Last updated on February 16th, 2024 at 09:40 am
Ambuja Cements डीलरशिप कैसे ले Ambuja Cements Agency Dealership Kaise Le Hindi
Ambuja Cements Limited इंडिया की कुछ बड़ी सीमेंट कंपनी में से है यह कंपनी सीमेंट और सीमेंट से रिलेटेड बहुत से प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी सालाना 18.5 मिलियन टन का सीमेंट का प्रोडक्शन करती है यह cement प्रोडक्शन के साथ Ready-Mix (RMX) प्लांट भी चलाती है इस कम्पनी के साथ आज इंडिया के अन्दर 5000 से अधिक वर्कर काम कर रहे है इंडिया के अन्दर इस कंपनी के पास 5 Integrated Units, 8 Grinding Units, और 4 Bulk Terminals है Ambuja Cements Dealership Hindi
Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi
आज कंपनी के पास 26000 से अधिक डीलर और रिटेल आउटलेट है कंपनी इंडिया के साथ साथ पड़ोसी देशो के अन्दर भी बिज़नेस करती है और अब कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही और अपने प्रोडक्ट को देश में सभी जगह पहुँचाने के लिए अपने नये नये डीलर बना रही है तो कोई भी person यदि Ambuja Cements डीलरशिप लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और थोड़े से पैसो में एक अच्छा सा बिज़नेस चलाया जा सकता है |Ambuja Cements Dealership Hindi
Ambuja cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Ambuja भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है कोई भी कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नेस कर सकता है |
Investment For Ambuja cement Hindi इसके अन्दर Investment जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी Investment के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है
तो ये दो चीज है जो एजेंसी की Investment सेलेक्ट करती है इसके बाद एक ऑफिस बनाना पड़ता है उसके बाद एक गोदाम और एक या दो vehicle खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
Cost and Investment
Working Capital
Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले
Land Requirement For Ambuja Cement Agency इसके अन्दर जमीन एजेंसी के ऊपर निर्भर करती है जितनी बड़ी एजेंसी उतनी ज्यादा जमीन और जितनी छोटी एजेंसी उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि एजेंसी के साथ आप इसके साथ सेट्रिंग स्टोर या कंस्ट्रक्शन Raw Material business करते है तो और भी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर जमीन एक ऑफिस और गोदाम के लिए चाहिए और कुछ vehicle पार्किंग के लिए चाहिए |
Total Space = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
Document Requirement of Ambuja Cement Dealership Hindi :- यदि कोई व्यक्ति Ambuja Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे
How To Apply For Ambuja Cement Agency Online यदि Ambuja सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है निचे आपको स्टेप To स्टेप बताए गया है कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
2. Home पेज पर contact का फॉर्म मिलेगा |
3. Contact के ऊपर क्लिक करने के बाद एक न्य पेज ओपन होगा |
4. नये पेज पर एक आप्शन मिलेगा Click here to become a distributor उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
5 . फॉर्म के अन्दर पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरे और सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करदे |
6. अब आपकी सभी जानकारी कंपनी के पास चली गयी है यदि आपकी लोकेशन के उपर कंपनी को एजेंसी ओपन करनी है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Profit Margin In Ambuja Cement Agency यदि Ambuja cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
Ambuja cement head office यदि आप यदि आप Ambuja cement . से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 800 210 3311.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Ambuja House
Parimal Cross Roads
Ellis Bridge
Ahmedabad – 380006
+91-79-26400785 / +91-79-26400752 / +91-79-26564951
Ambuja Cements Limited
228 Udyog Vihar Phase I
Gurgaon – 122016
+91-124-4531100
Indicon Viva
6th floor, 53A
Leela Roy Sarani
Kolkata – 700019
+91-33-44033900.
JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले
यदि आपको यह Best Cement Stocks To Buy 2024-23 In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Best Cement Stocks India
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
नमस्ते सर मे राजस्थान के डिस्ट्रिक्ट डुंगरापुर तहसील सागवाड़ा गांव सरोदा पिन कोड 314032 का रहने वाला हु मेने मेरे गाँव में नया बिज़नेस शुरू किया है हमारे एरिया में कोई अंबुजा सीमेंट का डीलर नहीं है यहां अंबुजा सीमेंट की रिक्वायरमेंट ज्यादा है मे आपकी कम्पनी की डीलरशिप लेना चाहता हूं 9602242523 आपका एरिया डिपो का कहा है और आपके डिपो कोई सेल्स मेनेजर हैं तो हमारे यहां विजीट करने के लिए बोलो