Last updated on November 12th, 2023 at 03:37 pm
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Arun Ice Cream Franchise Hindi
About Arun Ice Cream Franchise :- Arun Ice Cream संभवत: Hatsun Agro Products का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है। जब अन्य आइसक्रीम ब्रांडों ने विशेष रूप से शहरों में पार्लर खोले , तो अरुण ने उपनगरीय और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने का फैसला किया , जिससे आइसक्रीम लाखों लोगों के दिलों में चली गई।
ब्रांड लगातार नए फ्लेवर पेश करता है , जैसे Strawberry , Vanilla , Mango , Pista , Butterscotch , Kaju Kismis , Rose Magic , Milk Fantasy हर मौसम में यह सुनिश्चित किया जाता है कि ग्राहकों के पास हर बार Arun Ice Cream Parlour में जाने पर कुछ नया देखने के लिए है ।
बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी क्या है ?
Arun Ice Cream Franchise Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है| आज मार्किट में बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी है जो अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Arun Ice Cream भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Franchise देती है तो कोई भी Person यदि अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो यह बिलकुल सही बिज़नेस है | Arun ice cream official website
फ्लाई लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
Arun Ice Cream Franchise Requirement :- यदि कोई भी अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर कई सारे इक्विपमेंट है जिसके लिए जगह की आवश्यकता पड़ती है |
- Documentation required :- अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :- अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए Helper आप अपने काम के हिसाब से कम या ज्यादा रख सकते है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के अंदर आप पर निर्भर करता है की आप इसे छोटे स्तर से शुरू करते हैं या बड़े स्तर से |
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Arun Ice Cream Franchise :- यदि कोई भी Arun Ice Cream की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक Shop के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर शॉप बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | इसकी फ्रैंचाइज़ी के लिए आपके पास निम्न बजट का होना आवश्यक है |
- Arun Ice – Cream Scoop Shop Parlour :- 4 से 6 लाख
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Arun Ice Cream Franchise :- इसके अन्दर जमीन किस किस चीज के लिए चाहिए आपको उस का पता होना आवश्यक है , इनमें से एक है Office बनाने के लिए , दूसरा Godown/Kitchen बनाने के लिए , Parking के लिए और बेठने आदि के लिए भी आपके पास जगह का होना आवश्यक है | इसके साथ साथ ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी
- Arun Ice-Cream Scooping Parlour :- 100 SqFt – 300 SqFt
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी Document Hindi
Documents for Arun Ice Cream Franchise :- यदि अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin in Arun Ice Cream Franchise Hindi :- अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Products बनाती है तो सभी के ऊपर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है इसमें किन्ही Products पर 10 से 20% तो किसी पर 50% तक Profit Margin भी मिल जायेगा | इसके बारे में सटीक जानकारी आपको जब Dealership दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | nic Arun ice cream franchise cost
Arun Ice Cream Franchise Contact
- Email :- customerservice@hap.in , info@hap.in
- Contact :- Telephone Number: 044-24501622 , Fax Number: 044-24501422.
- Official Website :- Click Here
- Address :- Hatsun Agro Product Ltd. Domaine, Door No: 1/20A, Rajiv Gandhi Salai (OMR), Karapakkam, Chennai – 600 097
अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह अरुण आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |