत जरूरी है।
Q . Mobile Tower की अनुमति कौन देता है?
Ans. मोबाइल टावर लगाने के लिए जगह के सभी पड़ोस से noc लेनी पड़ती है उसके बाद बहुत सारे डिपार्टमेंट से noc लेनी पड़ती है |
Q . टावर लगाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?
Ans. यदि आप टावर है तो आपके पास 40 * 40 की जगह होनी चाहिए
यदि आपको यह Airtel Tower Installation Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Airtel Tower Kaise Lagwaye
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…